The Arrah Story

The Arrah Story "Welcome to The Arrah Story – Celebrating the heritage, culture, and vibrant stories of Ara, Bhojpur. Stay connected for updates, insights, and more!"

Join us on a journey through the heart of this historic town, its traditions, and its people.

तेज प्रताप की रैली में ‘पुलिस’ लिखी बोलेरो, FIR दर्ज — भोजपुर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई शुरू कीआरा। बिहार विधानसभा चुना...
19/10/2025

तेज प्रताप की रैली में ‘पुलिस’ लिखी बोलेरो, FIR दर्ज — भोजपुर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई शुरू की

आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एक अजीब मामला सामने आया है। जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की एक रैली में शामिल बोलेरो वाहन पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ लोगो और सायरन लाइट लगी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही भोजपुर पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दारोगा राजेश कुमार के बयान पर गड़हनी थाना में बोलेरो वाहन के मालिक प्रमोद कुमार यादव (निवासी – लसाढ़ी, थाना गड़हनी, जिला भोजपुर) और अज्ञात चालक के खिलाफ चुनाव संबंधी अपराध के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने वाहन जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बोलेरो वाहन पर ‘पुलिस’ का लोगो और चेतावनी लाइट लगी थी, जिससे वह सरकारी वाहन प्रतीत हो रहा था। बताया गया है कि इस वाहन का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान किया गया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। 18 अक्टूबर को वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि ‘पुलिस’ लिखी बोलेरो पर पार्टी का टोपी पहने एक समर्थक पीछे की ओर बैठा हुआ है। हालांकि, वीडियो का सटीक स्थान अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि निजी वाहन पर ‘पुलिस’ या किसी अन्य सरकारी विभाग का लोगो और सायरन लगाना एक गंभीर व संज्ञेय अपराध है। इससे जनता में भ्रम फैलता है और कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति या संगठन निजी वाहन पर सरकारी पहचान चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकता। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी राज ने बताया कि वायरल वीडियो की साइबर जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वीडियो कहां से और किसने अपलोड किया। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि चुनावी माहौल निष्पक्ष और पारदर्शी बना रहे।

19/10/2025

बदलाव का बिगुल बड़हरा से—रामबाबू सिंह ने छेड़ी जनसंपर्क की मुहिम

रामबाबू सिंह बोले, तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार बदलेगा।

जनता के बीच पहुंचे राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह, कहा—बिहार को नई दिशा देगा महागठबंधन।

19/10/2025

बिहिया में धर्मेंद्र प्रधान बोले- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सीट सुरक्षित नहीं है, ये कौन सा गठबंधन है 'बिहार की राजनीति देश को दिशा देती है

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार की देर शाम बिहिया पहुंचे, जहां नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही. केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में पुनः एनडीए की लहर चल रही है और इस बार भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने जंगलराज और परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार ने वह दौर देखा है और उसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार के नौजवान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. देश की तरक्की में बिहार का हमेशा से सराहनीय योगदान रहा है. केंद्रीय मंत्री के बिहिया पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैण्ड-बाजे और फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा, नेता मुक्तेश्वर ओझा, अरविंद कुमार पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

19/10/2025
19/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा भी कर रही है दावेदारी, भोजपुर में 5 सीट पर बसपा लड़ रही हैं चुनाव।

19/10/2025

बड़हरा में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का जलवा! 🎤 गीतों से साधा निशाना, बोले मनोजवा आइल बा, बिहार अब विकास के तूफ़ान में बह रहा है!”

बड़हरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में पहुंचे भाजपा स्टार प्रचारक और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने सभा में जोश भर दिया।

मंच पर आते ही भीड़ “मनोजवा आइल बा” के नारों से गूंज उठी। तिवारी ने गीतों के जरिये महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा— “महागठबंधन नहीं, महालठ्ठबंधन चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गांव-टोले से लेकर शहर तक विकास किया है और बिहार अब देश के टॉप पांच राज्यों में शामिल होने की राह पर है।

19/10/2025

शाहपुर से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन उर्फ राकेश ओझा का राहुल तिवारी को जवाब, जब कोर्ट ने हमारे पिता को एक भी थप्पड़ किसी को मारने का सजा नहीं सुनाया तो पता नहीं विधायक राहुल तिवारी किस आधार पर कहते हैं अपराधी

