
05/04/2025
Admission open नामांकन सूचना
मदरसा माहद मुसअब बिन उमैर (रज़ि.)
“इल्म, अमल और तरबियत का मर्कज़”
प्रवेश सूचना – सत्र 2025-26
(कक्षा 1 से लेकर अरबी चहारुम तक)
बड़ी हर्ष उल्लास के साथ सूचित किया जाता है कि मदरसा माहद मुसअब बिन उमैर (रज़ि.) में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से लेकर अरबी चहारुम (दर्से निज़ामी कोर्स – साल चौथा) तक दाख़िले शुरू हो चुके हैं।
मुख्य तिथियाँ:
आवेदन शुरू: 5 अप्रैल 2025 से
अंतिम तिथि: 25 अप्रैल तक
इंटरव्यू/टेस्ट (जहां ज़रूरी हो):
कक्षाएं आरंभ: 10 अप्रैल से संचालित
प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज़:
1. जन्म प्रमाण पत्र / आधार कार्ड
2. दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो
हमारी विशेषताएँ:
1. दीनी व दुनियावी तालीम एक साथ
2. अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षक
3. साफ़-सुथरा, अनुशासित और तरबियत-आफ़्ता माहौल
नियमित इम्तिहान व सी.सी. टीवी की निगरानी में.
सीमित सीटें – पहले आओ, पहले पाओ आधार पर दाख़िला
स्थान:
[बबुआन वार्ड नं 11 घूरना नरपतगंज अररिया बिहार 854336]
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:
मो.: 8434201146/ 9525629303/9572188812
ईमेल: [email protected]
– प्रबंधन समिति
मदरसा माहद मुसअब बिन उमैर (रज़ि.)