UP Aajtak

UP Aajtak UP AAJTAK HINDI NEWS CHANNEL

औरैया05अप्रैल*पुलिस द्वारा अभियुक्त की पिटाई का पुलिस अधीक्षक ने किया खण्डन।*थाना दिबियापुर क्षेत्र के अर्न्तगत एक घर मे...
05/04/2023

औरैया05अप्रैल*पुलिस द्वारा अभियुक्त की पिटाई का पुलिस अधीक्षक ने किया खण्डन।

*थाना दिबियापुर क्षेत्र के अर्न्तगत एक घर में चोरी की घटना में नामजद अभियुक्त को पूछताछ हेतु थाना दिबियापुर लाया जा रहा था दौराने व्यक्ति की तबियत खराब हो गयी जिसे पुलिस द्वारा तत्काल CHC दिबियापुर भर्ती कराया जिसे चिकित्सको द्वारा बताया गया ड्रग बिड्रोल सिमटम हो रहे है स्थिति सामान्य है जिसके संबन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाइट*

औरैया05अप्रैल*पुलिस द्वारा अभियुक्त की पिटाई का पुलिस अधीक्षक ने किया खण्डन।*थाना दिबियापुर क्षेत्र के अर्न्तगत .....

भागलपुर04अप्रैल*हाईवा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या।भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र के लैलाख के पास फोरलेन सड़क के काम म...
04/04/2023

भागलपुर04अप्रैल*हाईवा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या।

भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र के लैलाख के पास फोरलेन सड़क के काम में लगे हाईवा ड्राइवर सुबोध कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना देर रात की है। जब ट्रक ड्राइवर सामान को लेकर कहीं जा रहा था। इसी बीच अपराधियों ने ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में कर लिया है। वही अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार और कंपनी के मालिक पर साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

भागलपुर04अप्रैल*हाईवा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या।भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र के लैलाख के पास फोरलेन सड़क क....

भागलपुर04अप्रैल*नगर आयुक्त के खिलाफ मेयर व पार्षदों ने खोला मोर्चा**एक तरफ नगर आयुक्त के दिख रहे तीखे तेवर वहीं दूसरी ओर...
04/04/2023

भागलपुर04अप्रैल*नगर आयुक्त के खिलाफ मेयर व पार्षदों ने खोला मोर्चा*

*एक तरफ नगर आयुक्त के दिख रहे तीखे तेवर वहीं दूसरी ओर मेयर ने आक्रोश किया जाहिर*
भागलपुर
भागलपुर शहर के नगर आयुक्त योगेश सागर और भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल में जंग छिड़ गई है, दोनों में अंदरूनी महासंग्राम शुरू हो गया है, इस जंग में पूर्णरूपेण भागलपुर की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, एक तरफ नगर आयुक्त योगेश सागर अपने नियमों पर अड़े हैं तो दूसरी ओर भागलपुर की मेयर नगर आयुक्त से काफी खफा दिख रही हैं, इसको लेकर भागलपुर के मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उसकी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही थी , मैं अपने प्रेसवार्ता में कई बातों का खुलासा किया ,उनका कहना था कि नगर आयुक्त किसी भी फैसले को खुद लेते हैं मेयर उप मेयर या पार्षद को बताने की थोड़ी भी जरूरत नहीं समझते जिसके चलते निगम में सिर्फ और सिर्फ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। ना ही टेंडर लाने की बात मेरे से नगर आयुक्त ने किया और ना ही टेंडर समाप्त होने की बात कही, मेयर ने नगर आयुक्त पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पूरे शहर में बारकोड के तहत मोबाइल से कूड़ा उठाने को लेकर एक योजना बनाई गई है जिसका टेंडर नगर आयुक्त ने बिना हम लोगों के जानकारी दी है खुद से कर लिया यहां तक की कंपनी भी उन्होंने तय कर ली जब हम लोगों को इससे शहरवासियों को होने वाले बड़े नुकसान के बारे में पता चला तो नगर आयुक्त ने उस टेंडर को फिर खारिज कर दिया मुख्य रूप से हम लोगों को यह कहना है कि नगर आयुक्त अगर शहर की योजनाओं पर काम करते हैं तो हम लोगों को क्यों नहीं बताया जाता है वही वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने भी कहा कि भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत काम हो रहे हैं जिसमें किसी भी तरह की जानकारी ना तो मेरे को दी जाती है और ना ही किसी पार्षद को अगर जनप्रतिनिधि नहीं देख पाएंगे तो फिर लोगों को जवाब कहां से दूंगी। इस प्रेस वार्ता के दौरान मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के अलावे डॉ प्रीति शेखर संजय सिन्हा नंदकेस नंदी रंजीत कुमार पंकज दास अर्सदी बेगम एवं कई वार्ड के पार्षद उपस्थित थे।

भागलपुर04अप्रैल*नगर आयुक्त के खिलाफ मेयर व पार्षदों ने खोला मोर्चा**एक तरफ नगर आयुक्त के दिख रहे तीखे तेवर वहीं दूसर...

