13/06/2025
उड़ान जो लौट न सकी
बारह जून की वो सुबह थी स्याही में डूबी,
अहमदाबाद की धरती से आशा ने उड़ान ली।
लंदन की ओर बढ़ती एक चाहतों की पंक्ति,
सपनों से भरी 242 साँसें, आसमान छूने चली।
दो पल भी न बीते थे, न सितारे देखे, न बादल छुए,
धरती से दो मिनट दूर, मौत ने बाँहों में भर लिया।
एक पल को थम गया समय, थम गईं 241 धड़कनें,
कोई बेटी का आँचल थामने चला था, कोई अपने घर की दहलीज़ चूमने।
तीन नन्हे चेहरे, माँ-बाप संग एक आख़िरी तस्वीर में मुस्काए,
हाथों में थमी खुशियों की डोर, पर नियति ने वो डोर भी जला डाली।
पाँचों खुश थे, उड़ान से पहले खिंचवाई वो सेल्फ़ी, आख़िरी बन गई,
एक पल में पूरा परिवार राख हुआ, आसमान तक आँसू पहुँचे।
टूटे खिलौने, सूनी चूड़ियाँ, अधूरी चिट्ठियाँ,
जले पासपोर्ट, पिघले सपनों के निशाँ।
कितने वतन से दूर बसे थे, लौटने को सजाए थे घर,
पर किस्मत ने वो मंज़िल छीन ली, रह गया बस इंतजार।
दुनिया देखती रह गई, टीवी स्क्रीन पर धुआँ उठा,
धरती के कलेजे में वो आग जलती रही रात भर।
माँओं की पुकार, बच्चों की चीखें, पत्नियों की सिसकियाँ —
ये गूंज बनकर हवाओं में घुल गईं, पर वो लौटे नहीं।
हे ईश्वर, ये कैसी परख थी इंसानियत की?
ये कैसी उड़ान थी, जो पंख फैलाने से पहले टूट गई?
किसी की राख थमी हथेली में, किसी की यादें बस धुएं में,
हर दिल आज रोया, हर आंख आज बरसी।
✍️ उतबान अहमद सिद्दीक़ी
🚥
Ahmedabad plane crash, Air India crash 2025, Meghani Nagar plane accident, Air India flight crash, Ahmedabad flight emergency, Air India latest news, Gujarat plane crash, plane crash India today, passenger plane crash, Air India breaking news, flight crash in Ahmedabad, aircraft accident India, aviation news India, Air India flight mishap, Ahmedabad airport news, India plane crash 2025, DGCA Air India report, Air India 133 passengers, Ahmedabad emergency landing, Meghani Nagar crash update