मेरा अयोध्या Mera Ayodhya

मेरा अयोध्या Mera Ayodhya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मेरा अयोध्या Mera Ayodhya, Media/News Company, Ayodhya, Ayodhya.

"मेरा अयोध्या" — श्रद्धा, संस्कृति और श्रीराम की नगरी का गौरव।
अयोध्या की पावन धरती, राम लला की लीलाएं, मंदिरों की भव्यता और आस्था से जुड़ी हर छोटी-बड़ी झलक…
यहाँ आपको मिलेगा अपने अयोध्या से जुड़ाव का हर अहसास।
जय श्री राम 🚩

26/09/2025

अयोध्या: तेज नारायण पांडेय “पवन” का आरोप—नगर निगम ने 40 गाँवों को शामिल किया पर जल आपूर्ति व मूलभूत सुविधाएँ नहीं दीं, फिर भी हाउस व वाटर टैक्स वसूली कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने इसे तानाशाही बताते हुए पहले सुविधाएँ देने की माँग की। #नगरनिगम

24/09/2025

आरक्षण की देन… समाज ही चुका रहा है कीमत।
शिक्षा के मंदिरों की हालत देख लीजिए!

22/09/2025

ऐसा कोई बेतुका सवाल नहीं है मंत्री जी, सच तो यह है कि इसका जवाब न तो आपके पास है और न ही आपकी पार्टी के किसी भी व्यक्ति के पास मिल पाएगा।

22/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ – एटा मेडिकल कॉलेज
पत्रकार मरीज लेकर OPD पहुँचा…
👨‍⚕️ जूनियर डॉक्टर कुणाल त्यागी बोले –
"मैं खुद मानसिक रोगी हूँ… जय श्री राम!"

😂 मरीज इलाज चाहता था,
डॉक्टर साहब कॉमेडी शो देने लगे!

👉 अहंकार छोड़िए त्यागी जी,
जूनियर से सीनियर बनना है,
मीम स्टार नहीं।

22/09/2025

नवरात्रि का चमत्कार – माँ दुर्गा का सच्चे भक्त को आशीर्वाद” 🌸

नवरात्रि पर प्रस्तुत है एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी –
कैसे माँ दुर्गा अपने सच्चे भक्त की पुकार सुनकर उसे अद्भुत आशीर्वाद देती हैं।
👉 वीडियो को अंत तक देखें और इस नवरात्रि माँ शक्ति के चमत्कार को महसूस करें।

21/09/2025

गरीब किसान हरिदास की ये प्रेरणादायक भक्ति कथा सुनिए,
जो तूफ़ान और भूख के बीच भी भगवान कृष्ण पर अटूट विश्वास रखता है।
और देखिए कैसे प्रभु ने अपने भक्त का हाथ थाम लिया।

🙏 संदेश: कठिन समय में भी जो अपने ईश्वर पर विश्वास रखता है,
प्रभु कभी उसे अकेला नहीं छोड़ते।

👉 इस भक्ति कहानी को अपने मित्रों और परिवार तक ज़रूर पहुँचाएँ।
LIKE 👍 SHAREा न भूलें।

21/09/2025

असली दान धन से नहीं, दिल से किया जाता है।
देखिए एक अमीर सेठ की भावुक कहानी, जिसने एक भूखी माँ और उसके बच्चे से सीखा –
“सच्चा दान वही है जो ज़रूरत के समय निस्वार्थ भाव से किया जाए।”

👉 इस प्रेरणादायक कहानी को अपने दोस्तों और परिवार तक ज़रूर पहुँचाएँ।
🙏 अगर कहानी अच्छी लगे तो LIKE 👍 और SHARE करें।

21/09/2025

लखनऊ के Pallassio Mall, जो Ekana International Cricket Stadium के ठीक बगल में स्थित है, वहां दिनदहाड़े गोलियां चलने की सनसनीखेज घटना कैमरे में कैद हुई।
इस वीडियो में देखें कैसे अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

👉 पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक ज़रूर देखें और कमेंट में अपने विचार साझा करें।
⚠️ यह वीडियो केवल सूचना के उद्देश्य से है। अफ़वाह फैलाने का इरादा नहीं है।

