10/09/2025
शिशु रोग विभाग के सभी बेड फुल, बच्चों में इस बीमारी का फैला प्रकोप
मौसम में बदलाव, जलजमाव, मच्छर के प्रकोप से बच्चा मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी से लेकर नवजात गहन चिकित्सा इकाई और पीकू तक के सभी बेड मरीजों से भर चुके हैं।
इनमें एक्यूट एंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) के लक्षण वाले पांच से अधिक मरीज भर्ती हैं। विभाग में उपलब्ध सभी 14 वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुपात में वेंटिलेटर की कमी के कारण मरीजों को रेफर करने की नौबत आ रही है। चिकित्सक वेंटिलेटर खाली होने तक इंतजार करने की सलाह दे रहे हैं।
ओपीडी में 160 से अधिक बच्चे पहुंचे। इमरजेंसी में भर्ती गंभीर मरीजों का इलाज कर रही चिकित्सक डॉ. स्तुति, डा. फातिमा निशात व अन्य ने बताया कि अधिकांश मरीजों में एइएस के लक्षण यानी वायरल हेपेटाइटिस, वायरल बुखार, कंपन, सिर दर्द, बेहोशी, उल्टी, मानसिक स्थिति में बदलाव, दौरे आना, निमोनिया आदि पाये जा रहे हैं।
लक्षणों के आधार पर एइएस के सरकारी गाइडलाइन अनुसार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डा. प्रो. बी पी जायसवाल ने बताया कि शिशु रोग विभाग की आठ बेड की इमरजेंसी, पांच बेड का पीकू, 24 बेड की नवजात गहन चिकित्सा इकाई मरीजों से भर चुकी है।
अन्य बच्चा मरीज भर्ती करने के लिए इन जगहों पर बेड उपलब्ध नहीं है। सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थित मदर एंड चाइल्ड होस्पिटल में खाली कुछ बेड पर मरीजों को रखा जा रहा है। विभाग में उपलब्ध सभी चौदह वेंटिलेटर पर गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।