27/03/2025
समाजिक कार्यकर्ता जानता हॉंट के सम्पादन नीतीश पासवान जी को भाजपा सर्मथित गुंडों ने नीतीश पासवान जी के घरों में घुसकर जानलेवा हमला किया हैं! यही नीतीश सरकार का सुशासन का सरकार हैं! डबल इंजन के सरकार में दलितों, पिछड़ों पर लगतार हमला सम्प्रदायिक सामंतीअपराधियों के किया जा रहा हैं! कहीं बच्चीयों को बलात्कार करके गेहूँ में फेक दिया जा रहा हैं कहीं बच्चीयों को रंग खेलने पर गाड़ी से कुचल कर जान से मार दिया जाता हैं तो पिछड़े बच्चीयों को बंद कमरा लाशें मृत्य पाये जाते हैं, यादवों को गोलीयो से भूंज दिया जाता हैं बिहार की बिल्कुल यूपी के योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर चल रहा हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मौन बने हुये हैं!