11/01/2025
श्रद्धालुओं के मन को लुभा रहे पांडालों के आकर्षक प्रवेश द्वार एयरोप्लेन, शिवलिंग, त्रिशूल और मुकुट के आकार वाले प्रवेश द्वार बढ़ा रहे शिविरों की शोभा कोलकाता, वाराणसी समेत पूरे भारत के कलाकार दे रहे प्रवेश द्वारों को अलौकिक रूप महाकुम्भ नगर। महाकुंभ में अखाड़ा क्षेत्र की शोभा इस समय देखते ही बन रही है। अखाड़े, खाक चौक, दंडीवाडा, आचार्यवाड़ा और प्रयागवाल समेत सभी संस्थाओं के शिविर बनकर तैयार हो गए हैं। हर बार की तरह है इस बार भी शिविरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण पंडालों के एंट्री गेट बटोर रहे हैं। मेला क्षेत्र में इस बार कई अनूठे और थीम पर आधारित एंट्री गेट बनाए गए हैं। यह एंट्री गेट न सिर्फ देखने में सुंदर हैं, बल्कि यह संस्था की पहचान और उस तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का भी माध्यम बन रहे हैं।...
श्रद्धालुओं के मन को लुभा रहे पांडालों के आकर्षक प्रवेश द्वार एयरोप्लेन, शिवलिंग, त्रिशूल और मुकुट के आकार वाले प्...