Dainik janclub news

Dainik janclub news जन क्लब समाचार पत्र

चाय वाले की बेटी खुशी ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक कैथल, 29 अक्टूबर। चाय की रेहड़ी लगाने वाले की बेटी खुशी सैनी (1...
29/10/2025

चाय वाले की बेटी खुशी ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक
कैथल, 29 अक्टूबर। चाय की रेहड़ी लगाने वाले की बेटी खुशी सैनी (15) ने बहरीन में चल रहे एशियन गेम्स के कुराश मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर न केवल अपने जिले कैथल का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर कैथल लौटने पर डीसी प्रीति व बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने खुशी को मेडल पहनाकर स्वागत किया और उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके साथ एसडीएम अजय सिंह भी मौजूद थे।

डीसी प्रीति ने कहा कि खुशी की यह जीत कैथल के उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने का हौसला रखते हैं। उन्होंने खुशी को भविष्य में और कड़ी मेहनत करने और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह खुशी की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। इस कांस्य पदक से ठीक पहले, उन्होंने पिछले महीने दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप के कुराश मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। डीसी प्रीति ने खुशी के पिता को बधाई देते कहा कि हम सभी उनके आभारी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी की सफलता के लिए इतनी कड़ी मेहनत की। यह सभी के लिए प्रेरणा की बात है। उन्होंने खुशी को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में भी इसी लग्न एवं मेहनत से सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि खुशी के पिता सतीश कुमार सैनी कैथल में पुराने हिंद सिनेमा के पास एक चाय की रेहड़ी लगाते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खुशी के पिता प्रतिदिन सुबह-शाम उन्हें प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम छोड़कर जाते हैं और साथ में अपनी आजीविका भी चलाते हैं। सीमित आय के बावजूद अपनी बेटी के खेल के प्रति जुनून को हमेशा प्रोत्साहित किया।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने खिलाड़ी खुशी व उनके पिता को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत किसी भी आर्थिक बाधा से बड़ी होती है। एसडीएम अजय सिंह ने भी खुशी व उनके परिजनों सहित कोच को इस सफलता पर बधाई दी।

खुशी के कोच जोगिंद्र व संदीप कुमार ने बताया कि खुशी पिछले दो सालों से कुराश खेल से जुड़ी हैं। इस खेल से पहले, वह कुश्ती खेलती थीं। दो वर्षों के भीतर ही कुराश में उनकी यह उपलब्धि उनके समर्पण, उसके अभिभावकों के त्याग और कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, एसडीएम अजय सिंह, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, कोच जोगिंदर सिंह, खुशी के पिता सतीश सैनी, समाज सेवी अनिल कुमार सहित खुशी के परिजन मौजूद रहे। वहीं जिला खेल अधिकारी राज रानी, बॉक्सिंग कोच गुरमीत सिंह, कैथल कुराश एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार, संदीप दीवाल सहित अन्य ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की।

यमुनानगर बाड़ीमाजरा का पुल गिरा। 70 साल से भी अधिक समय पुराना था पुल, नया पुल बनाने के बावजूद पुराने पुल को क्यों नहीं ब...
29/10/2025

यमुनानगर बाड़ीमाजरा का पुल गिरा। 70 साल से भी अधिक समय पुराना था पुल, नया पुल बनाने के बावजूद पुराने पुल को क्यों नहीं बंद किया गया

पाई, संवाद सहयोगीमंगलवार को मार्किट कमेटी पाई कार्यलय में नवगठित मार्किट कमेटी चेयरमैनव वाईस चेयरमैन तथा सदस्यों को पद ग...
28/10/2025