20/09/2025

यह भावुक और प्रेरणादायक दादी-नानी की पुरानी कहानी हमें सिखाती है कि माँ-बाप और सच्चे रिश्तों की क़द्र समय रहते करनी चाहिए।
मोहन और गूलर के पेड़ की यह दोस्ती हमें बताती है कि कैसे कुछ लोग और रिश्ते बिना किसी स्वार्थ के हमें जीवन भर देते रहते हैं।

👉 यह कहानी आपके दिल को छू जाएगी और आपको याद दिलाएगी कि असली दौलत प्यार और अपनापन है, न कि धन-दौलत।

📌 पूरी वीडियो देखें और जानें – क्यों गूलर का पेड़ बना मोहन का सबसे सच्चा दोस्त।
अगर आपको यह कहानी पसंद आए तो LIKE, SHARE जरूर करें और कमेंट में बताइए आपको यह कहानी कैसी लगी।

#सच्चादोस्तकहानी #गूलरकापेड़ #दादीकीकहानी #नानीकीकहानी #हिंदीकहानी #मोरलकहानी #प्रेरणादायककहानी #दिलछूलेनेवालीकहानी #पुरानीकहानी

20/09/2025

वीडियो हमारा मिलियन पे चला है ,हम इसे डिलीट नहीं करेंगे ...बाराबंकी की बड्डूपुर कोतवाली के गेट पर बने वीडियो को डिलीट करवाने लिए वीडियो वाली लड़की के घर पहुंची थी पुलिस..

20/09/2025

✍️ देख अयोध्या...😲
जिस्मफरोशी के लिए बिहार और गोरखपुर से लाई जाती थीं युवतियां, 11 महिलाओं सहित कुल 14 गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज की खीर गली के पास स्थित राणी सती गेस्ट हाउस में बीती आधी रात को पुलिस ने छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। वहां से बिहार और गोरखपुर की 11 युवतियों समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ सिटी शैलेंद्र ने बताया कि चार मंजिला इस गेस्ट हाउस के चौथे तल पर गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल सेक्स रैकेट चलाता था। इसके लिए वह बिहार और गोरखपुर से लड़कियों को लाता था। शुक्रवार रात लगभग 12 बजे महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला और नगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ गेस्ट हाउस पर छापा मारा गया तो चौथे तल पर महिलाएं धंधे में संलिप्त मिलीं। उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। मौके से पुलिस ने देह व्यापार से अर्जित 1 लाख 62 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। छानबीन में पता चला कि साल भर से जिस्म का यह धंधा चल रहा था। महिलाएं इसी होटल में रहती थीं। गणेश और उसके अन्य साथी बाहर से ग्राहक लाते थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

😴 स्थानीय लोगों बोले शर्मिंदगी होती है...

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश था. लोगों ने कहा कि हमारे घरों में बहू-बेटियां हैं और इस माहौल के कारण घर से बाहर निकलने में भी हमें शर्मिंदगी महसूस होती है. कल बहुत ज्यादा हो गया. सभी मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो कर एक साथ गेस्ट हाउस में पहुंच गए.
मोहल्ले वालों ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल ने इसी अनैतिक धंधे से वहीं आसपास ही कई संपत्तियां खड़ी कर ली हैं।

20/09/2025

सच्ची दौलत का असली मतलब – परिवार ही सबसे बड़ी अमीरी

इस प्रेरणादायक कहानी में जानिए एक गरीब किसान की ज़िंदगी से मिला बड़ा सबक – असली दौलत सोना-चाँदी नहीं, अपने परिवार का प्यार और साथ है। यह 100 सेकंड की भावनात्मक हिंदी कहानी आपको ज़िंदगी की सच्चाई से रूबरू कराएगी।

👉 अगर आपको ये प्रेरणादायक कहानी पसंद आए तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर करें।
👉 कमेंट में बताइए, आपके लिए सच्ची अमीरी क्या है?

#सच्चीदौलत #प्रेरणादायककहानी #हिंदीकहानी #प्रेरणा #जीवनसंदेश #परिवारकाप्यार #गाँवकीकहानी

Address

Ayodhya
Ayodhya
224123

Telephone

+918416834405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा अयोध्या Mera Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share