ARRAH JILA

ARRAH JILA आरा जिला सच के साथ

200 रन बनाने वाले बल्लेबाज
10/11/2023

200 रन बनाने वाले बल्लेबाज

World Cup 2023, Points Table: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और...
06/11/2023

World Cup 2023, Points Table: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों के दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच को कांटे का मुकाबला माना जा रहा था, क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा था. लेकिन रविवार को कोलकाता में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है.

04/11/2023
04/11/2023

    गरीबी  इंसान को बेबस बना देती है एक रिक्शा वाला बोला भैया कहा जाएंगे, मैंने बोला कि कितना लोगे,रिक्शा वाला बोला 40 र...
02/06/2023



गरीबी इंसान को बेबस बना देती है
एक रिक्शा वाला बोला भैया कहा जाएंगे,
मैंने बोला कि कितना लोगे,रिक्शा वाला बोला 40 रुपया, मैंने कहा ठीक है, तभी वहां पर ई रिक्शा वाला आया बोला भैया हम 20 रुपया में पहुचा देंगे,
तभी रिक्शा वाला बोला भैया आप हमको ही 20 रुपया दे दीजियेगा हम पहुचा दे रहे है सुबह से कोई ग्राहक नहीं मिल रहा है, मेरे कलेजा हिल गया, रिक्शा पर मैं बैठ गया और चल दिया, दोपहर की गर्मी में 2km रिक्शा चलाने के बाद हमको मंजिल मिल गई ,उस रिक्शा वाला का मेहनत देखकर लगा कि उसका मजदूरी 20 रुपया बहुत कम ,मैंने 40 दिया, तब लगा कि गरीबी इंसान को कितना बेबस बना देती है ,
सभी लोगों से निवेदन है कभी कभी आप रिक्शा का भी सवारी कर लीजिए, आपका थोड़ा सा सहयोग एक परिवार का सहारा बन सकता है
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷☺☺☺☺☺☺

    इंडोनेशिया का यह  #शिव_मंदिर अद्भुत है।कहते हैं, यह सभी नाग श्रापित है, इसी कारण सिद्ध शिव स्थान के सामने प्रतिमा बन...
02/06/2023



इंडोनेशिया का यह #शिव_मंदिर अद्भुत है।
कहते हैं, यह सभी नाग श्रापित है, इसी कारण सिद्ध शिव स्थान के सामने प्रतिमा बने पड़े हैं ऐसे नाग कम्बोडिया, वियतनाम में भी हैं। इस पृथवी पर कितने रहस्य हैं, संभवतः हम अपने जीवन में जान भी नही पाते।
हरि अनंत , हरि कथा अनन्ता।

🚩 हर हर महादेव 🚩

आईआईटीयन राहुल के यहां से आरा में रहकर आधा दर्जन से अधिक  स्टूडेंट्स जेईई निकालेमेरिटोरियम एकेडमी के बच्चों ने जेईई मेंस...
05/05/2023

आईआईटीयन राहुल के यहां से आरा में रहकर आधा दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स जेईई निकाले

मेरिटोरियम एकेडमी के बच्चों ने जेईई मेंस में धूम मचाया ।

आरा । पकड़ी स्थित मेरिटोरियम एकेडमी आरा के बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा में99 परसेंटाइल मार्क्स लाकर यहां साबित कर दिया की यदि सही शिक्षा मिले तो हमें अब कोटा जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आरा में ही पढ़कर हम किसी मुकाम तक पहुंचे सकते हैं। एकेडमी के डायरेक्टर राहुल उपाध्याय आईआईटी मुंबई गोल्ड मेडलिस्ट एम टेक के सही शैक्षणिक मार्गदर्शन से एकेडमी के 9 विद्यार्थियों ने जेईई , मेंस 2023 में 99परसेंटाइल मार्क्स लाकर एकेडमी तथा जिले का नाम रौशन किया।99परसेंटाइल मार्क्स लाने वाले विद्यार्थी में देवांश कुमार सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अकाश कुमार, आयुष कुमार गुप्ता, अमृत राज, अंकित कुमार, सत्यम कुमार , ज्योति कुमारी , गौरव सिंह हैं।

राहुल उपाध्याय प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र हैं। बंबई। उन्होंने जेईई (मेन्स एंड एडवांस) और एनईईटी के लिए सभी वित्तीय पृष्ठभूमि के छात्रों को गुणवत्ता प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने की दृष्टि से मेरिटोरियम अकादमी की स्थापना की।

अपने स्नातक स्तर के दौरान उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 9.46 का उच्चतम सीजीपीए हासिल किया और उसी के लिए स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया, जिसके बाद उन्होंने 99.75 के प्रतिशत के साथ गेट और अन्य पीएसयू परीक्षा उत्तीर्ण की। इस यात्रा के दौरान उन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनियों और पीएसयू जैसे लार्सन एंड टुब्रो, बीपीसीएल, ओएनजीसी, आईओसीएल, एचएएल, एचपीसीएल, एनटीपीसी द्वारा कई नौकरियों की पेशकश की गई। उनकी उपलब्धि की कहानी यहीं समाप्त नहीं होती है क्योंकि उन्होंने बीएआरसी परीक्षा भी उत्तीर्ण की है जिसे हमारे देश में इंजीनियरिंग स्तर पर सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इन सभी प्रस्तावों के बावजूद उच्च अध्ययन के लिए जाने की उनकी खोज उन्हें उनके सबसे पसंदीदा अनुशासन "एयरोस्पेस प्रोपल्शन" में एम-टेक करने के लिए IITB ले गई। IITB में शिक्षाविदों के अलावा उन्होंने अपने शोध कौशल का भी विकास किया, जिसमें प्रो. कृष्णेंदु सिन्हा के मार्गदर्शन में उन्होंने इसरो द्वारा वित्तपोषित परियोजना "अंडर-विस्तारित रॉकेट नोजल जेट्स के ट्विन जेट इंटरेक्शन" को सफलतापूर्वक पूरा किया और उसी के लिए अपने एम-टेक शोध प्रबंध का सफलतापूर्वक बचाव किया। उन्होंने प्रोफेसर कृष्णेंदु सिन्हा के अधीन एक शिक्षण सहायक के रूप में भी काम किया, जिसमें उन्होंने उनकी पुस्तक "थर्मोडायनामिक्स ऑफ एयरोस्पेस व्हीकल्स" में उनकी मदद की। उन्होंने न केवल थर्मोडायनामिक्स पुस्तक का एक अध्याय लिखा, बल्कि विभिन्न समस्याओं को उत्पन्न और हल किया और इसे पढ़ा।

यह इस बिंदु पर था कि उन्होंने अपने पेशेवर करियर के रूप में शोध और शिक्षण को लेने का फैसला किया और आगे पीएचडी करना चाहते थे। एम-टेक पूरा करने के बाद जब वे अपने गृह नगर लौटे तो उन्होंने जेईई और एनईईटी की तैयारी कर रहे छात्रों के संघर्ष को देखा। अच्छे शिक्षकों द्वारा उचित मार्गदर्शन और बुनियादी सुविधाओं की कमी मुख्य कारण थे जिसके कारण छात्रों का बड़े शहरों में पलायन हुआ जहां उन्हें अपनी तैयारी के लिए बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ा। इसने हमारे निदेशक को छात्रों के लिए बहुत ही किफायती शुल्क (2 साल के लिए) पर जेईई और एनईईटी की तैयारी के लिए एक गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण/कोचिंग केंद्र खोलने के लिए प्रेरित किया ताकि प्रत्येक इच्छुक छात्र लाभान्वित हो सके। वह छात्रवृत्ति परीक्षा के आधार पर मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है।

28/04/2023

28/04/2023

01/04/2023

मैच से ज्यादा भोजपुरी मे IPL के कमेंट्रि सुने मे मजा अवता भईया गर्दा उड़ल बा अबकी IPL मे रवि भईया के तरफ से

23/03/2023

मनीस कस्यप के वकिल ने क्या कहा बिहार की जनता को सुनना चाहिए अभी कितने दिन रहेंगे जेल मे क्या जांच चल रहा है
इन्डि टाईम्स की तरफ से

बिहार खगड़िया कि बेटी  आयुषी नंदन, साइंस टॉपर पूरे बिहार में टॉप किया है । आपको उज्जवल भविष्य कि हार्दिक मंगल कामनाएं आय...
21/03/2023

बिहार खगड़िया कि बेटी आयुषी नंदन,
साइंस टॉपर पूरे बिहार में टॉप किया है ।
आपको उज्जवल भविष्य कि
हार्दिक मंगल कामनाएं आयुषी ।

Address

Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARRAH JILA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share