जय लोमेश ऋषि बिनन

  • Home
  • India
  • Ani
  • जय लोमेश ऋषि बिनन

जय लोमेश ऋषि बिनन Its holy temple of Lomesh Rishi (Binani Mahadev) at Vill Binan P.O. Poeg Teh. Ani Distt. Kullu 172026
(1)

|| सादर सूचना एवं आमंत्रण ||🚩प्रभु श्री लोमश ऋषि जी के सानिध्य में आगामी दिनांक  28 जून 2025, शनिवार को श्री पदम ठाकुर, ...
24/06/2025

|| सादर सूचना एवं आमंत्रण ||

🚩प्रभु श्री लोमश ऋषि जी के सानिध्य में आगामी दिनांक 28 जून 2025, शनिवार को श्री पदम ठाकुर, ग्राम कून द्वारा पावन जातर का आयोजन किया जा रहा है। समस्त हारियाने, कार कारिंदे, दरोगे, अठारह भागी (घेलिए), मुजारे, बाज़ीदार, एवं सभी श्रद्धालुगणों को इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित किया जाता है अतः दोपहर 1:00 बजे, मंदिर परिसर में पधारें और प्रभु की शोभायात्रा में सहभागी बनकर इस दिव्य आयोजन को सफल बनाएं।

🚩साथ ही, अगले दिन अर्थात् 29 जून 2025, रविवार को प्रभु जी माता भगवती बाड़ी दुर्गा मूल स्थान शेउल, के पावन दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे। अतः सभी श्रद्धालुजन निवेदनपूर्वक आमंत्रित हैं कि प्रभु श्री के संग माता भगवती, शेउल जी के दर्शन हेतु निकलने वाली शोभायात्रा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें।

जारीकर्ता — कारदार श्री लोमश ऋषि धाम बिनन।

🙏🏻 जय लोमश ऋषि जी 🙏🏻

24/06/2025

Devta chamahun

16/06/2025

जय लोमेश ऋषि 🙏🏻🙏🏻🙏🏻तेरा ही साया ❤️❤️ video credit - L D Shukla Bnn Sweety Shukla fansजय लोमेश ऋषि बिननॐ देवता टकरासी नाग को समर्पित ॐलोमश युवक मंडल बिनणॐ ॐ जय श्री सृष्टि नारायण ॐ शान ए रघुपुर ॐ शान ए करशाला ॐजांजा गढ़ के कुल देवता ॐ जय नाग पनेऊई कुंगशी महादेव महाराज ॐॐ ॐ जय देवता अनंत शेषनाग समर्पित बिशलाधार ॐ ॐBehni mahadevJai Dev khudi jal mul khudigaad mandiSushil Thakur Ambaniदेवाधिदेव बैहनी महादेवJai Dev matloda seraj chohatIncredible Outer Saraj सराजLomash Warriors BinanShringa Rishi - "The king of Kaliyuga"देवता श्री शांँगडी़ महाराजश्रृंगा ऋषि महाराजJai Kui Kanda Nag Bingdi𝗝𝗔𝗜 𝗠𝗔𝗧𝗔 𝗗𝗘𝗢𝗥𝗜 𝗗𝗨𝗥𝗚𝗔जय टकरासी नाग@

15/06/2025

देवता बरनाग जी का सरनाहुली मेले पराशर मैं अद्भुत नृत्य ❤️

जय लोमेश ऋषि बिनन ॐ देवता टकरासी नाग को समर्पित ॐ लोमश युवक मंडल बिनण ॐ ॐ जय श्री सृष्टि नारायण ॐ शान ए रघुपुर ॐ शान ए करशाला ॐ जांजा गढ़ के कुल देवता ॐ जय नाग पनेऊई कुंगशी महादेव महाराज ॐ Sushil Thakur Ambani Abhishek Thakur ॐ ॐ जय देवता अनंत शेषनाग समर्पित बिशलाधार ॐ ॐ

जय लोमेश ऋषि 🙏🏻🙏🏻आज दिनांक 15/06/2025 को विनोद कुमार चावेरी (तेबन ) ने वीर देवता की ढोल को फिर से संभाला । 🙏🏻🙏🏻आप को इसक...
15/06/2025