मथुरा04अप्रैल*नगर निगम के चुनावों को लेकर शहर के होलीगेट कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।मथुरा से संवाददाता बिजेंद...
04/04/2023

मथुरा04अप्रैल*नगर निगम के चुनावों को लेकर शहर के होलीगेट कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।

मथुरा से संवाददाता बिजेंदर की रिपोर्ट यूपी आजतक

नगर निगम के चुनावों को लेकर शहर के होलीगेट कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर कांग्रेस के सभी वार्डों से आवेदन करने वाले प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इस अवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण मथुरा की धार्मिक जनता बहुत परेशान है यमुना प्रदूषण के नाम पर और बंदर भगाने के नाम पर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी आज पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जन विरोधी कार्य कर रही है ,
शहर की जनता पर मकानों के टैक्सों में भारी वृद्धि कर दी गई है और आम जनता पर तमाम निर्णय टैक्स लगा दिए गए इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगामी निगम चुनाव में जनता के बीच जाएगा और भारतीय जनता पार्टी को परास्त करने का कार्य करेगी.।

मथुरा04अप्रैल*नगर निगम के चुनावों को लेकर शहर के होलीगेट कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।मथुरा से संवाददाता .....

लखनऊ04अप्रैल*दुबग्गा डिपो मे परिचालकों व चालको ने किया चक्का जाम!लखनऊ से रामपाल सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतकदुबग्...
04/04/2023

लखनऊ04अप्रैल*दुबग्गा डिपो मे परिचालकों व चालको ने किया चक्का जाम!

लखनऊ से रामपाल सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

दुबग्गा डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी के खिलाफ कर्मचरियो ने खोला मोर्चा!

वरिष्ठ केंद्र प्रभारी द्वारा लगातार किया जा उनका मानसिक शोषण!

संविदा कर्मचारियो ने अनिल तिवारी हटाओ डिपो बचाओ के लगाए नारे!

बस संचालन के दौरान महिला परिचालक के साथ किया अभद्र व्यवहार!

महिला परिचालकों के अनुसार वरिष्ठ केंद्र प्रभारी द्वारा किया जा रहा है उनका शोषण !

कर्मचारियों के अनुसार शिकायत करने पर होती है कर्मचारियों की संविदा समाप्त!

न्याय न मिलने पर लगातार जारी रहेगी लखनऊ शहर में गाड़ियों की हड़ताल!

लखनऊ04अप्रैल*दुबग्गा डिपो मे परिचालकों व चालको ने किया चक्का जाम!लखनऊ से रामपाल सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजत...

कानपुर 04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0, शहर में चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।कानपु...
04/04/2023

कानपुर 04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0, शहर में चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।

कानपुर स्मार्ट सिटी लि0, शहर को प्रदेश स्तर पर खेल जगत में बढ़ावा देने के साथ ही अब कला, संस्कृति, व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में ख्याति दिलाने और आम जनमानस, बच्चों, कलाकारों, व्यापारियों एवं उद्योग बन्धुओं तक इसका सीधे लाभ पहुंचाने के लिए चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है।

यह कानपुर की प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए “सेंट्रल एक्टिविटी हब” होगा।

आज मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने कानपुर स्मार्ट सिटी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट “आधुनिक कन्वेन्शन सेंटर, चुन्नीगंज” का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

*निरीक्षण की टिप्पणी, परियोजना की विशेषताएं एवं दिये गये निर्देश इस प्रकार है -*

1- इस परियोजना की कुल लागत 96.10 करोड़ है। इसे दो चरणों में विकसित किया जा रहा है, इसके प्रथम चरण हेतु 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है जिसमें -

