05/12/2025
आज Bharat Computer Institute, Kanta Chouraha, Sohawal, Ayodhya का शुभ उद्घाटन बड़े ही गरिमामय और भावनात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पल हमारे लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक सपने की सच्चाई बनने का दिन था।
इस पावन अवसर पर जिन-जिन सम्मानित अतिथियों, बड़े-बुजुर्गों, मित्रों, शुभचिंतकों और क्षेत्रवासियों ने अपनी कीमती उपस्थिति दर्ज कराई, उन सभी का हम हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। आप सभी के आशीर्वाद, सहयोग और शुभकामनाओं से ही आज हम इस नए अध्याय की शुरुआत कर पाए हैं।
हमारा संकल्प है कि Bharat Computer Institute के माध्यम से क्षेत्र के हर बच्चे को
✅ कम फीस में गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा,
✅ नवीनतम तकनीकी ज्ञान,
✅ और स्वावलंबन की दिशा में मजबूत कदम देने का कार्य करेंगे।
आज आपने जो विश्वास और प्रेम हमें दिया है, वही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा और ताकत है। हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आपके इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
🙏 एक बार फिर सभी सम्मानीय अतिथियों, सहयोगियों और मित्रों को दिल से धन्यवाद।
आप सभी का आशीर्वाद हमारे साथ यूँ ही बना रहे — यही कामना है।
📍 Bharat Computer Institute
Kanta Chouraha, Ayodhya
📞 6392279396