22/05/2022
पेट्रोल डीजल और गैस पर बीजेपी का चाल ।
1) दिसम्बर में चुनाव होना था मगर सितंबर में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं i) गुजरात ii) हिमाचल में।
2) गैस की कीमत सिर्फ उज्जवला योजना के तहत आने वाले ग्राहकों के लिए ही सिर्फ कम किए गए हैं, जो वैसे भी गैस भरवा नही सकते हैं, क्यू की जो वादा बीजेपी किए थे 350 रूपए का, वो तो इनके लिए 800 पर गया।
3) पेट्रोल पर 9 रुपए 50 पैसे की कमी, इसमें भी सरकार का फायदा, क्यू की पिछले 3 महीनो में 10 रुपए बढ़ा दिए गए थे, और अब इतने पैसों के कमी के बाद भी 50 पैसे फायदे में सरकार।
आपको इस वक्त बोहोत कुछ जानना पड़ेगा, पिछले इलेक्शन के दौरान सरकार ने एक पैसे की भी बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन इलेक्शन खत्म होते ही लगातार डीजल पेट्रोल और गैस के कीमत बढ़ने लगे।
फिर से लौटा वोही दौर, पहले छोरो फिर दबोच लो।
दूसरे देशों के हीवाइती देकर अपने देश के पैसों को अदानी के हाथो में दे कर उन्हे आज विश्व के पहले 5 बे स्थान धनी व्यक्ति में शामिल कर चुके हैं बीजेपी।
लोगों का कहना है कि देश को निजी हाथों में दे कर और आम जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले सारे चीजों की कीमत बढ़ाकर देश को आर्थिक संकट में गिराने की कोशिश में हैं बीजेपी सरकार।
जिस तरह श्री लंका के मंत्री भाग रहे हैं, ये भी एकदीन भाग जायेंगे, देश के आर्थिक स्थिति को खराब करके।
ये लोगो का कहना है और निष्पक्ष पत्रकार का कहना है।
इसी बीच गोदी मीडिया बीजेपी के वाह वाई कहते नही थक रहे हैं। जब कीमत आसमान छू रही थी, तब किसी चैनल ने नही दिखाया, मगर आज थोडेस पैसे क्या काम हो गए हर चैनल का हेडलाइंस बन चुका है मोदी का मास्टर स्ट्रोक।
समझना लोगो को होगा, अपने देश को खुद बचाना होगा, अपने उंगली का इस्तेमाल सही जगह करें।
छोटे पत्रकार के उम्मीद आम लोग हैं, और आम लोगो का उम्मीद छोटे पत्रकार, उन्हे मौका दें।
उन्हे सहायता करें।
यही पत्रकार हैं जो आपके आवाज बन सकते हैं वो भी निस्वार्थ।
खबर अगर अच्छा लगा हो, और देश के जागरूक इंसानों को बचाना चाहते हो, तो इसे शेयर जरूर करें, और हमारे पेज को फॉलो भी करें।
E/R- Rabi Banerjee, समाचार आप तक