1) बैठने की क्षमता अत्याधुनिक सभागार
2) 16000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल,
3) 12000 वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल,
4) 300 बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष,
5) 3 संख्या- 100 क्षमता बैठक कक्ष
6) 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे
7) 8000 वर्ग फुट फ़ूड कोर्ट
8) 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग
9) 8 व्यावसायिक दुकानें
10) व्यापार केंद्र
11) रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होगी।

*भवन की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैः-*

अ. भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है।
ब. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को भवन में शामिल किया गया है।
स. छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी।
द. पूरी सुविधा वातानुकूलित होगी, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक पारगमन के लिए आठ लिफ्ट और चार एस्केलेटर होंगे।

2- ईपीसी मॉडल पर विकासकर्ता एम0एच0पी0एल0 इण्डिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी। आयुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि कीचड़ मिट्टी में जन्म लेने के बाद कमल सुंदर रूप में खिलता है और यह डिजाइन के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमारत को ख्याति दिलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया है।

3- वर्तमान में इस परियोजना की भौतिक प्रगति 65 प्रतिशत तथा वित्तीय प्रगति 50 प्रतिशत है।

4- इस परियोजना को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा साइट पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है एवं 2 शिफ्टों में दिन रात काम चल रहा है। मुख्य सचिव ने समय से पहले चल रहे प्रोजेक्ट के लिए केएससीएल एवं विकासकर्ता के कार्यों की सराहना की।

5- मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन ने प्री-इंजीनियर टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और प्री-इंजीनियर बिल्डिंग के फायदे समझे और टक्नोलॉजी की प्रशंसा की। इस टेक्नोलॉजी से कार्य की गति बढ़ जाती है और सम्पूर्ण कार्य प्रदूषण मुक्त होता है एवं बिल्डिंग में Large Span मिलते हैं।

6- अनुबन्ध के अनुसार इस परियोजना को माह दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण किया जाना है। इस पर मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कार्यदायी संस्था के द्वारा इसे निर्धारित अवधि से 4 माह पूर्व 15 अगस्त, 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए, ताकि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने इसे आमजन मानस को समर्पित कर इसका शहरवासियों को लाभ प्राप्त कराया जा सके।

7- निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि इस परियोजना की मासिक प्रगति एवं थर्ड पार्टी गुणवत्ता की जांच हेतु प्रोफेसर-एच0बी0टी0यू0 की अध्यक्षता में गठित निदेशक-उ0प्र0 राज्य सेतु निगम एवं अधिशाषी अभियंता-लो0नि0वि0 की समिति द्वारा पूर्व में दो बार इसकी संयुक्त रूप से समीक्षा कर अपनी संतोषजनक रिपोर्ट स्मार्ट सिटी कार्यालय को प्रेषित की गयी है।

8- मुख्य सचिव ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर कानपुर की एक प्रतिष्ठित परियोजना है, अतएव इसके सफल संचालन और रखरखाव (O & M) आपरेटर से किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए यह उचित होगा कि कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 की टीम सम्बन्धित अधिकारियों के साथ देश में इस तरह की परियोजनाएं, जो (O & M) की तर्ज पर संचालित की जा रही हैं, का 15 फरवरी, 2023 तक आफिशियल विजिट कर इनपुट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

9- बेहतर रख रखाव और गुणवत्ता पूर्ण संचालन के लिए इस कन्वेन्शन सेंटर को पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा, जिसके लिए नगर आयुक्त को आई0आई0एम0, इन्दौर की टीम को कानपुर बुलाकर परियोजना के सफल संचालन हेतु आवश्यक कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिये।

10- कन्वेंशन सेंटर के चारो ओर स्मार्ट रोड परियोजना के तहत स्मार्ट रोड विकसित की जा रही है, जिसके तहत फुटपाथ पर एण्टी स्किट ग्रेनाइट लगाया जा रहा है और बिजली के पोल को शिफ्ट किया जा रहा है। आयुक्त ने इसके लिए अधिशाषी अभियन्ता, केस्कों, परेड श्री अरूण कुमार को स्मार्ट रोड विकासकर्ता से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। मुख्य सचिव ने इसके बारे में मण्डलायुक्त से जानकारी प्राप्त की।
*..........................*

कानपुर 04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लि0, शहर में चुन्नीगंज क्षेत्र में “आधुनिक कन्वेंशन सेंटर” को तैयार करा रहा है.....

