
21/02/2025
क्रिकेटर सुरेश रैना और मनी मेराज का शानदार मुलाक़ात! दरअसल चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट मैच में मनी मिराज कमेंट्री करने गए हुए हैं.. और कमेंट्री के दौरान मनी मिराज और सुरेश रैना का अचानक मुलाकात हुआ! और क्रिकेटर सुरेश रैना मनी मेराज के वीडियो और उनको लेकर खूब तारीफ भी किए...और दोनों साथ मिल के खूब मस्ती भी किए!