
17/06/2025
ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत एल. आर. पी. तारण से बलुआ भाया दौलतपुर तक 11.750 किलोमीटर लंबी, 1491.579 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया। इस ख़ास मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी और मुझे खुशी है कि अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि यह कार्य गुणवत्ता और समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। #जोकीहाट #शाहनवाज़_आलम #विधायक_शाहनवाज़_आलम Md Rehan Araria Yt Sana Ansari