RJ 31 Rajasthan news

RJ 31 Rajasthan news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from RJ 31 Rajasthan news, Media/News Company, Hanumangarh Road, Area.

03/11/2025

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा प्रार्थना पत्र, कहा —
अगर योजना नहीं रोकी गई तो जाएंगे हाईकोर्ट और NGT!

1985 की एक तस्वीर… एक साधारण सी झोपड़ी के बाहर खड़ी एक मां और उसके तीन छोटे बच्चे। उसके पास न दौलत थी, न बड़ा घर, लेकिन ...
02/11/2025

1985 की एक तस्वीर… एक साधारण सी झोपड़ी के बाहर खड़ी एक मां और उसके तीन छोटे बच्चे। उसके पास न दौलत थी, न बड़ा घर, लेकिन एक सपना ज़रूर था —
“मेरे बच्चे मुझसे बेहतर ज़िंदगी जिएं।” 🙏👩‍👧‍👦

वो दिन गरीबी, संघर्ष और उम्मीद के बीच बीतते रहे। कभी किताबें उधार लेकर पढ़ाई हुई, कभी स्कूल जाने के लिए नंगे पांव रास्ता तय किया। लेकिन मां ने कभी हार नहीं मानी — न खुद, न अपने बच्चों को हारने दी। 💪✨

और फिर... 2025! वही बच्चे, अब डॉक्टर की वर्दी में खड़े हैं। मां के चेहरे पर मुस्कान, आंखों में गर्व — क्योंकि उसका सपना पूरा हो चुका था। 🩺👩‍⚕️👨‍⚕️

ये कहानी सिर्फ तीन बच्चों की नहीं, बल्कि उस हर मां की है जो चुपचाप मेहनत करती है ताकि उसके बच्चों की ज़िंदगी बेहतर हो सके। 🌸
क्योंकि सच है — शिक्षा वो हथियार है जो किस्मत बदल देता है! 🎓🔥

आओ, हर उस मां को सलाम करें जिसने सपने देखे और उन्हें सच करने की हिम्मत रखी। 💖🌈

हनुमानगढ़ जंक्शन : वार्ड 58 में नालियां बनी बीमारी की जड़, महीनों से नहीं हुई सफाई                                      ...
28/10/2025

हनुमानगढ़ जंक्शन : वार्ड 58 में नालियां बनी बीमारी की जड़, महीनों से नहीं हुई सफाई








06/10/2025

हनुमानगढ़ में गाय के बछड़े की हत्या पर गौ भक्तों ने थाने पर धरना दिया, पुलिस से हुई बहस के बाद कई गिरफ्तार, एएसपी जनेश तंवर पहुंचे, वार्ता जारी।
"

2009 में फ़िल्म बनी 3 idiot  ,जिसने लगभग  1000 करोड़ रुपये कमाएदेश विदेश में इस इंजीनियर की चर्चा हुई बहुत सारे अवॉर्ड्स...
02/10/2025

2009 में फ़िल्म बनी 3 idiot ,जिसने लगभग 1000 करोड़ रुपये कमाए
देश विदेश में इस इंजीनियर की चर्चा हुई बहुत सारे अवॉर्ड्स भी मिले,जिसका क़िरदार आमिर ख़ान ने 3 idiots फ़िल्म में निभाया था !
अंगणित योगदान इनका समाजिक कार्यो में रहा,
अभी जेल में है
ये उन्हें प्राप्त अवॉर्ड्स की लिस्ट है...

ग्लोबल अवार्ड फॉर सस्टेनेबल आर्कीटेक्चर (2017)
रोलेक्स अवार्ड फॉर एंटरप्राइज (2016)
रियल हीरोज़ अवार्ड (2008)
अशोक फेलोशिप फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप (2002)
रमन मेग्सेसे अवॉर्ड (2018)




हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड 58 में दूषित पानी का संकट!हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 58 में नलों से दूषित और बदबूदार पानी ...
12/09/2025

हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड 58 में दूषित पानी का संकट!

हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 58 में नलों से दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गंदा पानी पीने को मजबूर लोग अब बीमारियों की चपेट में हैं।

👉 खासकर बच्चे पीलिया और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
👉 लगभग हर घर में बीमारी फैल चुकी है।
👉 विभागीय लापरवाही से हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यदि जल्द ही साफ पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो संकट और गहराएगा।

लोगों ने प्रशासन, जलदाय विभाग और सिंचाई विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

#हनुमानगढ़ #दूषित_पानी #जलदाय_विभाग #सिंचाईविभाग #स्वास्थ्य_संकट@RajasthanPhed

#हनुमानगढ़ #दूषित_पानी #जलदाय_विभाग #सिंचाईविभाग #स्वास्थ्य_संकट

नोहर से बड़ी खबर  #पत्रकार  #मांगीलाल व उनके परिवार पर जानलेवा हमला करवाने वाले पनीर फेक्ट्री संचालक जयप्रकाश जोशी बुधवा...
27/08/2025

नोहर से बड़ी खबर #पत्रकार #मांगीलाल व उनके परिवार पर जानलेवा हमला करवाने वाले
पनीर फेक्ट्री संचालक जयप्रकाश जोशी बुधवालिया गिरफ्तार, मांगीलाल पर हमले के लिए दी थी लाखों की सुपारी।। नोहर पुलिस की बड़ी कामयाबी।।

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ब...
27/08/2025

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ की टीम ने गांव उतमसिंहवाला निवासी हरजिन्द्र सिंह उर्फ बग्गा पुत्र गुरचरण सिंह के घर पर दबिश दी।

कार्रवाई में 1 किलो 250 ग्राम अफीम, 766 ग्राम डोडा पोस्त, 35 लीटर हथकड़ शराब, 2 बंदूकें, 1 पिस्टल (दो मैग्जीन सहित), 104 कारतूस, एक एंड्रॉइड मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ।

कार्रवाई के दौरान मुल्जिम हरजिन्द्र सिंह उर्फ बग्गा फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर एवं वृताधिकारी हनुमानगढ़ मीनाक्षी की देखरेख में की गई।

मुकदमा संख्या 311/2025 विभिन्न धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मानवता कोई शर्मसार,,,,,,,,,,,,,,,,- दुखद समाचार- 8 वर्षीय शिवानी का शव बरामद- टा...
18/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मानवता कोई शर्मसार,,,,,,,,,,,,,,,,
- दुखद समाचार
- 8 वर्षीय शिवानी का शव बरामद
- टाऊन पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में मामा के घर से किया शव बरामद
- शिवानी की हत्या कर शव बक्से में बंद कर रखा था, बदबू आने पर हुआ खुलासा
- पुलिस अधीक्षक, डीवाईएसपी भी मौके पर
- घर में मचा कोहराम
- टाऊन पुलिस ने किया मामा को राउंडअप
- बच्ची की हत्या कर मामा अपनी बहन को दो दिनों से दे रहा था सांत्वना

सभी माता बहने बुजुर्ग नौजवान साथियों ध्यान दें। ये लड़की जिसका नाम मनीषा है जो हरियाणा के लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण की...
17/08/2025

सभी माता बहने बुजुर्ग नौजवान साथियों ध्यान दें। ये लड़की जिसका नाम मनीषा है जो हरियाणा के लोहारू के गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वालीं थी जो एक स्कूल टीचर थी। इसकी रे, प करके ग,ला का,ट कर ह त्*या करदी गई ओर खेतो में फेंक दिया गया। अभी तक आरो*पी पकड़े नहीं गए। 11 अगस्त को स्कूल से आते हुए गायब हुई 13 अगस्त को ला*श मिली। आप लोग इस बहन को न्याय दिलवाने के लिए इसकी आवाज बनोगे। तो आप अपने हर सोशल मीडिया हैंडल पर इस बहन की आवाज बनो। 🙏🙏🙏

Sachi baat🙌🏻
10/08/2025

Sachi baat🙌🏻

Address

Hanumangarh Road
Area

Telephone

+919057006965

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJ 31 Rajasthan news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share