The Arrah Story

The Arrah Story "Welcome to The Arrah Story – Celebrating the heritage, culture, and vibrant stories of Ara, Bhojpur. Stay connected for updates, insights, and more!"

Join us on a journey through the heart of this historic town, its traditions, and its people.

20/09/2025

आर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह

Ara News: आरा वाले ध्यान दें... 1.32 लाख DL-RC मोबाइल से अपडेट नहीं, अक्टूबर के बाद होंगे सस्पेंड भोजपुर जिले में करीब 1...
12/09/2025

Ara News: आरा वाले ध्यान दें... 1.32 लाख DL-RC मोबाइल से अपडेट नहीं, अक्टूबर के बाद होंगे सस्पेंड

भोजपुर जिले में करीब 1.32 लाख ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) धारक अब भी अपने दस्तावेजों को मोबाइल नंबर से अपडेट कराने में सुस्ती बरत रहे हैं। परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर 31 अक्टूबर तक मोबाइल नंबर से डीएल और आरसी अपडेट नहीं किया गया तो लाइसेंस और आरसी को निलंबित कर दिया जाएगा। पहले इसके लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर एक माह और कर दिया गया है।


परिवहन विभाग के मुताबिक, जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्या 2,33,931 है। इनमें से अब तक केवल 1,01,074 वाहन मालिकों ने ही अपने मोबाइल नंबर को डीएल और आरसी से लिंक कराया है, जबकि 1,32,857 दस्तावेज अब भी अपडेट नहीं हैं। इनमें से करीब 50 हजार ऐसे मामले हैं, जिनके मोबाइल नंबर 10 साल से भी ज्यादा पुराने हैं और आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं। विभाग का कहना है कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम अनिवार्य किया गया है।

इस आदेश के बाद वाहन मालिक अपने दस्तावेज अपडेट कराने के लिए साइबर कैफे और परिवहन कार्यालय का रुख करने लगे हैं। विभाग का मानना है कि अगर उपभोक्ता समय पर मोबाइल नंबर अपडेट कराते हैं तो इससे न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि परिवहन व्यवस्था भी और बेहतर होगी।

परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि उपभोक्ताओं को कई बार जागरूक किया गया, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिला। अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 अक्टूबर की डेडलाइन के बाद अपडेट नहीं कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

96 असामाजिक तत्वों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई, अब लगानी होगी थाने में हाजिरीबिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी बाक...
12/09/2025

96 असामाजिक तत्वों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई, अब लगानी होगी थाने में हाजिरी

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी बाकी हो, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए-3) के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।

भोजपुर एसपी राज के अनुसार अब तक 96 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए-3 का प्रस्ताव दंडाधिकारी को भेजा गया है। इनमें से 27 लोगों पर प्रस्ताव पारित हो चुका है। उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में जाकर नियमित रूप से हाजिरी लगानी होगी। वहीं, शेष मामलों में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद चिह्नित व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस मानती है कि चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है।

अक्सर चुनावी मौसम में असामाजिक तत्व सक्रिय होकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते हैं, इसलिए प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है।

जानकारी के अनुसार सीसीए सूची में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है जिनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर यह पाया गया कि वे बार-बार गड़बड़ी फैलाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गांव और शहर दोनों स्तरों पर सक्रियता बढ़ा दी है।

जिलेवासियों सहित सभी रेलवे कर्मचारियों को दिया बधाई और कहा कि यह कारवाँ लगतार बढ़ते रहेगी।आरा सांसद ने तीन ट्रेनों को हरी...
12/09/2025

जिलेवासियों सहित सभी रेलवे कर्मचारियों को दिया बधाई और कहा कि यह कारवाँ लगतार बढ़ते रहेगी।

आरा सांसद ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा किया रवाना

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से नवादा महादलित टोला और जवाहर टोला में समुदायिक भवन का किया शिलान्यास