कानपुर04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक बड़...
04/04/2023

कानपुर04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक बड़ी शुरुआत।*

*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा कानपुर की जनता को बेहतर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति देने, विद्युत की बचत और विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक बड़ी शुरुआत।*

एक स्मार्ट सिटी के लिए, विश्वसनीय और सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कि real time में विद्युत तंत्र की निगरानी और पूर्ण विद्युत नेटवर्क के नियंत्रण के द्वारा ही संभव है। अतः कानपुर के नागरिकों, औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर सेवाओं के लिए कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और केस्को ने उत्तर प्रदेश का प्रथम स्मार्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर SCADA/ADMS विकसित करने पर विचार किया।

उपरोक्त के दृष्टिगत कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और केस्को द्वारा कानपुर शहर के स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों (स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों को पोषित करने वाले केस्को के 14 उपकेंद्रों में) में उत्तर प्रदेश का प्रथम उच्च तकनीक स्काडा एवं ADMS (Advanced Distribution Management System) के क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना आरम्भ की गई है जिससे विद्युत् के परिचालन रूप में कुशल प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी इस दिशा में समस्याओं का तत्काल निदान संभव हो सकेगा।

यह परियोजना प्रदेश सरकार की बिजली परिचालन ऑटोमेशन की पहली परियोजना है, जो देश के विभिन्न गवर्नमेंट संचालित डिस्काम में से केस्को कानपुर (उ0 प्र0 सरकार का उपक्रम), आउटेज मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ वितरण प्रणाली में इस उच्चीकृत स्वचालीत परियोजना को लागू करने वाला पहला डिस्काम होगा।

आज माननीय मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा केस्को के केसा कालोनी परिसर, विकास नगर स्थित स्काडा/ए0डी0एम0एस0 कंट्रोल सेन्टर का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा की गई।

*समीक्षा में दिये गये निर्देश और महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैंः-*

केस्को में निर्मित उत्तर प्रदेश का प्रथम SCADA/ADMS/GIS प्रणाली विद्युत नेटवर्क पर निगरानी और नियंत्रण के साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर एवम् त्वरित सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा।

स्काडा/एडीएमएस प्रणाली डिस्ट्रीब्यूशन ऑटोमेशन, सबस्टेशन ऑटोमेशन जैसी स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियां उपभोक्ताओं को तत्काल सूचनाओं को प्रदान करने के साथ ही उनके विद्युत के उपभोग को नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान करेंगी और बिजली की अनवरतता के साथ ही गुणवत्ता में सुधार करेंगी।

स्मार्ट ग्रिड SCADA/ADMS की यह पहल लाइन हानियों को कम करने के साथ ही पीक लोड प्रबंधन और उच्च ऊर्जा बचत के माध्यम से केस्को की बिजली की लागत को कम करेंगी।

ADMS एक उच्च तकनीकी प्रणाली है जो विद्युत तंत्र की सुरक्षा, विश्वसनीयता, संपत्ति संरक्षण और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए प्रभावी ढंग से विद्युत वितरण प्रणाली की निगरानी और नियंत्रण करने के लिए कंट्रोल रूम और फील्ड ऑपरेटिंग कर्मियों को सुविधायें प्रदान करती है और विद्युत बहाली को त्वरित करने में सहयोग करता है।

*माननीय मुख्य सचिव महोदय ने SCADA/ADMS प्रणाली में उन समस्त कार्यों को तत्काल प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया, जिससे जनता को आगामी ग्रीष्म ऋतु में अधिकतम विद्युत आपूर्ति के साथ ही उच्च कोटि की सेवाएं प्राप्त हां।*

इस परियोजना की कुल लागत लगभग रू० 63.80 करोड़ रूपये है, जिसमें रू० 44.0 करोड़ स्मार्ट सिटी कानपुर द्वारा वित्त पोषित है और रू0 19.8 करोड़ केस्को द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना का कार्यान्वयन केस्को, कानपुर द्वारा किया जा रहा है। परियोजना का 6 साल तक रख रखाव में० जी० ई० द्वारा किया जाएगा। विद्युत स्काडा परियोजना कार्यान्वयन के लिए आई० आई० टी० कानपुर मुख्य सलाहकार है।

आज दिनांक 04.04.2023 को हुईं समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण के दौरान डा० राजशेखर, आयुक्त कानपुर मंडल, श्री बी० पी० जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, श्री विशाख जी०, जिलाधिकारी, कानपुर नगर, श्री सैमुअल पॉल एन., प्रबन्ध निदेशक, केस्को कानपुर, श्री शिव शरणप्पा जी.एन., नगर आयुक्त, कानपुर नगर, श्री संजय श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी केस्को कानपुर, श्री संजय अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता केस्को, डा० सैकत चक्रबर्ती प्रोफेसर, आई०आई०टी० कानपुर, श्री मनीष कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण), श्री ललित कृष्णा, वैयक्तिक सहायक (तकनीकी), केस्को, श्री तोयज भूषण मिश्र, अधिशासी अभियनता, केस्को, उपस्थित रहें।
*..........................*

कानपुर04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने ह....

कानपुर04अप्रैल*विजन कानपुर 2047 पर पालिका स्टेडियम में विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया lविचार-विमर्श गोष्ठी का शुभ...
04/04/2023

कानपुर04अप्रैल*विजन कानपुर 2047 पर पालिका स्टेडियम में विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया l

विचार-विमर्श गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, विशिष्ट अतिथि माननीय मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, केडीए वीसी अरविंद सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, प्रबंध निदेशक केस्को सैमुअल पी और डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी द्वारा किया गया l

मुख्य अतिथि मा0 विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहर वासियों की यह जिम्मेदारी है कि आने वाले 25 वर्षों में हमारा शहर कैसा होगा उसकी वह परिकल्पना करें, हमें अपने लिए सोचना है, अपने बच्चों के लिए सोचना है। यदि शहरवासी संकल्प लेंगे कि हमें यह करना है तो निश्चित ही कानपुर@2047 की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जब हमारा देश आजादी का 100 वर्ष पूर्ण करेगा तो हमारा देश कैसा होगा, यह सबका साथ-सबका विकास और सबके प्रयास से ही सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यदि हम सब के प्रयास से कार्य करेंगे तो देश में हमारे शहर की अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि सब का योगदान अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे पास विजन है, जज्बा है, टेक्नोलॉजी है, बस आवश्यकता है उसको सही उपयोग करने की। हमें अपना नजरिया बदलना होगा, अपनी सोच बदलनी होगी। हम सब मिलकर सार्थक प्रयास से विजन की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो देना सीखे, शहर हमें देता है सब कुछ हम भी तो देना सीखे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें की अपनी आने वाली पीढ़ी को एक नया व सुन्दर कानपुर बना कर देंगे।

मुख्य सचिव ने अपने सम्बोधान में कहा कि 14 अक्टूबर, 2022 को विजन कानपुर@2047 की शुरुआत हुई थी, इसके पश्चात विभिन्न सेक्टरों के साथ अलग-अलग परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा अपने अमूल्य सुझाव को साझा किया गया, जिसके लिए सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि भारत जब आजादी का 100 वॉ वर्ष मना रहा होगा तो वह विकसित देश होगा। उन्होंने कहा कि शहर, प्रदेश व देश तेजी से बदल रहा है। पूरा देश एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने में लगा है। यदि देश आगे बढ़ रहा है तो हमारा शहर भी बढ़ना चाहिए, कानपुर एक महत्वपूर्ण नगर है, जिसकी हमेशा से एक अलग पहचान रही है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे तब तक उसकी प्राप्ति नहीं होगी। कानपुर किस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है यह कानपुर वासी ही सोच सकते हैं। और कुछ भी करने के लिए नागरिकों के योगदान की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि शहर, शहर वासियों का होता है उनकी सोच से बनता है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना विजन 2047 पर कानपुर पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम कार्य करने वाला जनपद है जिसने प्रथम चरण में कानपुर के लगभग हर क्षेत्र के प्रतिनिधियों के फीडबैक प्राप्त कर लिए हैं और अब ड्राफ्ट विजन बनाने की ओर अग्रसर है l
डॉ राजशेखर ने कहा संभवत: अगस्त महीने में कानपुर नगर का ड्राफ्ट विजन शहर वासियों के सम्मुख प्रस्तुत कर दिया जाएगा l
उक्त कार्य के लिए उन्होंने अपनी टीम विजन कानपुर 2047 को बधाई देते हुए कहा कि कोई भी कार्य टीमवर्क से ही संभव हो पाता है और हमारे सहयोगियों ने पूरी तन्मयता के साथ कार्य किया है l
जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने विजन कानपुर 2047 पर पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिया जिसमें शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म के कार्यों एवं कार्यप्रणाली पर विशेष रूप से फोकस किया l

विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, सोशल, उद्यमिता, शैक्षिक, पर्यटन, कला एवं संस्कृति के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य सचिव ने विचार विमर्श किया और उनके विचारों को जाना, जिससे कानपुर को शहर वासियों की परिकल्पना के अनुसार बनाने में सहायता मिल सके l

धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण अरविंद सिंह द्वारा दिया गया l
कार्यक्रम का संचालन विजन कानपुर समन्वयक विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय द्वारा किया गया l

इस अवसर पर प्राणी उद्यान निदेशक के के सिंह जीएसवीएम प्राचार्य डॉ संजय काला केडीए सचिव शत्रुहन वैश्य डीसीपी अंकिता शर्मा डीसीपी प्रमोद कुमार एसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह एसीपी दिनेश शुक्ला कानपुर मेट्रो निदेशक सुशील कुमार जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर डॉ विनय कृष्णा डॉ इंद्रमोहन रोहतगी उद्यमी राकेश जालान मनोज अग्रवाल डॉ अवध दुबे आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी डॉ ए एस प्रसाद विजय पांडे नीरज श्रीवास्तव मनीषा बाजपेई वंदना निगम संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा अधिकारी उपनिदेशक स्पोर्ट्स सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित रहे l

कानपुर04अप्रैल*विजन कानपुर 2047 पर पालिका स्टेडियम में विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया lविचार-विमर्श गोष्ठी का ....

अलीगढ़04अप्रैल*अलीगढ़ नगर निगम मेयर पद पिछड़ा वर्ग में घोषित किये जाने की मांग।आज दिनांक 4 ,4,2023 उत्तर प्रदेश में नगर न...
04/04/2023

अलीगढ़04अप्रैल*अलीगढ़ नगर निगम मेयर पद पिछड़ा वर्ग में घोषित किये जाने की मांग।

आज दिनांक 4 ,4,2023 उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत जनपद अलीगढ़ के महापौर पद को पिछड़ा वर्ग आरक्षण की श्रेणी में किए जाने की मांग की गई।
श्री जवाहरलाल बघेल एडवोकेट मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल ने कहा की जनपद अलीगढ़ मैं 1995 से नगर निगम के चुनाव शुरू किए गए जब से अब तक पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं अनुसूचित जाति के लिए अलीगढ़ नगर निगम को आरक्षित नहीं किया गया है
श्री जय प्रकाश लोधी मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने कहा वर्ष 2022 में अलीगढ़ नगर निगम महापौर पद को पिछड़ा वर्ग महिला के कोटे में आरक्षित करने के लिए अधिसूचना जारी हुई थी जिससे बहुसंख्यक समुदाय पिछड़े वर्ग के लोगों में न्याय की उम्मीद जगी थी परंतु राजनीतिक प्रभावशाली लोग अपना दखल रखने वालों के द्वारा आपत्ति लगाई गई थी आम चर्चा भी रही थी कि किसी भी कीमत पर अलीगढ़ नगर नगर निगम को पिछड़ा वर्ग में आरक्षित नहीं होने देंगे तथा नई अधिसूचना 2023 में सामान्य वर्ग के लिए घोषित कर दिया गया है
सतीश जननायक संरक्षक में अपने विचारों में कहा अलीगढ़ नगर निगम मैं उपेक्षित 70% आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग की है इसके बावजूद भी अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करके अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को अपमानित करने का काम किया गया है जिसके कारण समाज में भारी रोष है इसकी हम घोर निंदा करते हैं
श्री चंद्रप्रकाश पांचाल एवं
उदयवीर सिंह नागर जिला अध्यक्ष के संयुक्त विचारों में अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश भागों में उपेक्षित वर्गों के लोग निवास करते हैं उन क्षेत्रों में समुचित विकास नहीं हुआ है वहां विकास तभी संभव होगा जब नगर निगम में महापौर के पद पर अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधि चुनकर आएगा यहां गौर करने लायक है कि सांसद एवं विधायक गण भी सामान्य वर्ग से आते हैं
उपस्थित जनसमूह ने एक राय होकर कहा कि वर्तमान मैं सभी तथ्यों पर विचार करना चाहिए अन्य पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक पिछड़ापन दूर करने के लिए संविधान में व्यवस्था है इस आधार से अलीगढ़ नगर निगम महापौर पद को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना जनहित में अति आवश्यक है मुख्य रूप से उपस्थित सर्व श्री चेतन स्वरूप राजोरिया सरनाम सिंह सूरजपाल राना एडवोकेट मुकेश सैनी महेंद्र सिंह निषाद एडवोकेट लक्ष्मी यादव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट सरदार मुकेश सैनी मुन्ना लाल कश्यप श्रीमती गीता राजपूत श्रीमती मंजू सैनी बाबा श्री राम एडवोकेट ओमप्रकाश लोधी भूरी सिंह बघेल नीरज सैनी राकेश सैनी लंबरदार एडवोकेट चरण सिंह बघेल श्रीमती संतोष राजपूत शीला नायक हरिकिशन नंदवंशी रामखिलाड़ी कविता बद्री प्रसाद बघेल एडवोकेट भंवर सिंह बघेल आज बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
उक्त माग पत्र प्रमुख सचिव महोदय नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन को पढ़कर सुनाया तथा एसीएम मोहम्मद अमान जी को प्रेषित किया गया
सतीश चंद नायक
संरक्षक
अति पिछड़ा अधिकार मंच
मोबाइल नंबर 75007100
जवाहरलाल बघेल एडवोकेट
प्रदेश संयोजक /मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर9997040185