पाई, संवाद सहयोगी
मंगलवार को मार्किट कमेटी पाई कार्यलय में नवगठित मार्किट कमेटी चेयरमैन
व वाईस चेयरमैन तथा सदस्यों को पद ग्रहण समारोह में बोलते हुये हल्का
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व व्यापारियों के
सशक्तिकरण के लिये पुरी तरह से समर्पित है। उन्होंने कहा कि मार्किट
कमेटी के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन कमेटियों के विकास के लिये पुरी से
समर्पित होगें। उन्हें आशा है कि ये किसानों व आढ़तियों को आने वाली सभी
समस्याओं को पुरी से निपटायेगें। उन्होंने बताया कि किसानों की फसलों का
एकएक दाना खरीदा जायेगा। भाजपा सरकार इसके लिये वचन बंध है। सरकार का
उद्देश्य है कि हर किसान को उसकी मेहनत पुरी तहर से प्राप्त हो। ये नव
नियुक्त चेयरमैन, वाईस चेयरमैन तथा सदस्या पाई मंडी के विकास को नई दिशा
देगें।
भाजपा के वरिष्ट नेता अशोक गुज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह
सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हित के लिये
लगातार कार्य कर रही है। मंडियों में पारदर्र्शिता, तकनीकि, सुधार के
लिये सरकार दिन रात प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों व
आढ़तियों को फसल बेचने में कोई दिक्कत न आये। नये बने चेयरमैन व वाईस
चेयरमैन किसानों व व्यापारियों के बीच सेतु बनकर कार्य करेगें। चेयरमैन
कृष्ण शर्मा पिलनी व वाईस चेयरमैन सत्यवान ढुल पाई ने कहा कि सरकार ने जो
जिम्मेवारी उनको सौंपी है, वे उसको अपनी पुरी मेहनत, ईमानदारी व लग्न से
निभायेगें तथा किसानों व व्यापारियों को कोई भी समस्या नही आने दी
जायेगी। पाई मार्किट कमेटी में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे
बढाया जायेगा। किसानों व आढ़तियों की समस्या के लिये वे दिन रात चौंबीस
घंटे तैयार रहेगें। इस अवसर पर हल्का विधायक सतपाल जांबा, पूर्व
जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ट नेा अशोक गुज्जर, पूडंरी मार्किट कमेटी
चेयरमैन सुभाष हजवाना, जिला महामंत्री मनीश शर्मा, ओ बी सी मोर्चा प्रदेश
महामंत्री देवेन्द्र पांचाल, जिला उपाध्यक्ष जगीर सीसला, जिला सचीव हर्ष
सेठी, पूव पूडर्री कमेटी चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, करोडा मंडल अध्यक्ष
सरोजदेवी, राजोंद मंडल अध्यक्ष सुशील पांचाल, जिला सचिव निधि मोहन, पाई
सरपंच प्रतिनिधी नरेश ढुल, प्रमोद, बुटा सिंह, अरविंद गोलन, अमित सैनी,
विजय, हसन आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति अपस्थित थे।

*केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025–26 के लिए तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दलहन-तिलहन...
27/10/2025

*केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025–26 के लिए तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दलहन-तिलहन की बड़ी खरीद योजनाओं को दी मंजूरी*

*तेलंगाना के किसानों के लिए मूंग, उड़द 100% व सोयाबीन खरीद की स्वीकृति, ओडिशा को अरहर की 100% खरीद और महाराष्ट्र में मूंग, उड़द 100% एवं सोयाबीन की सबसे बड़ी PSS खरीद तथा मध्य प्रदेश में सोयाबीन के लिए PDPS में दी स्वीकृति*

*तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए स्वीकृत कुल खरीद राशि ₹15095.83 करोड़ है, जिससे संबंधित राज्यों के लाखों किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा*

*शिवराज सिंह बोले– उपज खरीदी का सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिए, इस संबंध में निगरानी रखी जाएं*

*नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2025,* केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीजन 2025–26 के लिए तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश में दालों एवं तिलहनों की खरीदी योजनाओं को मंजूरी दी है। इन राज्यों के लिए स्वीकृत कुल खरीद राशि ₹15095.83 करोड़ है, जिससे संबंधित राज्यों के लाखों किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा।
आज इन राज्यों के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PM-AASHA) सहित कृषि एवं किसान कल्याण की योजनाओं के तहत ये स्वीकृतियां प्रदान की।

बैठक में चर्चा के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना राज्य में मूंग (ग्रीन ग्राम) की कुल 4,430 मीट्रिक टन (जो राज्य उत्पादन का 25% है) खरीद मूल्य समर्थन योजना (PSS) के अंतर्गत ₹38.44 करोड़ की राशि पर स्वीकृति दी। उड़द (ब्लैकग्राम) की शत-प्रतिशत खरीद होगी, वहीं सोयाबीन की 25 प्रतिशत खरीद की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार, ओडिशा राज्य में अरहर (रेड ग्राम) की 18,470 मीट्रिक टन (राज्य उत्पादन का 100%) खरीद को PSS के तहत ₹147.76 करोड़ के बजट के साथ मंजूरी दी है।

महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मूंग (ग्रीन ग्राम) की 33,000 मीट्रिक टन, उड़द (ब्लैक ग्राम) की 3,25,680 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 18,50,700 मीट्रिक टन कुल मात्रा को PSS के अंतर्गत क्रमशः ₹289.34 करोड़, ₹2540.30 करोड़ और ₹9,860.53 करोड़ की कुल लागत पर मंजूरी दी है।इसके अलावा, मध्य प्रदेश में खरीफ 2025–26 के दौरान सोयाबीन की 22,21,632 मीट्रिक टन की मूल्य अंतर भुगतान योजना (PDPS) के तहत लागू होगी, जिसके लिए ₹1,775.53 करोड़ के वित्तीय प्रभाव की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने दी है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ये मंजूरियां इसलिए दी गई हैं, ताकि किसानों को उनकी फसल पर बेहतर लाभ मिल सके और उनकी आय का संरक्षण सुनिश्चित हो, साथ ही किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिले, जो कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।

शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की आय और सम्मान की सुरक्षा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन 2025-26 के लिए इन राज्यों में दलहन और तिलहन की रिकॉर्ड खरीद से अनाज उत्पादन बढ़ेगा, किसानों को सुनिश्चित आय मिलेगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य साकार होगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि सरकार ने तुअर, उड़द और मसूर की खरीद राज्य उत्पादन के 100% तक करने की व्यवस्था NAFED व NCCF के माध्यम से की है, जिससे दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता का रास्ता खुलेगा। श्री चौहान ने कहा कि उपज खरीदी का सीधा लाभ किसानों को ही मिलना चाहिए, इस संबंध में निगरानी रखी जाएं।

कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर युवकों का अपहरण करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा दूसरा आरोपी काबू कैथल,...
27/10/2025

कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर युवकों का अपहरण करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा दूसरा आरोपी काबू



कैथल, 27 अक्तूबर। कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी व अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी टोहाना निवासी रविंद्र कुमार को काबू किया गया है। एसपी उपासना ने बताया कि गांव फरीयाबाद निवासी सुरेश कुमार, रामबीर व गांव बड़सीकरी खुर्द निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत अनुसार वे उनके पुत्र आदित्य, विक्रांत व सुमित को विदेश भेजना चाहते थे। जिनकी गांव गाजूवाला जिला फतेहाबाद निवासी मंजीत जो टोहाना में 'मास्टर विजन" नाम से IELTS/PTE सेंटर चलाता है के माध्यम से युवकों की मुलाकात गांव साधनावास, जिला फतेहाबाद निवासी मान सिंह से हुई थी। जो मान सिंह ने प्रत्येक युवक को 26 लाख में कनाडा भेजने की बात हुई। युवकों को कनाडा भेजने का झांसा देकर मान सिंह 10 सितंबर को दुबई की टिकट करवाकर अपने साथ ले गया और कहा की कनाडा का वीजा दुबई से लगवाएगा। 11 सितंबर को वे सभी दुबई से लिबिया रवाना हो गए। लीबिया में रहने व खाने के खर्च के नाम पर उनसे 30250 दिरहम मांगी गई। 29 सितंबर तक परिवारजनों की विदेश गए बच्चों से बात होती रही। कुछ समय बाद एक अली नामक व्यक्ति ने पीड़ित परिवारों से संपर्क कर फिरौती की मांग की। जो बार बार फोन करके पैसों की मांग करते रहे। जिस बारे थाना राजोद में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा करते हुए विदेश मंत्रालय, दूतावास व अन्य एजेंसियों के सहयोग में लीबिया में बंधक बनाए गए 5 भारतीय युवकों को सकुशल रेस्क्यू करवाया जा चुका है। रेस्क्यू होने वाले लड़कों में तीन लड़के उपरोक्त जिला कैथल से तथा दो लडके फिरोजपुर (पंजाब) से गुरर्जेंट सिंह व जसनप्रीत सिंह थे। पीड़ित के परिजन लीबिया के डोकंरों व आरोपीगण को करीब 60 से 70 लाख रुपये भी दे चुके थे। मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी मान सिंह को काबू करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आगामी जांच में सामने आया कि आरोपी रविंद्र हवाला के पैसे का लेनदेन करता है तथा उक्त मामलें में भी फिरौती के पैसो का लेनदेन रविंद्र उपरोक्त की मार्फत हुआ था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

एक लाख रुपये लूट मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपी काबू कैथल, 27 अक्टूबर।     युवकों की गाड़ी का रास्ता रो...
27/10/2025

