09/10/2025
डॉक्टर की लापरवाही से सर से उठा मां का साया , मरीज की जान के खिलवाड़ के साथ साथ डॉक्टर साहेब आयुष्मान योजना में कर रहें बड़ा 'खेल' - टुनटुन यादव
नवादा के जलालपुर गांव के निवासी टुनटुन यादव ने अस्पताल रोड में स्थित मेडिकेयर गायनी एंड स्टोन हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर पी एस चौधरी पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही से गलत इलाज के कारण उसकी मां की मौत हो गई.
पीड़ित टुनटुन यादव ने बताया कि गरीब तबके और मध्यम वर्ग के परिवारों को बेहतर चिकित्सा प्राप्त सुविधा मिल सके उसके लिए केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना चला रही है. लेकिन नवादा में इस योजना में जोरों से फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा है. इस खेल में नवादा शहर के अस्पताल रोड में स्थित नामी अस्पताल मेडिकेयर गिनाए एंड स्टोन हॉस्पिटल शामिल हैं , कमीशन खोरी के कारण निजी अस्पताल इसका गलत इस्तेमाल कर ओवर बिलिंग का भी खेल खेल रहे हैं.
मृतिका के पुत्र टुनटुन यादव ने कहा कि समय रहते कदम न उठाए गए तो आगे अन्य लोगों की भी मौत जा सकती है.
पीड़ित ने डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।