Janchetna india tour

Janchetna india tour malkeet singh chahal International bike rider

18/07/2025
"धन्यवाद दर्शकों"इस फोटो को रिकॉर्ड तोड़ 55000 हजार दर्शकों ने देखा है जिससे प्वाइंट 36 डॉलर व 9 नए फ्लॉवर अर्जित हुए है ...
18/07/2025

"धन्यवाद दर्शकों"

इस फोटो को रिकॉर्ड तोड़ 55000 हजार दर्शकों ने देखा है जिससे प्वाइंट 36 डॉलर व 9 नए फ्लॉवर अर्जित हुए है दर्शकों को मेरी ड्रेस पसंद है या मेरा टूर

प्राकृतिक  #ख़ुम्बी उत्पादन क्षेत्र  #खाजूवाला  #राजस्थान
18/07/2025

प्राकृतिक #ख़ुम्बी उत्पादन क्षेत्र #खाजूवाला #राजस्थान

"भाईचारा"दो दिन खातिरदारी करने के बाद महेश जी एक दिन और रुकों कहते हुए रवानगी देते हुए गौरतलब है महेश जी इंडिया टूर के द...
18/07/2025

"भाईचारा"

दो दिन खातिरदारी करने के बाद महेश जी एक दिन और रुकों कहते हुए रवानगी देते हुए गौरतलब है महेश जी इंडिया टूर के दौरान नागालैंड में मिले थे जनचेतना मिशन से इतने प्रभावित हुए जो आज तक जनचेतना से लगातार जुड़े हुए है हमारा भाईचारा भी क़ायम है यही जनचेतना का उदेश्य है

17/07/2025

Dimapur Nagaland Se Paitrik Gaav Khajuwala Lauten Mahesh Saraswat | Jan Chetna india tour

🏡 अपनी मिट्टी की खुशबू कभी दूर नहीं जाती!

जन चेतना की इस खास पेशकश में हम मिले डीमापुर, नागालैंड से लौटे महेश सारस्वत से, जो वर्षों बाद अपने पैतृक गांव खाजूवाला (राजस्थान) आए। इस वीडियो में उन्होंने अपनी भावनाएं, अनुभव और गांव से जुड़ी यादों को हमारे साथ साझा किया।

🔹 कैसे नागालैंड में रहते हुए भी गांव से जुड़ाव बना रहा
🔹 राजस्थान की संस्कृति और गांव के लोगों के लिए उनके विचार
🔹 जन चेतना के माध्यम से उन्होंने सभी युवाओं को गांव से जुड़ने का दिया संदेश

🎤 यह वीडियो एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो शहरों में रहते हुए अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं।

16/07/2025

Dandvat Pranam Karte Hue Bhakton Ki Shraddha | Jan Chetna Video

🙏 अपार श्रद्धा का प्रतीक — दंडवत प्रणाम करते हुए जाते श्रद्धालु 🚩

इस वीडियो में देखिए किस प्रकार श्रद्धालु धरती पर दंडवत प्रणाम करते हुए अपने आराध्य देव तक पहुंचने की अटूट श्रद्धा और आस्था को दर्शा रहे हैं।

🔸 यह मार्ग कठिन जरूर है परंतु श्रद्धा इसे आसान बना देती है।
🔸 हर एक प्रणाम में है भक्ति, विश्वास और समर्पण।
🔸 जन चेतना इस भक्ति की मिसाल को नमन करता है।

"जहां शरीर झुकता है, वहां आत्मा ऊंची होती है।"
यह वीडियो आपके मन में भक्ति की लौ और श्रद्धा का दीप जलाएगी।

सुहावने मौसम का आनंद लेने अनूपगढ़ से खाजूवाला तक का छोटा सा टूर
16/07/2025

सुहावने मौसम का आनंद लेने अनूपगढ़ से खाजूवाला तक का छोटा सा टूर

15/07/2025

मूल ओबीसी जातियाँ कौन कौनसी है?

CHC में OPD लाईन से पाए छुटकारा आभा एप करें डाऊनलोड  क्यू आर कोड स्केन कर पाए OPD टोकन यह एप आपका हेल्थ रिकॉर्ड भी रखेगा
13/07/2025

CHC में OPD लाईन से पाए छुटकारा आभा एप करें डाऊनलोड क्यू आर कोड स्केन कर पाए OPD टोकन यह एप आपका हेल्थ रिकॉर्ड भी रखेगा

12/07/2025

Baba Ramdev Bhadwa Mela – Bhakton ki Shradha aur Bhandare ki Taiyari | Jan Chetna Video

🚩 बाबा रामदेव भादवा मेले की जोरदार तैयारियाँ 🙏

राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव जी के पावन भादवा मेले के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

🔸 भक्त कर रहे विशाल भंडारे की तैयारियाँ
🔸 दान-दक्षिणा एकत्रित कर रहे हैं
🔸 जन सहयोग से बन रही एकता और सेवा की मिसाल
🔸 हर उम्र का व्यक्ति लगा है सेवा में — भोजन, पानी, ठहराव की व्यवस्था में

👉 यह वीडियो जनचेतना द्वारा श्रद्धालुओं की भक्ति, मेहनत और सहयोग की भावना को समर्पित है।

"सेवा, श्रद्धा और समर्पण ही सच्ची भक्ति है।"
जन चेतना बाबा रामदेव जी को शत-शत नमन करता है। 🚩

11/07/2025

अनूपगढ़ के युवाओं का कमाल | नेशनल लेवल पर चमका अनूपगढ़ का नाम | इलेक्ट्रॉनिक जूता बनाया

🔋 "इनNOVATION से राष्ट्र निर्माण" – अनूपगढ़ के होनहार युवाओं की बड़ी उपलब्धि 🇮🇳

अनूपगढ़ के मेधावी युवाओं ने नेशनल लेवल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। युवाओं की इस टीम ने एक इलेक्ट्रॉनिक जूता तैयार किया है जो—

✔️ पहनने वाले को आने वाले खतरे से कराएगा सतर्क
✔️ मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग में आएगा काम
✔️ पहाड़ी व जंगली इलाकों में सेना के जवानों के लिए साबित होगा वरदान

🚩 केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी, जल्द ही सेना को होंगे ये जूते सप्लाई।

यह अभिनव आविष्कार विज्ञान, तकनीक और देशभक्ति का शानदार मेल है।
जनचेतना इस अद्वितीय योगदान के लिए युवाओं को सलाम करता है।

Address

Anupgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janchetna india tour posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janchetna india tour:

Share