अलीगढ़04अप्रैल*अलीगढ़ नगर निगम मेयर पद पिछड़ा वर्ग में घोषित किये जाने की मांग।आज दिनांक 4 ,4,2023 उत्तर प्रदेश में नगर न.....

फिरोजाबाद 4 अप्रैल* सिरसागंज पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता।जनपद फ़िरोज़ाबाद की एसओजी व थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा अन्त...
04/04/2023

फिरोजाबाद 4 अप्रैल* सिरसागंज पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता।

जनपद फ़िरोज़ाबाद की एसओजी व थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय / अन्तर्राज्यीय नेपाली तस्कर सहित 04 अभियुक्तों की 09 किलोग्राम चरस ( अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह द्वारा दी गयी बाइट ।👇

फिरोजाबाद 4 अप्रैल* सिरसागंज पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता।जनपद फ़िरोज़ाबाद की एसओजी व थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वा....

मथुरा 3 मार्च*बालिग लड़का व लड़की रजामंदी से भाग जानेपर लड़की के भाई लड़के की माँ को दे रहे जान से मारने की धमकी।मथुरा सदर स...
03/04/2023

मथुरा 3 मार्च*बालिग लड़का व लड़की रजामंदी से भाग जानेपर लड़की के भाई लड़के की माँ को दे रहे जान से मारने की धमकी।

मथुरा सदर से राधिका दीक्षित की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

यह खबर मैना गढ़ कृष्णापुरी चौराहा थाना सदर से है यहाँ से 38 साल का लड़का जसवंत जिसकी माँ का नाम कमला देवी है तथा लड़की 25 साल है जिसका नाम प्रीति है। इसके पिता का नाम अमर सिंह तथा माँ का नाम विमला है। यह 2 बजे से दोंनो घर से भाग गए हैं। इनकी शादी को लड़के की माँ की रजामन्दी थी पर लड़की वालों की रजामंदी नही थी। इनका Affair 6 साल से चल रहा था। लड़की के भाईयो ने लड़के की माँ को धमका दी है कि तेरे बेटी को जान से मार देंगे। लड़के की माँ बहुत गरीब घर से है जो अपनी गुजर बसर कर रही है। लड़की के भाइयो ने भी लड़की को जमुना में धक्का देकर मारने की कोशिश की थी पर दोनो नही माने और भाग गये। लड़की के भाइयो का नाम राम श्याम, छोटू है।

मथुरा 3 मार्च*बालिग लड़का व लड़की रजामंदी से भाग जानेपर लड़की के भाई लड़के की माँ को दे रहे जान से मारने की धमकी।मथुरा सद....

वैशाली बिहार 3 अप्रैल* मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।वैशाली जिला युवा ...
03/04/2023

वैशाली बिहार 3 अप्रैल* मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।

वैशाली जिला युवा कांग्रेस के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर मोदी सरकार की दमनकारी फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

वैशाली बिहार 3 अप्रैल* मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।वैशाली जिल....

Address

Infront Of Pritam Rice Mill
Auraiya
206244

Telephone

+919634038189

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Aajtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share