भोजपुर में नामांकन के आखिरी दिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांगी चेक पोस्ट पर 50 लाख की नकदी बरामद आरा। भोजपुर में नामांकन ...
18/10/2025

भोजपुर में नामांकन के आखिरी दिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांगी चेक पोस्ट पर 50 लाख की नकदी बरामद

आरा। भोजपुर में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को चुनाव आयोग का डंडा चला है। इस दौरान आरा शहर के गांगी चेक पोस्ट पर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये पकड़ा।

एक साथ इतनी बड़ी राशि पकड़े जाने की सूचना मिलते ही व्यय प्रेक्षक आदित्य मनोहर राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

मालूम हो कि एसएसटी की टीम गांगी चौक पर अन्य दिनों की तरह जांच कर रही थी। इसी क्रम में पटना की तरफ से तीन व्यक्तियों द्वारा फोर व्हीलर में 50 लाख रुपये की राशि आरा की तरफ ले जाई जा रही थी।

पुलिस कर्मियों ने वाहन को हाथ देखकर रोकते हुए जांच करने को कहा। जांच की बात कहने पर सकपकाए लोगों की स्थिति को देखकर पुलिस को शक हो गया कि इसमें कुछ संदिग्ध वस्तु है। इसके बाद पूरे गाड़ी की तलाशी ली गई।

इस दौरान 500-500 की गड्डी के पूरे 50 लाख रुपये मिले। इस दौरान रुपये के साथ पकड़ा गया व्यक्ति दीपक कुमार सिंह कोईलवर के सकड्डी का निवासी है। उसने बताया कि जमीन रजिस्ट्री में राशि को देने के लिए ले जा रहे हैं।

इसके बाद बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और कागजात किसी भी प्रकार का नहीं देने पर उसे जब्त करते हुए कागजातों की मांग की गई। मौके पर वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार और आबिद सुबहानी समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए।

17/10/2025

तरारी में फिर गूंजा ‘विकास’ का नारा, विशाल प्रशांत ने दिखाई राजनीतिक शक्ति भरा नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम दिन भोजपुर जिले की तरारी सीट से भाजपा विधायक और एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान समर्थकों ने दो जगहों पर JCB मशीनों से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया।

काफिला पिता और पूर्व विधायक सुनील पांडेय के साथ रवाना हुआ और पीरो हाई स्कूल मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंच पर भाजपा, जदयू और हम के कई नेता मौजूद रहे।

विशाल प्रशांत ने कहा कि “पिछले 9 महीनों में 943 करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम हुआ है। तरारी में दो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दूध फैक्ट्री और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट लाने की योजना है।”

सुरक्षा के बीच संपन्न इस नामांकन ने तरारी के चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।

17/10/2025

बड़हरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सूर्यभान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन

बीजेपी के कद्दावर और जुझारू नेता सूर्यभान सिंह बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आरा जिला अधिकारी कार्यालय में किया नामांकन इस दौरान कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ निर्दलीय प्रत्याशी सूर्यभान सिंह ने बताया कि बताया कि इस बार बिकाश बनाम विनाश की लड़ाई है।



#बड़हरा

17/10/2025

“जाति नहीं, विकास के नाम पर वोट करेगी जनता — संदेश में जनसुराज उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब”

भोजपुर में विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम दिन जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के वकील राजीव रंजन सिंह ने संदेश विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन से पहले उन्होंने मसाढ़ स्थित अपने आवास से पिता का आशीर्वाद लिया और सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ भव्य रोड शो निकाला। युवा और महिला समर्थकों की भारी भीड़ ने फूल-मालाओं व नारों से उनका स्वागत किया।

राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह चुनाव बदलाव का चुनाव है—इस बार जनता जाति नहीं, विकास के नाम पर वोट करेगी। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि जनसुराज अब बिहार के हर गांव तक पहुंच चुका है। “हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार है,” उन्होंने कहा।

#जनसुराज

17/10/2025

शाहपुर सीट से जन सुराज प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन:पद्मा ओझा ने काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, बोलीं- जनता का सुंदर राज स्थापित होगा

Address

Lifi Araah
Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Arrah Story posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share