05/08/2025
अज्ञात वायरस से खराब हुई धान की फसल को लेकर मुआवजा दे सरकार।
कृष्ण गर्ग, देश रोजाना
कैथल,
भाकियू व किसानों ने धान की फसल में हाल में ही आये अज्ञात वायरस को लेकर सरकार से विशेष गिरदावरी कर मुआवजा देने की मांग की है। जल्दी ही मुआवजे की घोषणा न करने पर उन्होंने धरना देने व प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। भाकियू के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत सिंह हाबड़ी, कार्यकारी प्रधान बलवान पाई, सचिव करतारा राम, दिलबाग, संजय, वीरेंद्र, रामकुमार आदि ने बताया कि किसानों की धान में इस समय अज्ञात वायतस जैसे कुछ पौधे छोटे रह जाना, आया हुआ है। इस वायरस से कई किसानों की तो सारी फसल खराब हो गई है। इस बीमार के चलते करोड़ा, बाकल आदि अनेक गांव में किसान ने अपनी लगी हुई फसल नष्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि कुछ किसानों ने 70 से 80 हजार रुपये प्रति एकड़़ ठेके पर जमीन लेकर धान की फसल लगाई थी और अब वह इस
बीमारी में नष्ट हो गई है। किसान अब तक अपनी फसल पर 30 से 40 हजार रुपये का प्रति एकड़ खर्च भी कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस वक्त ऐसा कोई किसान नही है, जिसकी फसल में 20 से 25 प्रतिशत या इस से अधिक यह बीमारी न
हो। उन्होंने बताया कि किसान पहले ही कर्ज बंध है और अब अधिक कर्जबंध हो जायेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस बीमारी को लेकर विशेष गिरदावरी करवाये और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये। उन्होने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भीइस को प्रकृति आपदा घोषित करके मुआवजा देने की घोषणा करने की मांग की है और चेतावन भी दी है कि यदि किसानों को मुआवजा नही मिला तो वे धरने प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे।