मेरा अयोध्या Mera Ayodhya

मेरा अयोध्या Mera Ayodhya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मेरा अयोध्या Mera Ayodhya, Media/News Company, Ayodhya, Ayodhya.

"मेरा अयोध्या" — श्रद्धा, संस्कृति और श्रीराम की नगरी का गौरव।
अयोध्या की पावन धरती, राम लला की लीलाएं, मंदिरों की भव्यता और आस्था से जुड़ी हर छोटी-बड़ी झलक…
यहाँ आपको मिलेगा अपने अयोध्या से जुड़ाव का हर अहसास।
जय श्री राम 🚩

02/09/2025

यह कहानी एक छोटे गरीब लड़के की है जिसके पास भगवान को चढ़ाने के लिए कुछ नहीं था,
लेकिन उसका सच्चा प्रेम और भक्ति ही भगवान को रुला देती है।
भगवान को सोना-चाँदी नहीं चाहिए, उन्हें सिर्फ अपने भक्त का

02/09/2025

पूरा वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें अंजली राघव सभी का अभिवादन कर रही हैं और प्रशंसकों को ‘राम-राम’ कह रही हैं। लेकिन उसी मंच पर पवन सिंह की घिनौनी और ओछी हरकत सबके सामने दिखाई दे रही है, जो बेहद शर्मनाक है।

02/09/2025

ह कहानी एक बूढ़े पिता के इंतज़ार की है, जो अपने बेटे की राह देखते-देखते दुनिया छोड़ देता है।
आज की पीढ़ी अपने माँ-बाप को भूल जाती है, लेकिन माँ-बाप कभी अपने बच्चों को नहीं भूलते।
👉 इस मार्मिक कहानी को सुनकर अगर आपकी आँखों में आँसू आ जाएं, तो इसे Share ज़रूर कीजिए।

01/09/2025

एक गरीब माँ ने अपनी पूरी ज़िंदगी कष्ट झेलकर अपने बेटे को बड़ा किया, लेकिन बेटा और बहू माँ का सम्मान करना भूल गए। जब बेटे को अहसास हुआ कि उसकी माँ ने किन हालातों में उसे पाला था… उसकी आँखों से आँसू रुक ही नहीं पाए। 💔
यह कहानी हमें याद दिलाती है कि माँ का प्यार और त्याग सबसे महान होता है।
अगर आप भी मानते हैं कि माँ का कर्ज़ कभी नहीं उतारा जा सकता, तो इस वीडियो को अंत तक ज़रूर देखें।

01/09/2025

पैसा और शोहरत इंसान को बड़ा बना सकते हैं, लेकिन बहन-बेटियों की इज़्ज़त से बड़ा कोई नहीं।
वायरल वीडियो में पवन सिंह का हरियाणवी गायिका अंजली राघव के साथ मंच पर किया गया अभद्र व्यवहार शर्मनाक है।

क्या यही हैं भोजपुरी के स्टार?
क्या सिर्फ़ माफ़ी माँग लेने से बेटियों की इज़्ज़त लौटा दी जाएगी?

01/09/2025

इस भावुक कहानी में देखिए किस तरह एक बूढ़ी माँ अपने छोटे बच्चे के लिए हर मुश्किल सहती है।
गरीबी, दर्द और संघर्ष के बीच भी माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
यह वीडियो आपको याद दिलाएगा कि माँ का दिल सबसे बड़ा खज़ाना है।

31/08/2025
31/08/2025

यह कहानी एक बूढ़े कुत्ते की है, जिसने अपने जीवन के आख़िरी पल तक भगवान के दरवाज़े पर बैठकर हमें निःस्वार्थ प्रेम और वफ़ादारी का सच्चा संदेश दिया। ❤️

31/08/2025

माँ की सबसे बड़ी कुर्बानी क्या है? Heart Touching Animal Story | Emotional Short Video

यह कहानी एक मादा बंदर की है, जिसने अपनी जान देकर अपने बच्चे की रक्षा की।
माँ चाहे इंसान की हो या जानवर की, उसका प्यार और त्याग सबसे पवित्र और महान होता है।

इस भावुक कहानी को सुनकर आपका दिल भर आएगा।

31/08/2025

तेरा बाप नहीं मानेगा...
लड़की ने चलती ट्रेन के अंदर मांग में सिंदूर भरवाया. ये खुश लेकिन इस हरकत से मां-बाप मानेंगे कैसे बोले?

26/08/2025

जी महाराज के बयान के बाद अब स्वामी प्रेमानंद जी महाराज का भी बड़ा बयान सामने आया है।
जहाँ एक ओर राम भद्राचार्य जी ने अपनी वाणी से चर्चा को नया मोड़ दिया, वहीं प्रेमानंद जी महाराज ने भावपूर्ण निवेदन के साथ स्पष्ट चेतावनी दी है।
उनके शब्द न केवल समाज को झकझोरते हैं बल्कि भक्तों के हृदय को गहराई से छू जाते हैं।
यह सिर्फ़ एक बयान नहीं, बल्कि समय के लिए मार्गदर्शन है।

Address

Ayodhya
Ayodhya
224123

Telephone

+918416834405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा अयोध्या Mera Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share