Aurangabad Fans Club

Aurangabad Fans Club "ओम भास्कराय विद्महे मार्तण्डाय धीमहि तनः सूर्य प्रचोदयात्"
🌞 Surya Nagri🌞
🚗 🚗

25/06/2025

औरंगाबाद में मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या,नबीनगर स्टेशन से लौट रहा था गांव।

औरंगाबाद। नबीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की देर शाम गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है, साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नबीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत के मुखिया बड़वान गांव निवासी अम्बरीष प्रधान के चचेरे भाई 25 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ छोटू की अज्ञात अपराधियों द्वारा लेम्बो खाप और देवराज बिगहा गांव के बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना आज देर शाम तब हुई जब प्रियांशु वाराणसी से लौटकर नबीनगर स्टेशन रोड से अपने गांव के दो परिचितों के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रास्ते में प्रियांशु को रोका और सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस नृशंस हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। यह स्थिति पुलिस की जांच और खुफिया तंत्र पर सवालिया निशान लगाती है। मृतक प्रियांशु सिंह की शादी एक महीने पहले ही घुरानंद गांव में हुई थी, जिससे इस घटना की गंभीरता और भी बढ़ जाती है।

23/06/2025

"If all humans suddenly lost the ability to lie, which industry would collapse first?"

15/05/2025

झगड़ा होने के बाद
अचानक मेहमान आने पर मियां बीवी में जो कामचलाऊ बातचीत होती है

उसे ही #सीजफायर कहते हैं 🤣🤣

01/02/2025

कांग्रेस कितनी आसानी से BJP के जाल में फंस जाती है।

निर्मला सीतारमण ने बस 10 बार बिहार का नाम ले लिया और कुछ खास नहीं दिया।

कांग्रेस को मोदी जी से पूछना चाहिए था कि बिहार को PM Mitra Park, Semiconductor projects और PSU क्यूं नहीं मिल रहे लेकिन कांग्रेस उल्टा बजट को "बिहार बजट" बोलने लगी !

बिहार कांग्रेस वाले कौन सा मुंह लेकर जनता में आएंगे? खैर कुछ मंदबुद्धि ही बच गए हैं अब इस पार्टी में तो यही होगा।

28/01/2025

4 फरवरी को मोनाली ठाकुर अपने औरंगाबाद के देव शहर में आ रही हैं. अपनी कला अपनी गाय की से सबको दिखाएंगे

सिर्फ गांव से जुड़े लोग ही बता सकते हैं कि इसका नाम क्या है, लोग इसको किस नाम से बुलाते हैं  #यादें  #बचपन  #की
15/11/2024

सिर्फ गांव से जुड़े लोग ही बता सकते हैं
कि इसका नाम क्या है, लोग इसको किस
नाम से बुलाते हैं
#यादें #बचपन #की

शटिंग के दौरान इंजन व डब्बा के बीच कपलिंग जोड़ने के दौरान दब कर ट्रैकमैन की मौत, बरौनी स्टेशन की घटना ।
09/11/2024

शटिंग के दौरान इंजन व डब्बा के बीच कपलिंग जोड़ने के दौरान दब कर ट्रैकमैन की मौत, बरौनी स्टेशन की घटना ।

07/11/2024

छठ पूजा की संध्या अर्घ्य संपन्न हुआ। आप सभी लोग हमारे साथ अपने-अपने छठ घाट की तस्वीर साझा करें। 🤗❤️
जय छठी मइया! 🙏🙏

यह तस्वीर पिछले कुछ दिनों से जमकर वायरल हो रही है। यह तस्वीर भाई दूज के अवसर की है। इस तस्वीर में एक बहन अपने भाई को टीक...
05/11/2024

यह तस्वीर पिछले कुछ दिनों से जमकर वायरल हो रही है। यह तस्वीर भाई दूज के अवसर की है।

इस तस्वीर में एक बहन अपने भाई को टीका लगा रही है। यह तस्वीर फेमिनिस्ट लोगों के लिए नॉर्मल है मगर

भाई दूज जैसे त्यौहार पर इस तस्वीर का वायरल होना तो कतई नॉर्मल नहीं है। अब मुझे पता है कि

कुछ लोग आयेंगे और कहेंगे छोटे उसके कपड़े नहीं तुम्हारी सोच है। दरअसल हमारी सोच ही छोटी है मगर

इस बहन ने भाई दूज पर तो बड़े कपड़े पहन ही लिए होते, यह इस अवसर की बात है, यह हमारी संस्कृति की बात है वैसे नॉर्मल दिनों में तो कोई भी नहीं रोकता पहनने को।

यह क्या है ?क्या आप पहचान रहे हैं ?
24/10/2024

यह क्या है ?
क्या आप पहचान रहे हैं ?

20/10/2024

दिपावली पर जुआ खेलने का चलन आपके यहां भी है क्या, हमारे यहां तो 15-20 दिन पहले से ही शुरू हो जाते हैं..🤣🤣

चलिए कुछ यादें ताज़ा कि यह कौन सा फल है और कौन कौन इसके चक्कर मे घर में डांट, मार खाया है, हम तो खूब स्वाद लिए है, कई लो...
02/10/2024

चलिए कुछ यादें ताज़ा कि यह कौन सा फल है और कौन कौन इसके चक्कर मे घर में डांट, मार खाया है,

हम तो खूब स्वाद लिए है, कई लोग तो बचपन मे इसके चक्कर मे दुर्घटना का शिकार भी हुए

Address

Aurangabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aurangabad Fans Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share