Adv Bijeta B Vardhan

Adv Bijeta B Vardhan Justice for all

03/09/2025
शिक्षकों को टेट ( टीचर एबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य : सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस...
02/09/2025

शिक्षकों को टेट ( टीचर एबिलिटी टेस्ट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जार्ज मसीह कि बेंच ने अपने महत्वपूर्ण फैसले मे कहा शिक्षकों को टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है जिन शिक्षकों कि सेवा पंच साल से ज्यादा बचे है उन्हे टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है अगर नही करते तो उन्हे इस्तीफा देना होगा या फिर कंपल्सरी रिटायरमेंट लेना होगा।
हलांकि बेंच ने वैसे शिक्षकों को राहत दी है जिनकी सेवा पांच वर्षो से कम बची है।

27/08/2025

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के पद के लिए 14 वकीलों के नामों की सिफारिश की थी. जिनमें एक नाम राज दामोदर वाकोडे का भी शामिल है. श्री वाकोडे, भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बी.आर. गवई के भांजे बताए जा रहे हैं. जो उनकी चचेरी बहन के बेटे हैं. हालांकि, CJI ने उनसे जुड़े नामों पर चर्चा करने से खुद को अलग कर लिया है.

पुलिस वालो को थाने मे बैठे-बैठे गवाही देने की छुट कितना सही है ....?????
27/08/2025

पुलिस वालो को थाने मे बैठे-बैठे गवाही देने की छुट कितना सही है ....?????

फिल्मों में भी इतना ड्रामा नहीं! रातभर गेट पर खड़ी रही EOU, घर में लाखों के नोट जलाते रहे पति-पत्नीइंजीनियर विनोद राय और...
24/08/2025

फिल्मों में भी इतना ड्रामा नहीं!
रातभर गेट पर खड़ी रही EOU, घर में लाखों के नोट जलाते रहे पति-पत्नी
इंजीनियर विनोद राय और उनकी पत्नी बबली राय ने मिलकर रात भर नोटों को ठिकाने लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब सारे नोट जला नहीं सके तो 40 लाख रुपये के आसपास नोट को पानी की टंकी में डाल दिए.
पटना में सरकारी इंजीनियर के घर EOU की रेड में करोड़ों की कमाई का राज खुला.
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर विनोद राय के घर आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की.छापेमारी में करीब 40 लाख रुपये नकद, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कई बैंक लॉकरों से जेवरात बरामद हुए.जांच के दौरान विनोद राय की पत्नी ने अधिकारियों को घर में घुसने से रोका, अधिकारी रातभर गेट पर डटे रहे.
EOU Raid Patna:
अजय देवगन की 'रेड' फिल्म तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में काली कमाई से करोड़ों अर्जित कर चुके सांसद और मंत्री के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म के दो पार्ट रिलीज हुई है, दोनों ही हिट. लेकिन इस फिल्म में जितना ड्रामा दिखाया गया है कि उससे से कहीं अधिक ड्रामेवाली एक कहानी बिहार से सामने आई है. मामला है बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के एक भ्रष्ट सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (अधीक्षण अभियंता) का. घूसखोरी से करोड़ों की काली कमाई कर चुके इस इंजीनियर का नाम है विनोद कुमार राय. इनके घर से लगभग चालीस लाख रुपये कैश, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कई बैंक लॉकरों से जेवरात बरामद हुए हैं.

कहानी का सबसे मजेदार पार्ट, इंजीनियर के बचने की कोशिश
लेकिन कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. कहानी का सबसे मजेदार पार्ट है- अफसर के खुद के बचाने की कोशिश. दरअसल पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर जब इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने छापेमारी करने पहुंची, तब रात हो चली थी. इंजीनियर की पत्नी ने खुद को घर में अकेली बता जांच अधिकारी को घर में घुसने नहीं दिया.

गैर मर्दों से पत्नी की अश्लील चैटिंग कोई पति नहीं कर सकता बर्दाश्त- MP हाई कोर्टमहिला की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टि...
24/08/2025

गैर मर्दों से पत्नी की अश्लील चैटिंग कोई पति नहीं कर सकता बर्दाश्त- MP हाई कोर्ट

महिला की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस सिंह की पीठ ने गौर किया कि पत्नी अपने पुरुष मित्रों के साथ अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बातचीत कर रही थी।
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने हाल ही में एक महिला की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने तलाक की याचिका को मंजूरी देने वाले फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। फैमिली कोर्ट ने पति के खिलाफ क्रूरता के आधार पर तलाक की अर्जी को मंजूरी दी थी। महिला की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस सिंह की पीठ ने गौर किया कि पत्नी अपने पुरुष मित्रों के साथ अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बातचीत कर रही थी।

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश
24/08/2025

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश

Address

Ara
802301

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adv Bijeta B Vardhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share