19/10/2025
तेज प्रताप की रैली में ‘पुलिस’ लिखी बोलेरो, FIR दर्ज — भोजपुर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई शुरू की
आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एक अजीब मामला सामने आया है। जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की एक रैली में शामिल बोलेरो वाहन पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ लोगो और सायरन लाइट लगी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही भोजपुर पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दारोगा राजेश कुमार के बयान पर गड़हनी थाना में बोलेरो वाहन के मालिक प्रमोद कुमार यादव (निवासी – लसाढ़ी, थाना गड़हनी, जिला भोजपुर) और अज्ञात चालक के खिलाफ चुनाव संबंधी अपराध के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने वाहन जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बोलेरो वाहन पर ‘पुलिस’ का लोगो और चेतावनी लाइट लगी थी, जिससे वह सरकारी वाहन प्रतीत हो रहा था। बताया गया है कि इस वाहन का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान किया गया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। 18 अक्टूबर को वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि ‘पुलिस’ लिखी बोलेरो पर पार्टी का टोपी पहने एक समर्थक पीछे की ओर बैठा हुआ है। हालांकि, वीडियो का सटीक स्थान अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि निजी वाहन पर ‘पुलिस’ या किसी अन्य सरकारी विभाग का लोगो और सायरन लगाना एक गंभीर व संज्ञेय अपराध है। इससे जनता में भ्रम फैलता है और कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति या संगठन निजी वाहन पर सरकारी पहचान चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकता। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी राज ने बताया कि वायरल वीडियो की साइबर जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वीडियो कहां से और किसने अपलोड किया। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि चुनावी माहौल निष्पक्ष और पारदर्शी बना रहे।