Ayodhya News live

  • Home
  • Ayodhya News live

Ayodhya News live https://ayodhyanewslive.com is a news & media blog website

17/07/2024
*भवदीय पब्लिक स्कूल अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित हुई प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता*                                   ...
13/06/2024

*भवदीय पब्लिक स्कूल अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित हुई प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता* प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन हजार से ऊपर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से हजारों के संख्या में खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग, आयोजक कोच *सनी कुमार वर्मा* ने बताया कि हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग ने प्रतिभाग किया आज मुख्य रूप से *श्री जगदीप मधोख जी* यहां आकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी इस अवसर पर पूरी प्रतियोगिता के मैनेजर *डॉ अवधेश वर्मा* ने बताया कि यहां अयोध्या में इतने खिलाड़ी आकार प्रतिभाग कर रहे है बहुत बड़ी बात है यह प्रतियोगिता अन्य जिलों में होती रहती थी इस बार अयोध्या में हो रही है इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग एवं अन्य खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को चयनित करके उनका रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जनरल सेक्रेटरी जी यस सिंह ने बतायाप्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन हजार से ऊपर खिलाड़ियों ने प्रतिभा कर अपने प्रतिभा का स्पर्श किया चार दिवसीय हो रहे शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से आए हजारों के संख्या में खिलाड़ी कर रहे हैं आयोजक कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया कि हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग ने प्रतिभाग किया आज मुख्य रूप से श्री जगदीप मधोख जी आकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी अवसर पर पूरी प्रतियोगिता के मैनेजर डॉ अवधेश वर्मा ने बताया कि यह सभी की अयोध्या में इतने खिलाड़ी आकार प्रतिभाग कर रहे है बहुत बड़ी बात है यह प्रतियोगिता अन्य जिलों में होती थी वह आपने अयोध्या में हो रही है इस प्रतियोगिता में पुलिस विभाग एवं अन्य खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर रहे हैं प्रतिभाग सभी खिलाड़ियों को चयनित करके उनका रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी *जी यस सिंह* ने बताया की ये मेरे लिए बहुत गौरव का विषय है की अयोध्या में इतनी संख्या में खिलाड़ी आ रहे हैं।

04/06/2024

एक बार फिर से मोदी सरकार।। और क्या हुआ उसका,जो कहा था 400 पार,कहा गया वो अहंकार, जनता से जुड़े मुद्दों से मुंह मोड़, केवल करते थे भय का कारोबार, फिर भी शुक्र मानो जनता का दे दिया जीत का उपहार, अब तो जागो हे मोदी सरकार ।।

13/02/2024

भारत के या कहे विश्व के किसी एक राजनैतिक दल का नाम बताइए जिसमे आंतरिक लोकतंत्र हो मुझे तो नहीं लगता की किसी दल में होगा जहां लोग व्यक्ति पूजा नहीं विचारो की पूजा करते हो ।

02/12/2022

ब्रेकिंग

अयोध्या।
ट्रैफिक सिग्नल की 9 बैटरी चोरी, चोरों ने ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी पर हाथ किया साफ ,कोतवाली नगर के सिविल लाइन की 3 बैटरी व टीवी टावर चौराहे की 6 बैटरी चोरी,संबंधित कंपनी ने कोतवाली नगर में दर्ज कराया चोरी का मुकदमा।

ये देखिए नित नया कारनामा नये नये प्रयोग 20₹ की चाय पर 50₹ का सर्विस चार्ज हर तरफ लूट मची है लूट ।
05/07/2022

ये देखिए नित नया कारनामा नये नये प्रयोग 20₹ की चाय पर 50₹ का सर्विस चार्ज हर तरफ लूट मची है लूट ।

सब ठीक ठाक नही चल रह है अंदर खाने में बंदर बाट से नाराजगी पनप रही है जादू खतम असलियत सामने आ रही है ।
07/04/2022

सब ठीक ठाक नही चल रह है अंदर खाने में बंदर बाट से नाराजगी पनप रही है जादू खतम असलियत सामने आ रही है ।

20/03/2022

सत्ता के खिलाफ नहीं व्यवस्था के खिलाफ क्योंकि सत्ता वाले जब व्यवस्था के आगे घुटने टेक देते है तो हम पंगा लेते है
आजाद हिंद फौज द्वितीय

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya News live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya News live:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share