Sarfraz Sona

Sarfraz Sona social activist

खबरों की दुनिया में सबसे पहले सबसे तेज आप देखते रहिए, हम सबसे पहले दिखा देंगे आपका भाई सरफराज आलम मेरी ख़बर पे लगी मोहर ...
10/10/2025

खबरों की दुनिया में सबसे पहले सबसे तेज आप देखते रहिए, हम सबसे पहले दिखा देंगे आपका भाई सरफराज आलम मेरी ख़बर पे लगी मोहर मैने कल रात को कह दिया था। संतोष कुशवाहा कल RJD में शामिल होंगे कई नेशनल मीडिया पर मेरी इस खबर को चलाया भी गया मेरे पोस्ट को सैकड़ों लोगों ने कॉपी करके खबर चलाई मैं किसी भी खबर को ब्रेक करने से पहले हम 100 बार जॉच पड़ताल करता फिर खबर पब्लिश किया जाता है फिर आप लोगों के पास खबर पहुंचती है
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की पार्टी JDU को दो फाड़ कर दिया पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा सहित JDU के कई दिग्गज हुए RJD में शामिल
धमदाहा विधानसभा में आर पार की जंग संतोष कुशवाहा
Vs JDU की मंत्री लेसी सिंह

पूर्णिया JDU के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा कल 3 बजे पटना में RJD की सदस्यता ग्रहण करेंगे लालू तेजस्वी की मौजूदगी में धमदा...
09/10/2025

पूर्णिया JDU के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा कल 3 बजे पटना में RJD की सदस्यता ग्रहण करेंगे लालू तेजस्वी की मौजूदगी में धमदाहा से लेशी सिंह के खिलाफ उतरेंगे चुनावी मैदान में
धमदाहा विधानसभा की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प होने वाली है

09/10/2025

पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा कल RJD का दामन थाम सकते हैं RJD के बड़े नेताओं से आज उनकी मुलाकात भी हुई
लेशी सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे संतोष कुशवाहा
ये राजनीतिक है यहां कुछ भी संभव है इससे ही राजनीतिक कहते है

09/10/2025

चुनाव नजदीक है तो हम लोग जितेंद्र यादव को गोदी में उठा लिए हैं, विधायक बन गया उसके अलावा कोई नहीं बनेगा पुर्णिया सदर का विधायक लोगों की दीवानगी जितेंद्र यादव के प्रति जब आप अच्छा काम करेंगे तो लोग इसी तरह आपके दीवाने होंगे

07/10/2025

बिहार में सरकारी मास्टर का अलग ही भौकाल है! यह वीडियो वायरल है जिसमें TT द्वारा कहा जा रहा है कि टिकट दिखाइए या बाहर चले जाइए...!

लड़की कहती है कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं परन्तु TT बार बार टिकट मांगते कहते हैं कि बिहार सरकार का सरकारी मास्टर होकर टिकट नहीं लेती है और मुझे बोलती है!

अब आप ही बताएं किसकी गलती है TT की या लड़की की???

पूर्णिया सिटी फोकस न्यूज वाले तबारक भाई को मेरा खुला चैलेंजमैंने पहले भी कहा है अभी भी कह रहा हूं। पूर्णिया सदर विधानसभा...
07/10/2025

पूर्णिया सिटी फोकस न्यूज वाले तबारक भाई को मेरा खुला चैलेंज
मैंने पहले भी कहा है अभी भी कह रहा हूं। पूर्णिया सदर विधानसभा से जितेंद्र यादव के अलावा किसी को टिकट नहीं मिलने वाला है बिहार में कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 55 का लिस्ट मेरे पास मौजूद है 55 उम्मीदवारों की लिस्ट में जितेंद्र यादव का नाम भी शामिल है

06/10/2025

मधेपुरा में लोगों के बीच पैसा बाटते पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जी

06/10/2025

पवन सिंह के घर पहुंची पत्नी ज्योति सिंह फिर कर दी बड़ा खुलासा कहा चुनाव था तो मेरा यूज किए 20 दिन बाद दूसरी लड़की को लेके होटल गए पावार स्टार पवन सिंह

05/10/2025

जब एक आदमी अपनी पत्नी को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दे, तो क्या उसे जनता के सामने "समाजसेवक" होने का हक़ है? अगर पवन सिंह जैसे लोग खुद अपने घर में जिम्मेदारी निभाने में नाकाम हैं, तो क्या हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि वे समाज में क्या बदलाव लाएंगे? भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर पहुंचीं पत्नी ज्योति सिंह पुलिस देख फूट-फूट कर रोई उन्होंने कहा “पति के घर आने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज हो रही है.

05/10/2025

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर पहुंचीं पत्नी ज्योति सिंह पुलिस देख फूट-फूट कर रोई उन्होंने कहा “पति के घर आने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज हो रही है.
जब एक आदमी अपनी पत्नी को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दे, तो क्या उसे जनता के सामने "समाजसेवक" होने का हक़ है? अगर पवन सिंह जैसे लोग खुद अपने घर में जिम्मेदारी निभाने में नाकाम हैं, तो क्या हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि वे समाज में क्या बदलाव लाएंगे?

हमने पहले भी देखा है कि जब बात महिलाओं के सम्मान की आती है, तो भाजपा और इसके नेता चुप रहते हैं। अब सवाल यह है – क्या भाजपा को ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में रखने का कोई औचित्य है, जो न सिर्फ अपनी पत्नी, बल्कि अपने परिवार के लिए भी जिम्मेदार नहीं होते?

04/10/2025

बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनी मेराज गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन मनी मिराज को बिहार के पटना से किया गिरफ्तार
देखें क्या है पूरा मामला

पूर्णिया के माननीय सांसद पप्पू यादव जी पूर्णिया GMCH मेडिकल कॉलेज अस्पताल का रात में निरीक्षण कीजिए उसकी कू व्यवस्था को ...
04/10/2025

पूर्णिया के माननीय सांसद पप्पू यादव जी पूर्णिया GMCH मेडिकल कॉलेज अस्पताल का रात में निरीक्षण कीजिए उसकी कू व्यवस्था को उजागर कीजिए बड़ी-बड़ी बिल्डिंग सिर्फ देखने के लिए सुविधा और इलाज के नाम पर कुछ भी नहीं Rajesh Ranjan

Address

Araria

Telephone

+919939899382

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarfraz Sona posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarfraz Sona:

Share

Category