एक लाख रुपये लूट मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपी काबू

कैथल, 27 अक्टूबर। युवकों की गाड़ी का रास्ता रोक कर एक लाख रूपये लूटने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपियों को काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चिकनवास हिसार निवासी राहुल की शिकायत अनुसार हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर के लिए नौकरी निकली हुई थी। उसके साथ पढ़ने वाले बरवाला निवासी सतीश ने कहा कि वह उसे नौकरी लगवा देगा। उनकी चार लाख रुपये में बात तय हो गई थी। सतीश के दिए गए खातों में उसने दो लाख रुपये भेज दिए थे। 15 अक्टूबर 2025 को सतीश ने कहा कि 16 अक्टूबर को तुम्हारा साक्षात्कार है और पंचकूला जाना है। वह सतीश के साथ पंचकूला के लिए चल पड़ा था। सतीश का जानकार मोनू भी साथ में था। सतीश ने उसकी पहचान हसनगढ़ हिसार निवासी राजीव से करवाई थी। गाड़ी में वह, मोनू, सतीश, राजीव और गाड़ी का चालक सवार थे। उनके पास एक लाख सात हजार रुपये थे। वे जैसे ही एनएच 152 चंदाना कट के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी के आगे एक दूसरी गाड़ी आकर रुकी। उस गाड़ी में से चार युवक नीचे आए और स्वयं को हरियाणा पुलिस का कर्मचारी बताया। एक युवक तो स्वयं को सीबीआई का कर्मचारी बता रहा था। एक युवक ने हरियाणा पुलिस का आइडी कार्ड दिखाया था। उनके साथ मारपीट की गई और एक लाख सात हजार रुपये लूट लिए गए थे। उन्हें शक है कि सतीश और राजीव ने मिलीभगत के करके उनके साथ लूट की है। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमेश चंद की अगुवाई में एस आई वीरेंद्र सिंह टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला फतेहाके गावं गोरखपुर निवासी रवि व संदीप तथा अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले मे पुलिस द्वारा पहले ही आरोपी जिला हिसार के गांव सिंगरां निवासी कुलदीप, भैणी उकलाना निवासी मुकेश, हसनगढ़ निवासी राजीव तथा बरवाला निवासी सतीश को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी राजीव व सतीश द्वारा सभी बातो का पता होते हुए यह लूट का षड्यंत्र रचा गया। सभी आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

27/10/2025

जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात गोवंश तस्करी कर 2 आरोपी काबू, 3 बैल मिले व गाड़ी जब्त।

कैथल, 27 अक्तूबर। जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात को गौ रक्षा दल कैथल के सदस्यों की सूचना पर गाड़ी में गोवंश तस्करी करने के मामले में थाना कलायत पुलिस के पीएसआई मन्नू कुमार की टीम द्वारा आरोपी शिव कंऊच दिल्ली निवासी सनी, मुरादी दिल्ली निवासी अमीरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव खरक पाडवा निवासी करनैल सिंह की शिकायत अनुसार गोरक्षक दल को जानकारी मिली कि एक गाड़ी दिल्ली नम्बर गौ तस्करी के लिए पंजाब की तरफ से मेवात ले जाया जा रहा है। करनैल, प्रिंस व प्रतीक समेत अन्य सदस्यों ने वाहनों पर नजर रखनी शुरू की। रात करीब 4 बजे पंजाब की ओर से दिल्ली नम्बर गाड़ी दिखाई दी। गाड़ी को रुकवाकर चेक करने पर 3 बेल मिले। चालकों से परमिट और लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिस बारे सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपियों सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

26/10/2025

हरियाणा के 50 और युवक अमेरिका की ट्रंप सरकार ने डिपोर्ट कर दिए हैं। इनमें से सबसे अधिक 14 कैथल जिले के हैं। इससे पहले जनवरी से जुलाई तक भी हरियाणा के 604 युवा डिपोर्ट हुए थे। ये सभी डंकी रूट से अमेरिका में घुसे थे।

कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर युवकों का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,5 युवक लीबिया से सकुशल रेस्क्यू, 1 आरोपी ग...
26/10/2025

कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर युवकों का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,

