24/08/2025
फिल्मों में भी इतना ड्रामा नहीं!
रातभर गेट पर खड़ी रही EOU, घर में लाखों के नोट जलाते रहे पति-पत्नी
इंजीनियर विनोद राय और उनकी पत्नी बबली राय ने मिलकर रात भर नोटों को ठिकाने लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब सारे नोट जला नहीं सके तो 40 लाख रुपये के आसपास नोट को पानी की टंकी में डाल दिए.
पटना में सरकारी इंजीनियर के घर EOU की रेड में करोड़ों की कमाई का राज खुला.
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर विनोद राय के घर आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की.छापेमारी में करीब 40 लाख रुपये नकद, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कई बैंक लॉकरों से जेवरात बरामद हुए.जांच के दौरान विनोद राय की पत्नी ने अधिकारियों को घर में घुसने से रोका, अधिकारी रातभर गेट पर डटे रहे.
EOU Raid Patna:
अजय देवगन की 'रेड' फिल्म तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में काली कमाई से करोड़ों अर्जित कर चुके सांसद और मंत्री के यहां हुई आयकर विभाग की छापेमारी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म के दो पार्ट रिलीज हुई है, दोनों ही हिट. लेकिन इस फिल्म में जितना ड्रामा दिखाया गया है कि उससे से कहीं अधिक ड्रामेवाली एक कहानी बिहार से सामने आई है. मामला है बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के एक भ्रष्ट सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (अधीक्षण अभियंता) का. घूसखोरी से करोड़ों की काली कमाई कर चुके इस इंजीनियर का नाम है विनोद कुमार राय. इनके घर से लगभग चालीस लाख रुपये कैश, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कई बैंक लॉकरों से जेवरात बरामद हुए हैं.
कहानी का सबसे मजेदार पार्ट, इंजीनियर के बचने की कोशिश
लेकिन कहानी सिर्फ इतनी नहीं है. कहानी का सबसे मजेदार पार्ट है- अफसर के खुद के बचाने की कोशिश. दरअसल पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर जब इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने छापेमारी करने पहुंची, तब रात हो चली थी. इंजीनियर की पत्नी ने खुद को घर में अकेली बता जांच अधिकारी को घर में घुसने नहीं दिया.