Vivek Kumar

Vivek Kumar आदर्श:-बुद्ध,रैदास,पेरियार,कबीर,गाडगे,शिवाजी,गुरुनानक,फुले,बिरसा,शाहू जी,अशोक,कांशीराम, फूलन,भगतसिंह,

जो गायक बाबा साहब के लिए एक गाना नहीं गा सकते वो गायक अब वोट के लिए बाबा साहब जी को माला पहना रहे हैं..?
27/10/2025

जो गायक बाबा साहब के लिए एक गाना नहीं गा सकते वो गायक अब वोट के लिए बाबा साहब जी को माला पहना रहे हैं..?

गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी मेरी शख्सियत को ,,मेरा कारवां मेरे चाहने वालों से चलता हैं न की नफरत करने वालों से…!!!  💙🐘
27/10/2025

गिरा ना पाओगे लाख चाहकर भी मेरी शख्सियत को ,,
मेरा कारवां मेरे चाहने वालों से चलता हैं न की नफरत करने वालों से…!!!

💙🐘

26/10/2025

क्या चंद्रशेखर ने बसपा का वोट काटने के लिए पार्टी बनाई है ?
हाँ या ना

बसपा सुप्रीमो आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के (सुरक्षा प्रमुख) विवेक चंन्द्रा जी को पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर प्रमोशन...
26/10/2025

बसपा सुप्रीमो आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के (सुरक्षा प्रमुख) विवेक चंन्द्रा जी को पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर प्रमोशन होने पर हृदय दिल से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ❤️🙏🙏

बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव को आज AIMIM ने बिना किसी शर्त के...
26/10/2025

बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव को आज AIMIM ने बिना किसी शर्त के अपना समर्थन दिया है।

वहीं दूसरी तरफ़ इसी जिले की मोहनियाँ विधानसभा सीट पर बीएसपी से एक मिशनरी गायक जिसका पूरा परिवार अम्बेडकरवादी विचारधारा से जुड़ा है उनको बहन जी ने टिकिट देकर सदन में भेजने का मौक़ा दिया है लेकिन यहाँ पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं है इसलिए उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी को समर्थन न देने की बजाय किसी अन्य निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है ताकि जहाँ तक हो सके बीएसपी का वोट कटे।

अब बताइए मिशन में बाधा कौन डाल रहा है? कौन है जो बीएसपी को कमजोर करने के लिए आया है।

रामपुर निवासी पवन राजपूत नामक यह कीड़ा बाबा साहब की एआई एडिटेड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करता था। रामपुर पुलिस ने इसको ...
26/10/2025

रामपुर निवासी पवन राजपूत नामक यह कीड़ा बाबा साहब की एआई एडिटेड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करता था। रामपुर पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर इसके उज्ज्वल भविष्य की व्यवस्था की है...।

राकेश टिकैत की जातिवादी सोच देखिए इसे पूरे भारत में बसपा अध्यक्ष मायावती जी की उम्र से दिक्कत है ।इसने कभी सोनिया गांधी ...
25/10/2025

राकेश टिकैत की जातिवादी सोच देखिए इसे पूरे भारत में बसपा अध्यक्ष मायावती जी की उम्र से दिक्कत है ।
इसने कभी सोनिया गांधी के बारे में ऐसा बोला ।
लालू प्रसाद यादव के बारे में ऐसा बोला ।
ममता बनर्जी के लिए ये टिकैत ऐसा बोल सकता है।
ये शरद पवार के लिए ऐसा बोल सकता है ।
ये जातिवादी व्यक्ति है इसने हमेशा बहनजी का विरोध किया है ।

Address

Auraiya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vivek Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vivek Kumar:

Share