Abhishek BJP

Abhishek BJP "राष्ट्र प्रथम | मोदी मिशन 2025 | भाजपा विचारधारा से प्रेरित..."

"गुरु ही असली मार्गदर्शक हैं, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर हम सब अपने शिक्षकों को नमन ...
05/09/2025

"गुरु ही असली मार्गदर्शक हैं, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर हम सब अपने शिक्षकों को नमन करते हैं,
जिन्होंने हमें ज्ञान ही नहीं, जीवन जीने की राह भी दिखाई।
#शिक्षक_दिवस

आप सभी को 'गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी का जीवन सुखी, शांत और समृद्ध ह...
27/08/2025

आप सभी को 'गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी का जीवन सुखी, शांत और समृद्ध हो। जय श्री गणेश!

16/08/2025

जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पलकी।
भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई 🙏। भगवान श्री कृष्ण कन्हैया लाल की आप सब की मनोकामनाएं पूर्ण करे 🙏
#श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी

🇮🇳✨ "गर्व है मुझे कि मैं भारतवासी हूँ!" ✨🇮🇳आज सिर्फ तिरंगे को नहीं,उस हर शहीद को सलाम,जिनकी कुर्बानी से हमें मिली आज़ादी...
15/08/2025

🇮🇳✨ "गर्व है मुझे कि मैं भारतवासी हूँ!" ✨🇮🇳
आज सिर्फ तिरंगे को नहीं,
उस हर शहीद को सलाम,
जिनकी कुर्बानी से हमें मिली आज़ादी। 🙏
#स्वतंत्रतादिवस

07/08/2025

"कविता के माध्यम से राष्ट्र को चेतना देने वाले,
'जन गण मन' जैसे राष्ट्रीय गीत के रचयिता,
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी को शत्-शत् नमन।
उनकी लेखनी आज भी भारत की आत्मा को आवाज़ देती है।
🙏 राष्ट्रकवि को श्रद्धांजलि!"

#गुरुदेव_टैगोर

04/08/2025

🔱 "श्रावण की चौथी सोमवारी पर भोलेनाथ के चरणों में समर्पण का भाव और मन में भक्ति की गंगा बहे। जो मांगा है, वो मिलेगा – और जो नहीं मांगा, वो भी मिलेगा क्योंकि महादेव जानते हैं हमारे दिल की आवाज़। हर हर महादेव 🚩"
🕉️ "भोले की भक्ति ऐसी हो, जो हर दुःख को जला दे!
चौथी सोमवारी पर शिव शंकर आप पर कृपा बनाए रखें।"

#चौथी_सोमवारी ः_शिवाय

03/08/2025

"सच्चे दोस्त वही होते हैं जो दुख में कंधा और सुख में साथ देते हैं।
एक सच्चा मित्र भगवान का भेजा गया तोहफ़ा होता है।
मित्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
दोस्ती रहे उम्र भर ऐसी ही मजबूत – जैसे भारत और उसका आत्मविश्वास।"

#मित्रता_दिवस

02/08/2025

🕉️ "कांग्रेस की आंखों में चुभता है भगवा भी और हिंदू भी,
क्योंकि जहां सनातन खड़ा होता है, वहां तुष्टीकरण झुक जाता है।
🚩 अब हिंदू जाग गया है – अब कोई माफ़ी नहीं, सिर्फ़ जवाब!"


स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक,श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।तिरंगा सिर्फ झंडा नह...
02/08/2025

स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक,
श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, हमारी पहचान है – धन्यवाद पिंगली वेंकैया जी

#पिंगलीवेंकैया

🕯️ "महान स्वतंत्रता सेनानी, 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है' का उद्घोष करने वालेलोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथ...
01/08/2025

🕯️ "महान स्वतंत्रता सेनानी, 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है' का उद्घोष करने वाले
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।

#बालगंगाधरतिलक

30/07/2025

रामचरितमानस के रचयिता,
भक्ति और ज्ञान के दीपक –
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
आपके शब्द आज भी रामभक्ति की लौ जलाते हैं।
🙏 जय श्रीराम 🚩

#तुलसीदास_जयंती

30/07/2025

शीतलता, शांति और स्वास्थ्य का प्रतीक –
माँ शीतला देवी का आशीर्वाद आप सभी के जीवन में सदैव बना रहे।

#शीतला_सप्तमी #आरोग्य_दायिनी

Address

Ward No 3 Bagnagar Panchayat
Araria
854325

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhishek BJP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abhishek BJP:

Share