आरा। आज भोजपुर निवासियों के लिए खुशियों का दिन रहा। आरा सांसद सुदामा प्रसाद के सतत प्रयास से तीन ट्रेनें अब आरा से खुलेंगी. आज सांसद ने गाड़ी सं. 13225/26 जयनगर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12359/60 कोलकाता पटना गरीव रथ एक्सप्रेस (नई गाड़ी सं. 13127/28) व 13245/46 & 13247/48 कैपिटल एक्सप्रेस को झंडा दिखा कर रवाना किया। ज्ञातव्य है कि इन ट्रेनों के आरा तक विस्तार के लिए पिछले एक वर्ष से लगातार लगे रहें । सांसद ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, लोकसभा में रेलवे कमिटी की बैठक में प्रयास किया।

सांसद सुदामा प्रसाद ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत आरा के जवाहर टोला में क्रांति पार्क के पास और नवादा थाना के पीछे महादलित टोले में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
इस मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि इन गाड़ियों के ठहराव से न केवल जिले वासियों बल्कि पूरे शाहाबाद के लोगों को सहूलियत होगी। इसके लिए हमने लगतार प्रयास किया। उन्होंने जिलेवासियों सहित सभी रेलवे कर्मचारियों को बधाई दिया और कहा कि यह कारवाँ लगतार बढ़ते रहेगी।

भोजपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से मामा भांजा की मौत, गांव में मचा कोहरामआरा। शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव में शु...
12/09/2025

भोजपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से मामा भांजा की मौत, गांव में मचा कोहराम

आरा। शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी में डूबने से मामा-भांजे की मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतकों में शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव निवासी लालबाबू बिंद का 12 वर्षीय पुत्र विजय कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के दूधघाट (पठकौली) गांव निवासी हरेंद्र बिंद का 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं. मृत सोनू कुमार के पिता हरेंद्र बिंद मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी हैं एवं कई वर्षों सेवा अपने ससुराल दूध घाट गांव में रह रहे हैं. मृत विजय कुमार एवं सोनू कुमार रिश्ते में मां-भांजा लगता हैं. दोनों सातवीं कक्षा में पढ़ते थे. इधर, मृत किशोर विजय कुमार के पिता लालबाबू बिंद ने बताया कि वह दोनों एक ही वर्ग में पढ़ते थे और एक साथ घूमते-फिरते थे. शुक्रवार की दोपहर उनका पुत्र विजय कुमार अपने भांजा सोनू कुमार के साथ खेत घूमने के लिए निकला था. उसी दौरान वह बाढ़ के पानी में नहाने लगा, तभी नहाने के दोनों डूबने लगे. जब वहां मौजूद ग्रामीण उन्हें डूबता देखे तो उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पानी से बाहर निकल गया. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों के शवों काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. बताया जाता है कि मृत विजय कुमार अपने तीन भाई व दो बहनों में बड़ा था. उसके परिवार में मां धनेश्वरी देवी, दो बहन संगीता, गीता व दो भाई अजय एवं रंजय हैं. जबकि मृत सोनू कुमार अपने चार भाई व दो बहनों में बड़ा था. उसके परिवार में मां रिंकू देवी, तीन भाई विपुल, अभिषेक, अंजन व दो बहन किरण एवं राधिका हैं. इस घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बिहार विधानसभा चुवाव को ले डीएम ने किया डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षणबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया ने ब...
10/09/2025

बिहार विधानसभा चुवाव को ले डीएम ने किया डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया ने बुधवार को तरारी और अगिआंव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी पीरो और रामदहिन मिश्र प्लस टू स्कूल गड़हनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों समेत संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। डीएम ने मतदान दलों के डिस्पैच व ईवीएम रिसीविंग से संबंधित सभी जरुरी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। डिस्पैच सेंटर पर मतदान कार्मिकों के डिस्पैच, वाहनों की पार्किंग, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था समेत सभी प्रबंध समय पर करने को कहा गया।

डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम व वीवीपैट के सुरक्षित रखरखाव के लिए अस्थायी स्ट्रांग रूम अविलंब तैयार करने के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल आरा को निर्देश दिया गया। वहीं नोडल पदाधिकारी वज्रगृह कोषांग-सह-वरीय कोषागार पदाधिकारी को अपने पर्यवेक्षण में स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। डिस्पैच सेंटर पर बिजली, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।

ट्रक चालकों से अवैध वसूली में दारोगा और दो होमगार्ड निलंबितभोजपुर में ट्रक चालकों से अवैध वसूली में पुलिस अधीक्षक की ओर ...
10/09/2025

ट्रक चालकों से अवैध वसूली में दारोगा और दो होमगार्ड निलंबित

भोजपुर में ट्रक चालकों से अवैध वसूली में पुलिस अधीक्षक की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गयी है। वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राज की ओर से कोईलवर के मनभावन चौक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति दारोगा और दो होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में दारोगा सुरेंद्र प्रसाद चौधरी के अलावा गृहरक्षक राजीव कुमार सिंह और मंदीप सिंह शामिल हैं।

तीनों पर पैसे लेकर ट्रकों को गलत दिशा में पास कराने का आरोप लगा है। एसपी राज ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। मामला सामने आने के बाद गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसडीपीओ से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गयी है। इसके बाद कठोर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि बुधवार की सुबह मनभावन चौक पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हो रहा था। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो किस दिन का है।

हालांकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मनभावन चौक स्थित कंट्रोल रूम में ट्रक वाले बारी-बारी से आते हैं और पुलिस वाले के हाथ में पैसे देकर आसानी से गलत दिशा में गाड़ी लेकर जा रहे हैं। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि कोईलवर के मनभावन मोड़ पर ट्रक वालों से पुलिस की ओर से अवैध वसूली की जा रही है। पैसे देने वाले ट्रक को आसानी से गलत दिशा में भेज दिया जा रहा है। पैसे नहीं देने वाले ट्रक चालकों को रोक दिया जाता है। उसके कारण आरा-छपरा और आरा-पटना फोरलेन सहित अन्य सड़क पर जाम की स्थिति में बनी रहती है। बता दें कि कोईलवर स्थित मनभावन चौक के पास ट्रक चालकों से अवैध वसूली में पूर्व में भी कई पुलिस कर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं।

10/09/2025

छात्रा से हॉस्टल में सामूहिक दुष्कर्म, सुबह पिटाई के वक्त सामने आई दरिंदगी

रोहतास के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल के हॉस्टल में 13 वर्षीया छात्रा के साथ दरिंदगी का बड़ा मामला सामने आया है। सात सितंबर की रात उसके साथ हॉस्टल के ही चार कर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर आठ की सुबह आरोपितों में से एक उसकी पिटाई कर रहा था, ताकि वह भय से किसी को कुछ नहीं बताए।

संयोग से उसी वक्त बाल कल्याण समिति की दो सदस्यीय टीम इंद्रपुरी थाना पुलिस के साथ उसी हॉस्टल से गत 27 अगस्त को भागी दूसरी नाबालिग के मामले की जांच को पहुंची। पिट रही छात्रा टीम के सदस्य ददन पांडेय व गायत्री कुमारी के पास दौड़ी आई और बिलखते हुए आपबीती सुना दी।

नाबालिग के साथ हुई हैवानियत को सुन समिति के सदस्यों के रोंगटे खड़े हो गए। उसी समय उसका रेस्क्यू किया गया। समिति की काउंसलर प्रीतम कुमारी के फर्दबयान पर इंद्रपुरी थाना में छात्रा द्वारा बताए गए चार हॉस्टल कर्मियों पर नामजद प्राथमिकी कराई गई।

पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए इंद्रपुरी थानाध्यक्ष सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी माधुरी शर्मा व समिति की सदस्य गायत्री कुमारी अनुमंडल अस्पताल डेहरी ले गईं तो मामला जानकर इनकर कर दिया गया। तब छात्रा को आठ सितंबर की रात 11 बजे सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिशु रोग विभाग के सभी बेड फुल, बच्चों में इस बीमारी का फैला प्रकोपमौसम में बदलाव, जलजमाव, मच्छर के प्रकोप से बच्चा मरीजो...
10/09/2025

शिशु रोग विभाग के सभी बेड फुल, बच्चों में इस बीमारी का फैला प्रकोप

मौसम में बदलाव, जलजमाव, मच्छर के प्रकोप से बच्चा मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी से लेकर नवजात गहन चिकित्सा इकाई और पीकू तक के सभी बेड मरीजों से भर चुके हैं।

इनमें एक्यूट एंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) के लक्षण वाले पांच से अधिक मरीज भर्ती हैं। विभाग में उपलब्ध सभी 14 वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुपात में वेंटिलेटर की कमी के कारण मरीजों को रेफर करने की नौबत आ रही है। चिकित्सक वेंटिलेटर खाली होने तक इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं।

ओपीडी में 160 से अधिक बच्चे पहुंचे। इमरजेंसी में भर्ती गंभीर मरीजों का इलाज कर रही चिकित्सक डॉ. स्तुति, डा. फातिमा निशात व अन्य ने बताया कि अधिकांश मरीजों में एइएस के लक्षण यानी वायरल हेपेटाइटिस, वायरल बुखार, कंपन, सिर दर्द, बेहोशी, उल्टी, मानसिक स्थिति में बदलाव, दौरे आना, निमोनिया आदि पाये जा रहे हैं।

लक्षणों के आधार पर एइएस के सरकारी गाइडलाइन अनुसार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डा. प्रो. बी पी जायसवाल ने बताया कि शिशु रोग विभाग की आठ बेड की इमरजेंसी, पांच बेड का पीकू, 24 बेड की नवजात गहन चिकित्सा इकाई मरीजों से भर चुकी है।

अन्य बच्चा मरीज भर्ती करने के लिए इन जगहों पर बेड उपलब्ध नहीं है। सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थित मदर एंड चाइल्ड होस्पिटल में खाली कुछ बेड पर मरीजों को रखा जा रहा है। विभाग में उपलब्ध सभी चौदह वेंटिलेटर पर गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

बनाही स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरूसांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवानादानापुर रेलमंडल के आर...
10/09/2025

बनाही स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन पर बुधवार से 15733/15734 एवं 15743/15744 फरक्का एक्सप्रेस का अधिकारिक तौर पर ठहराव शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह अप फरक्का एक्सप्रेस जैसे ही बनाही स्टेशन पर पहुंची, लोगों ने बड़े हीं जोश के साथ ट्रेन के ठहराव का स्वागत किया. लोगों ने इस मौके पर दो घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को बुके देकर व फुलमाला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलायी. इस मौके पर उपस्थित आरा सांसद सुदामा प्रसाद, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर रेलवे के वरीय अधिकारी फैयाज हुसैन, जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य लाल बहादुर महतो, भाजपा नेता ललन यादव, जुबेर खान के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. मालूम हो कि कारोना काल से पूर्व बनाही स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव था परंतु इसे कोरोना काल में ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था. ट्रेन के ठहराव को लेकर बनाही रेलयात्री कल्याण समिति और बिहार रेल यूजर्स एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय लोगों द्वारा कई बार धरना व प्रदर्शन करते हुए रेल के वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया था जिसके बाद रेलवे द्वारा बनाही स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव पुनः प्रारंभ किया गया है. इस ठहराव से शाहपुर के दियारा इलाके से लेकर शाहपुर, हेमतमपुर, तीयर समेत दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की यात्रा सुगम हो गयी है.

