Public Ka Dhamal News

Public Ka Dhamal News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Public Ka Dhamal News, News & Media Website, Asansol.

असफलता एक चुनौती है उसे शिवकार करो क्या कमी रह गया देखो और सुधार करो जब तक सफल न हो नींद चैन को तैयार हो तुम संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती🙏

happy birthday
09/12/2025

happy birthday

06/12/2025

आज CMPDI क्षेत्रीय संस्थान–1 में लेबर कोड के विरोध में श्रमिकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
ठेका श्रमिकों के बकाया वेतन, तय राशि से कम वेतन, P.F., E.S.I. सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित हुई। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के पदोन्नति के बाद हुए तबादलों पर भी गंभीर चर्चा की गई। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष एवं श्री साधन बनर्जी उपस्थित रहे और विभिन्न विषयों पर सार्थक बातचीत हुई। प्रबंधन ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मज़दूर एकता जिंदाबाद 🙏
शिवकांत पाण्डेय जिंदाबाद 🙏
कोलियरी मजदूर कांग्रेस जिंदाबाद 🙏

22/11/2025

सुकन्या योजना पोस्ट ऑफिस में जाकर सुकन्या योजना का लाभ ले सकते हैं #पब्लिक_का_धमाल_न्यूज़

20/11/2025
17/11/2025

सनातन ब्राह्मण समाज को सरकार द्वारा पेंशन भाटा दिया जाएगा मांग किए हैं #पब्लिक_का_धमाल_न्यूज़ #मलाई_घटक

08/09/2025

हमारा परिचय बस इतना ही है हमारे बाप दादा ने आकर के _इस कंपनी को एससी एसटी ओबीसी आदिवासी मजदूर खेत किसान मिलकर 1918 इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी (IISCO) 1951 में इस महारत्न कंपनी बनाया और यह कहते हैं कि तुम कौन हो तो मैं बता दूं आई एम मेकर यू आर केयरटेकर आप लोग सिर्फ देखभाल करने के लिए है हम लोग बनाए हैं

02/09/2025

श्री श्री गणेश पूजा पुराना बूढ़ा बाबा शिव मंदिर स्टेशन रोड बानपुर नियर एक्सिस बैंक में आप लोगों को एक बात बताना चाह रहा हूं कि हम लोग इस जगह पर हर साल गणेश पूजा करते आ रहे हैं वह भी परमिशन के साथ लीगल तरीके से पूजा कर रहे हैं इसके बाद भी हम लोगों को इस जगह से हटा दिया जा रहा है लेकिन अभी तक हमें मदद किसी ने भी नहीं किया कि हम लोग यहां पर ही गणेश पूजा कर पाएंगे कि नहीं क्योंकि हम लोगों का पीछा पड़ चुका है बानपुर टाउन ऑफिस के सीजीएम लैंड अधिकारी सुमित चंद्र मिश्रा और गोवा साहब कर्नाटक के एक कंपनी को 99 साल का लीज पर दे दिया गया है और कहां है कि आप इस जगह में सेल अपनी एक दुकान खोलेगी जिनका नाम है सलीम सेल कंपनी यह कंपनी कर्नाटक के एक कंपनी है जिसे 99 साल का लीज पर देने का मतलब यह है कि इस जमीन को बेच दिया गया है अब बेच देने से हम लोगों को काफी नुकसान हो रही है और हमारा संस्कृति हमारा उत्सव हमारा कलर पर इफेक्ट पड़ रहा है कि अब हम लोग क्या करेंगे हमने कानपुर टाउन में जाकर बात किया था तो हमें कहा गया था कि हम आप लोगों को जगह देंगे लेकिन अभी तक हम लोगों को कोई जगह नहीं दिया गया है और हम लोग जब बात करने के लिए गए तो कहते हैं यह जमीन सेल का है आप लोग इसमें कब्जा किए हैं तो हमने अपना पूजा का जो जमीन का भाड़ा और इलेक्ट्रिक बिल और अपनेक्लब का रजिस्ट्रेशन दिखाया और कहां की हम लोग लीगल है आप लोग देखिए और हमें अनुमति दीजिए तो हम लोगों को गणेश पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई जिसके वजह से हम लोगों का पूजा करीब आ चुका था तो हम लोगों ने परमिशन के पीछे नहीं भाग क्योंकि हमारा पूजा सामने आ चुका था इसीलिए हम लोगों ने पूजा वहीं परी की हर साल बाद करता था पूजा लेकिन अब हम लोग छोटे से एक पूजा किया जिससे हर साल की तरह इस साल भी हम लोग पूजा कर सके सेल अथॉरिटी ऑफ इंडियन लिमिटेड से हमारा आगरा रहेगा कि हम लोगों को गणेश पूजा हर साल करने दिया जाए और एक जगह हम लोगों को मुहैया करा दिया जाए जिस तरह हम लोग हर एक साल पूजा कर सके लेकिन बीते कुछ समय से देख रहा हूं कि जो जमीन का ऑफिसर है उनका नाम सुमित चंद्र मिश्रा है वह लोग काफी पैसा खाकर यह जगह को बिक्री कर दिए हैं अब कहते हैं कि कुछ नहीं हो सकता आप लोग इस जगह में आप पूजा मत करिए तो मैं यहां के जनता से कहना चाहता हूं कि हमें मदद करें हमें सपोर्ट करें कि हम लोग हर साल गणेश पूजा कर सके और सेल के जो अधिकारी लोग जिस तरह से दिन पर दिन पूजा पर्व पर इफेक्ट आ रही है और इसे बंद कर रही है मुझे लगता है कि बानपुर की संस्कृतिबानपुर की उत्सव कलर दिन पर दिन खत्म होते जा रही है

Address

Asansol

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Ka Dhamal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Ka Dhamal News:

Share