04/04/2023
कानपुर04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक बड़ी शुरुआत।*
*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा कानपुर की जनता को बेहतर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति देने, विद्युत की बचत और विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक बड़ी शुरुआत।*
एक स्मार्ट सिटी के लिए, विश्वसनीय और सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कि real time में विद्युत तंत्र की निगरानी और पूर्ण विद्युत नेटवर्क के नियंत्रण के द्वारा ही संभव है। अतः कानपुर के नागरिकों, औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर सेवाओं के लिए कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और केस्को ने उत्तर प्रदेश का प्रथम स्मार्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर SCADA/ADMS विकसित करने पर विचार किया।
उपरोक्त के दृष्टिगत कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और केस्को द्वारा कानपुर शहर के स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों (स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों को पोषित करने वाले केस्को के 14 उपकेंद्रों में) में उत्तर प्रदेश का प्रथम उच्च तकनीक स्काडा एवं ADMS (Advanced Distribution Management System) के क्रियान्वयन के लिए एक परियोजना आरम्भ की गई है जिससे विद्युत् के परिचालन रूप में कुशल प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी इस दिशा में समस्याओं का तत्काल निदान संभव हो सकेगा।
यह परियोजना प्रदेश सरकार की बिजली परिचालन ऑटोमेशन की पहली परियोजना है, जो देश के विभिन्न गवर्नमेंट संचालित डिस्काम में से केस्को कानपुर (उ0 प्र0 सरकार का उपक्रम), आउटेज मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ वितरण प्रणाली में इस उच्चीकृत स्वचालीत परियोजना को लागू करने वाला पहला डिस्काम होगा।
आज माननीय मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा केस्को के केसा कालोनी परिसर, विकास नगर स्थित स्काडा/ए0डी0एम0एस0 कंट्रोल सेन्टर का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा की गई।
*समीक्षा में दिये गये निर्देश और महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैंः-*
केस्को में निर्मित उत्तर प्रदेश का प्रथम SCADA/ADMS/GIS प्रणाली विद्युत नेटवर्क पर निगरानी और नियंत्रण के साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर एवम् त्वरित सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा।
स्काडा/एडीएमएस प्रणाली डिस्ट्रीब्यूशन ऑटोमेशन, सबस्टेशन ऑटोमेशन जैसी स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियां उपभोक्ताओं को तत्काल सूचनाओं को प्रदान करने के साथ ही उनके विद्युत के उपभोग को नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान करेंगी और बिजली की अनवरतता के साथ ही गुणवत्ता में सुधार करेंगी।
स्मार्ट ग्रिड SCADA/ADMS की यह पहल लाइन हानियों को कम करने के साथ ही पीक लोड प्रबंधन और उच्च ऊर्जा बचत के माध्यम से केस्को की बिजली की लागत को कम करेंगी।
ADMS एक उच्च तकनीकी प्रणाली है जो विद्युत तंत्र की सुरक्षा, विश्वसनीयता, संपत्ति संरक्षण और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए प्रभावी ढंग से विद्युत वितरण प्रणाली की निगरानी और नियंत्रण करने के लिए कंट्रोल रूम और फील्ड ऑपरेटिंग कर्मियों को सुविधायें प्रदान करती है और विद्युत बहाली को त्वरित करने में सहयोग करता है।
*माननीय मुख्य सचिव महोदय ने SCADA/ADMS प्रणाली में उन समस्त कार्यों को तत्काल प्रभावी करने हेतु निर्देशित किया, जिससे जनता को आगामी ग्रीष्म ऋतु में अधिकतम विद्युत आपूर्ति के साथ ही उच्च कोटि की सेवाएं प्राप्त हां।*
इस परियोजना की कुल लागत लगभग रू० 63.80 करोड़ रूपये है, जिसमें रू० 44.0 करोड़ स्मार्ट सिटी कानपुर द्वारा वित्त पोषित है और रू0 19.8 करोड़ केस्को द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना का कार्यान्वयन केस्को, कानपुर द्वारा किया जा रहा है। परियोजना का 6 साल तक रख रखाव में० जी० ई० द्वारा किया जाएगा। विद्युत स्काडा परियोजना कार्यान्वयन के लिए आई० आई० टी० कानपुर मुख्य सलाहकार है।
आज दिनांक 04.04.2023 को हुईं समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण के दौरान डा० राजशेखर, आयुक्त कानपुर मंडल, श्री बी० पी० जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, श्री विशाख जी०, जिलाधिकारी, कानपुर नगर, श्री सैमुअल पॉल एन., प्रबन्ध निदेशक, केस्को कानपुर, श्री शिव शरणप्पा जी.एन., नगर आयुक्त, कानपुर नगर, श्री संजय श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी केस्को कानपुर, श्री संजय अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता केस्को, डा० सैकत चक्रबर्ती प्रोफेसर, आई०आई०टी० कानपुर, श्री मनीष कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण), श्री ललित कृष्णा, वैयक्तिक सहायक (तकनीकी), केस्को, श्री तोयज भूषण मिश्र, अधिशासी अभियनता, केस्को, उपस्थित रहें।
*..........................*
कानपुर04अप्रैल*कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवम् केस्को द्वारा विद्युत की अनवरत/निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने ह....