भक्ति संग्रह

भक्ति संग्रह एक: शब्द: सुप्रयुक्त:

गीत भी उदास थे, छन्द बदहवास  थेरागिनी अधीर  थी, राग  बने  दास  थेऔर हम ठगे- ठगेरात दिन जगे-जगेचाँद  के  लिए सदा, चकोर  म...
30/07/2025

गीत भी उदास थे, छन्द बदहवास थे
रागिनी अधीर थी, राग बने दास थे
और हम ठगे- ठगे
रात दिन जगे-जगे
चाँद के लिए सदा, चकोर माँगते रहे
रात के चरन पकड़ के भोर माँगते रहे

चाह थी कि हर कली को, तितलियों का प्यार दें
आँसुओं की पालकी को, आँख के कहार दें
हर झुकी - झुकी नज़र की, आरती उतार दें
पतझड़ों से हार चुके , बाग़ को बहार दें
किन्तु भाग्य में लिखा
है कौन जो मिटा सका
सिन्धु की लहर में स्वयं बूँद सा समा सका
किन्तु हम बुझे - बुझे
अश्रुबाण से बिंधे
सूख चुके नयन हेतु, लोर माँगते रहे
रात के चरन पकड़ के, भोर माँगते रहे

इस धरा पे कौन है जो दर्द में पला नहीं
या किसी सुबह को साँझ -साँझ में ढ़ला नही
कौन सूर्य है जो स्वयं अग्नि में जला नहीं
कौन है पथिक जो राह - राह में चला नहीं
देह , प्राण , चेतना
है विशुद्ध कल्पना
शूल के नगर - नगर में फूल की विवेचना
सत्य की तलाश में
सृजन में, विनाश में
शान्त प्राण - सिन्धु में हिलोर माँगते रहे
रात के चरन पकड़ के , भोर माँगते रहे

- मुक्तेश्वर पराशर

゚viralシ

21/05/2023

देखिए कैसे भगवान शिव ने जोड़ा दक्ष का शीश
्री_गणेशा

19/09/2022

सभी मित्रों का स्वागत है

Address

Ayodhya

Telephone

+919460254252

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भक्ति संग्रह posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share