25/06/2025
औरंगाबाद में मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या,नबीनगर स्टेशन से लौट रहा था गांव।
औरंगाबाद। नबीनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की देर शाम गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है, साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नबीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत के मुखिया बड़वान गांव निवासी अम्बरीष प्रधान के चचेरे भाई 25 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ छोटू की अज्ञात अपराधियों द्वारा लेम्बो खाप और देवराज बिगहा गांव के बीच रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना आज देर शाम तब हुई जब प्रियांशु वाराणसी से लौटकर नबीनगर स्टेशन रोड से अपने गांव के दो परिचितों के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रास्ते में प्रियांशु को रोका और सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस नृशंस हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। यह स्थिति पुलिस की जांच और खुफिया तंत्र पर सवालिया निशान लगाती है। मृतक प्रियांशु सिंह की शादी एक महीने पहले ही घुरानंद गांव में हुई थी, जिससे इस घटना की गंभीरता और भी बढ़ जाती है।