ARRAH ZILA

ARRAH ZILA ARRAH city in western Bihar, India, the administrative headquarters of Bhojpur district.

17 मई से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला...देखिए पूरा शेड्यूल!
13/05/2025

17 मई से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला...देखिए पूरा शेड्यूल!

  | विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, केवल वनडे खेलते रहेंगे. यह जानकारी विराट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट ...
12/05/2025

| विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, केवल वनडे खेलते रहेंगे. यह जानकारी विराट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. और
उन्होंने ने कहा अपने टेस्ट करियर को खुशी से याद रखूंगा।

एयर मार्शल एके भारती से मीडिया ने सवाल किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में दुश्मन सेना के कितने जवान हताहत गए। एयर मार्शल...
11/05/2025

एयर मार्शल एके भारती से मीडिया ने सवाल किया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में दुश्मन सेना के कितने जवान हताहत गए। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारा काम टार्गेट को ध्वस्त करना था, न कि लाशें गिनना। हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित असर हुआ। कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है। हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं।

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस- ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया- आज रात हमला हुआ तो ...
11/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

- ऑपरेशन सिंदूर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया
- आज रात हमला हुआ तो करारा जवाब देंगे
- पिछले 3-4 दिनों की एक्टिविटी किसी युद्ध से कम नहीं

🔶 बनारस से हावड़ा के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार में भूमि का अधिग्रहण करेगी सरकार🔸बनारस–हावड़ा बुलेट ट्रेन योजना का रूट...
08/05/2025

🔶 बनारस से हावड़ा के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार में भूमि का अधिग्रहण करेगी सरकार

🔸बनारस–हावड़ा बुलेट ट्रेन योजना का रूट अपडेट

➡️ बुलेट ट्रेन भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड से होकर गुजरेगी

➡️ ट्रेन उदवंतनगर और कोईलवर के हिस्सों को भी छूते हुए अन्य जिलों में जाएगी

📍 भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू

🔸जगदीशपुर अंचलाधिकारी को जिलाधिकारी ने भूमि चयन हेतु निर्देशित किया

🔸रैयत व सरकारी भूमि की मौके पर जांच और पहचान शुरू

🔸भूमि का प्रकार, खेसरा नंबर, रकबा आदि दर्ज किया जा रहा है

🔸राष्ट्रीय उच्च रेल कॉर्पोरेशन इस भूमि पर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर विकसित करेगा

📌 प्रभावित गाँवों की सूची, बुलेट ट्रेन जिन गाँवों की सीमा से गुजरेगी:

🔸भटौली

🔸बिमवा

🔸चकवा

🔸दावा

🔸हरदिया

🔸हरिगांव

🔸हेतमपुर

🔸कटाईबोझ

🔸कौरा

🔸तीयर

🔸उतरदाहा

🔸तुलसी

🧾 प्रशासनिक कार्रवाई

🔸राजस्व कर्मियों को जमीन मालिकों का नाम-पता व स्थल सत्यापन का आदेश

🔸सरकारी जमीन की अलग सूची तैयार

🔸भूमि अधिग्रहण के आदेश मिलते ही नोटिस जारी कर मापी प्रक्रिया शुरू होगी

📈 महत्व

🔸इस हाई-स्पीड रेल से क्षेत्रीय विकास, आवागमन की सुविधा और भूमि मूल्य में वृद्धि की उम्मीद

🔸किसानों व ज़मीन मालिकों के लिए मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. 'ऑपरेशन स...
07/05/2025

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि 'आज हम सबके लिए गर्व का दिन है'

06/05/2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई (बुधवार) को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

निर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर डीएम ने दिए निर्देश90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन का आदेशElectoral list: आ...
04/05/2025

निर्वाचक सूची में पंजीकरण को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन का आदेश

Electoral list: आरा समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

🔶90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सत्यापन का आदेश
🔶बीएलओ को मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश
🔶मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी
आरा: समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन,आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 एवं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयों पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन अवधि में सभी अहर्ता प्राप्त नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से महिला लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार के लिए पात्र महिलाओं का पंजीकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

🔶जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 90 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का बीएलओ द्वारा सत्यापन कराकर मृत व्यक्तियों का नाम विलोपित करने एवं आवश्यकता पड़ने पर आयु सुधार हेतु संशोधन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

🔶 15,450 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, 5 जिलों को जोड़ेगा🔸मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार...
03/05/2025

🔶 15,450 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, 5 जिलों को जोड़ेगा

🔸मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हाईटेक मार्ग का नाम नारायणी-गंगा एक्सप्रेसवे है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तरी बिहार को दक्षिणी बिहार से सीधे जोड़ने का काम करेगा.

🔸यह एक्सप्रेस-वे बगहा से भोजपुर के बीच बनाया जाएगा. 225 किलोमीटर लंबे 6 लेन (संभावित) इस मार्ग को बनाने में करीब 4000 रोड़ रुपये खर्च किया जाएगा.

🔸नारायणी-गंगा एक्सप्रेसवे के तय रूट पर पड़ने वाली जमीन को खरीदने के लिए 3950 रुपये खर्च किए जाएंगे.

🔸इस रूट पर 5 जिले पड़ रहे हैं, जिसके अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में गांव पड़ रहे हैं, जहां जमीन अधिग्रहित की जाएगी.

🔸यह प्रस्तावित मार्ग एक ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जो पश्चिम चंपारण के बगहा (NH-772A) से भोजपुर जिले के पातर (NH-119A) तक जाएगा.

🔸यह एक्सप्रेसवे कुल पांच जिलों को सीधे जोड़ेगा. पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और भोजपुर।

📸: प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में भारत को एक बार खोखली धमकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने ...
03/05/2025

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में भारत को एक बार खोखली धमकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा. उन्होंने कहा कि आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी हमला है.

🔶 पटना मेट्रो निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें
03/05/2025

🔶 पटना मेट्रो निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें

आज यानी कि मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्...
29/04/2025

आज यानी कि मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वजस्तंभ स्थापित किया. शिखर कलश सहित मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है, इसमें 42 फीट का ध्वजदंड भी जोड़ा गया है.

Address

Ara

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARRAH ZILA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share