जय लोमेश ऋषि 🙏🏻🙏🏻आज दिनांक 15/06/2025 को विनोद कुमार चावेरी (तेबन ) ने वीर देवता की ढोल को फिर से संभाला ।
🙏🏻🙏🏻आप को इसके इतिहास के बारे मै बताते है—
लगभग 100 या इस से पहले वीर देवता जी के गूर श्री भजनु राम जी हुआ करते थे । वो ओढ़ीधार मै रहते थे ।उन्होंने श्री श्यामू दास जी को चावेरी से धर्म पुत्र लाया ।और यहा पर देवता जी की सेवा करने लगे और वीर देवता जी की ढोल को सँभाला । फिर भजनु राम जी के निधन के वाद वो वापस चावेरी तेबन चले गए । और समय बीतता गया और वीर देवता जी की ढोल मंदिर मैं ही रेहती थी ।वो लोग श्यामू दास के परिवार बाले इसको भूल गए या यूँ कहे इतनी दूर से आना जाना और कई परकार से असमर्थता दिखी । और बंश आगे बढ़ता गया । लेकिन कहावत है कि नोई ने लानी परानी ने छादनी । देवता जी को व्ही चाहिए होता है जो उसको प्यारा हो चाहे 500 साल क्यों ना हो जाए । यही बात यहा दिखी । इनको देवते का दोष लगा की तुम मुझे कैसे भूल गए 🙏🏻फिर बहुत जाँच पड़ताल के बात ये बात साबित हुई की प्रभु को ये उनकी सेवा मैं वापस चाहिये । और आज इनको करदार श्री मीना राम ठाकुर द्वारा शाड्डी देकर सम्मानित किया और इनको ड्यूटी संभाली । अब ये देवता जी के साथ वीर देवता जी के ढोल को उठाएँगे और पूर्ण सेवा करेंगे 🙏🏻हम प्रभु से विनम्र निवेदन करते हैं की प्रभु इनको दिन दुगनी रात चोगनी उनती दे और इनका और परिवार का भविष्य उज्वल करे और सभी परकार के कष्टों से मुक्त करे और धन धान्य से परिपूर्ण करे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻जय लोमेश ऋषि जय पाँच वीर ।।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

07/06/2025

जय माँ देउरी दुर्गा ।।माता आज मेहमानी के लिए काठला जा रही है ।अपने महल से बाहर निकलते ही माता का उग्ग्र रूप 🙏🏻🙏🏻🙏🏻जय माँ तेरी सदा जय 🙏🏻🙏🏻 fans ॐ देवता टकरासी नाग को समर्पित ॐजय लोमेश ऋषि बिननजय टकरासी नागलोमश युवक मंडल बिनणॐ ॐ जय श्री सृष्टि नारायण ॐ शान ए रघुपुर ॐ शान ए करशाला ॐजांजा गढ़ के कुल देवता ॐ जय नाग पनेऊई कुंगशी महादेव महाराज ॐBehni mahadevJai Dev khudi jal mul khudigaad mandiदेवाधिदेव बैहनी महादेवJai Dev matloda seraj chohatIncredible Outer Saraj सराजLomash Warriors BinanShringa Rishi - "The king of Kaliyuga"देवता श्री शांँगडी़ महाराजश्रृंगा ऋषि महाराज श्रृंगा ऋषि संकीर्ण Jai Kui Kanda Nag Bingdi टीम लक्ष्मीनारायण बैरवा सिकराय Sushil Thakur Ambani 𝗝𝗔𝗜 𝗠𝗔𝗧𝗔 𝗗𝗘𝗢𝗥𝗜 𝗗𝗨𝗥𝗚𝗔 #देवता #हरियान

05/06/2025

#देवता व्यास ऋषि कुईरी महादेव जी जिला शिमला फागू के (गलू) में हजारों लोगों के साथ देवता जी का हुआ आगमन #फागू_गलू #कुंईरी_महादेव

04/06/2025

Address

Ani

Telephone

+919857348883

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जय लोमेश ऋषि बिनन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जय लोमेश ऋषि बिनन:

Share