नौकरी की तलाश में ईरान गए आरा के युवक की हत्या, 11 महीने बाद वापस आया शव; ड्रग तस्करी से जुड़ा है केस भोजपुर जिले के पीर...
10/09/2025

नौकरी की तलाश में ईरान गए आरा के युवक की हत्या, 11 महीने बाद वापस आया शव; ड्रग तस्करी से जुड़ा है केस

भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड अंतर्गत सुखरौली गांव निवासी मूंगा लाल साह और उनके परिवार का अपने घर के चिराग के मृत शरीर की अंत्येष्टि की इच्छा 11 महीने बाद पूरी हुई। ईरान में मौत के बाद 23 वर्षीय गौरव कुमार का शव करीब 11 महीने बाद बुधवार को गांव पहुंचा तो पूरे परिवार समेत ग्रामीणों में मातम छा गया। बेटे की राह देख रही मां ताबूत में अपने लाल को देख बेसुध होकर फफक पड़ी। रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। बिलखते हुए बार-बार बोल रही थी कि विदेश कमाने जाने से मना किए थे। गौरव पिछले साल फरवरी में ईरान रोजी-रोटी की जुगाड़ में गया था, जहां कथित रूप से हत्या ईरान में कर दी गई थी।

बीते 11 महीनों से शव वहीं पड़ा था। स्वजन लगातार उसके शव को स्वदेश लाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। कई बार निराशा भी हाथ लगी थी, लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रयासों से आखिरकार शव को भारत लाया जा सका। शव दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट लाया गया, वहां से एंबुलेंस द्वारा गांव लाया गया। दिल्ली में मृतक के भाई सौरव ने शव को रिसीव किया। गौरव के बड़े भाई राजन कुमार ने बताया कि बहनोई गुप्तेश्वर दुबई में काम करते हैं।

उनकी पहचान एक व्यक्ति मिस्टर साहू से हुई, जिसने गौरव को ईरान में तेल कारखाने में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 15 फरवरी 2024 को गौरव पटना से मुंबई और फिर 22 फरवरी को 2024 को एयर अरबिया एयरलाइंस से शारजाह पहुंचा था, जहां मिस्टर साहू और सोनू नामक एजेंट ने उसे रिसीव किया था। इसके बाद उसे ईरान ले जाकर शिराज और चाबहार में अलग-अलग ठिकानों पर रखा गया था।गौरव नियमित रूप से परिवार से वीडियो कॉल पर बात करता था, लेकिन मई 2024 से बातचीत बंद हो गई थी।

बाद में उसकी बहन को फिरौती के लिए कॉल आने लगे थे। पहले दो करोड़ रुपए की मांग हुई थी, फिरौती घटाकर 15 लाख तक कर दी गई थी, लेकिन स्वजन इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ थे। राजन ने बताया कि ड्रग्स तस्करी मामले में भारतीय एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान गौरव का नाम सामने आया था। तस्करों ने उसे ड्रग्स के बदले गिरवी रख छोड़ा था।

इसके बाद लगातार धमकी भरे कॉल आते रहे। 14 अगस्त 2024 को परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई, लेकिन कोई फोटो या सबूत नहीं दिया गया था। परिवार की मांग पर डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया शुरू हुई। एक मार्च 2025 को पिता मूंगा लाल का डीएनएन सैंपल ईरान भेजा गया था, जो जुलाई 2025 में गौरव से मैच कर गया था। इसी आधार पर भारत सरकार ने शव स्वदेश लाने की प्रक्रिया पूरी की

10/09/2025

साफ पानी की बढ़ती डिमांड ने खोल दिया कमाई का बड़ा मौका, साफ पानी की बढ़ती डिमांड ने आरा में Teachers कंपनी के लिए कमाई का बड़ा मौका खोल दिया है। बीमारियों और मिलावट से बचने के लिए लोग अब शुद्ध पानी की ओर रुख कर रहे हैं, और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने यहां अपनी बिक्री की शुरुआत की है।

Address

Lifi Araah
Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Arrah Story posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share