
24/06/2025
|| सादर सूचना एवं आमंत्रण ||
🚩प्रभु श्री लोमश ऋषि जी के सानिध्य में आगामी दिनांक 28 जून 2025, शनिवार को श्री पदम ठाकुर, ग्राम कून द्वारा पावन जातर का आयोजन किया जा रहा है। समस्त हारियाने, कार कारिंदे, दरोगे, अठारह भागी (घेलिए), मुजारे, बाज़ीदार, एवं सभी श्रद्धालुगणों को इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित किया जाता है अतः दोपहर 1:00 बजे, मंदिर परिसर में पधारें और प्रभु की शोभायात्रा में सहभागी बनकर इस दिव्य आयोजन को सफल बनाएं।
🚩साथ ही, अगले दिन अर्थात् 29 जून 2025, रविवार को प्रभु जी माता भगवती बाड़ी दुर्गा मूल स्थान शेउल, के पावन दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे। अतः सभी श्रद्धालुजन निवेदनपूर्वक आमंत्रित हैं कि प्रभु श्री के संग माता भगवती, शेउल जी के दर्शन हेतु निकलने वाली शोभायात्रा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें।
जारीकर्ता — कारदार श्री लोमश ऋषि धाम बिनन।
🙏🏻 जय लोमश ऋषि जी 🙏🏻