5 युवक लीबिया से सकुशल रेस्क्यू, 1 आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 25 अक्तूबर
विदेशी ठगी से जुड़े मामलों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी व अपहरण की गंभीर वारदात का खुलासा किया है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल की टीम ने जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लीबिया में फंसे 5 भारतीय युवकों को सकुशल रेस्क्यू करवाने में अहम भूमिका निभाई है। एसपी उपासना ने बताया कि गांव फरीयाबाद निवासी सुरेश कुमार, रामबीर व गांव बड़सीकरी खुर्द निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत अनुसार वे उनके पुत्र आदित्य, विक्रांत व सुमित को विदेश भेजना चाहते थे। जिनकी गांव गाजूवाला जिला फतेहाबाद निवासी मंजीत जो टोहाना में 'मास्टर विजन" नाम से IELTS/PTE सेंटर चलाता है के माध्यम से युवकों की मुलाकात गांव साधनावास, जिला फतेहाबाद निवासी मान सिंह से हुई थी। जो मान सिंह ने प्रत्येक युवक को 26 लाख में कनाडा भेजने की बात हुई। युवकों को कनाडा भेजने का झांसा देकर मान सिंह 10 सितंबर को दुबई की टिकट करवाकर अपने साथ ले गया और कहा की कनाडा का वीजा दुबई से लगवाएगा। 11 सितंबर को वे सभी दुबई से लिबिया रवाना हो गए। लीबिया में रहने व खाने के खर्च के नाम पर उनसे 30250 दिरहम मांगी गई। 29 सितंबर तक परिवारजनों की विदेश गए बच्चों से बात होती रही। कुछ समय बाद एक अली नामक व्यक्ति ने पीड़ित परिवारों से संपर्क कर फिरौती की मांग की। जो बार बार फोन करके पैसों की मांग करते रहे। जिस बारे थाना राजोद में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जो एसपी उपासना द्वारा उपरोक्त मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल को सौंपी गई। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद व एएसआई तरसेम सिंह द्वारा तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तथा विदेश मंत्रालय, दूतावास व अन्य एजेंसियों के सहयोग में लीबिया में बंधक बनाए गए 5 भारतीय युवकों को सकुशल रेस्क्यू करवाया गयो। रेस्क्यू होने वाले लड़कों में तीन लड़के उपरोक्त जिला कैथल से तथा दो लडके फिरोजपुर (पंजाब) से गुरर्जेंट सिंह व जसनप्रीत सिंह थे। स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा पीड़ितों को छुडवाने के लिये लोहिया के डॉकरों व भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया। पीड़ितों के परिजनों से प्रारम्भ में आरोपीगण द्वारा 3 से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी । पीड़ित के परिजन लीबिया के डोकंरों व आरोपीगण को करीब 60 से 70 लाख रुपये भी दे चुके थे। लेकिन पुलिस टीम द्वारा पीड़ितों के परिजनों के साथ मिलकर लीबिया के डोंकर के साथ बातचीत करके लड़कों को आरोपीगण के चंगुल से निकाला गया । कैथल जिला के तीनों युवकों को 23 अक्तुबर को दिल्ली एयरपोर्ट से सकुशल रिसीव किए गए। 24 अक्तूबर को आरोपी मान सिंह को गोहाना बाईपास सोनीपत के पास से काबु किया गया जो पंजाब निवासी दोनों युवकों को अपने घर छोड़ने जा रहा था। जो मान सिंह योजनाबद्ध तरीके से सभी पांचो लडकों को उसके पाकिस्तान के एक दोस्त अली के साथ बात चीत करके दुबई के रास्ते लिबिया ले गया था। जिसने खुद का भी अपहरण होने का नाटक किया ताकि साथ गए लडकों में से किसी को कोई शक ना है। पंजाब निवासी गुरजैंट सिंह व जसनप्रित सिंह मान सिंह के रिश्तेदारी में से पडते थे। आरोपी मान सिंह से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 2022 से अपने साथ अली के साथ मिलकर युवको को डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजने का काम करता था। जो अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए युवकों के कारण उन दोनों को करीब 2-3 करोड़ को नुकसान हुआ। नुकसान की भरपाई के लिए दोनों ने मिलकर युवकों को योजनाबद्ध तरीके से बंधक बनाकर फिरौती मांगना शुरू कर दिया। फिरौती की राशि में से अली 65% व मानसिंह का 35% हिस्सा था। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया हैं।

एसपी ने आमजन से अपील की कि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी एजेंट या व्यक्ति को पैसे देने से पहले उसकी वैधता अवश्य जांच लें तथा ऐसे किसी भी संदिग्ध मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

फोटो नं-2 आरोपी मानसिंह पुलिस गिरफ्त में।

26/10/2025

ये भी देखों

हिसार जिले के गांव पेटवाड़ में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी ...
24/10/2025

हिसार जिले के गांव पेटवाड़ में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के आगामी 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर यह पद सँभालेंगे और 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे!
10 फ़रवरी, 1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए। 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1984 में हिसार ज़िला न्यायालय में वकालत शुरू की। 1985 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए चंडीगढ़ चले गए। 7 जुलाई 2000 को हरियाणा के सबसे युवा महाधिवक्ता नियुक्त होने का गौरव प्राप्त किया। मार्च 2001 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। 09 जनवरी 2004 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश बने।
5 अक्टूबर 2018 से 23 मई 2019 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद पर रहे! 24 मई, 2019 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए।

24/10/2025

कुरुक्षेत्र पुलिस का SHO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार पंचकूला की विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार!

Address

Kaithal Road
Area

Telephone

+19416649002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik janclub news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share