अयोध्यावासी समाचार ऑनलाइन

  • Home
  • India
  • Ayodhya
  • अयोध्यावासी समाचार ऑनलाइन

अयोध्यावासी समाचार ऑनलाइन Ayodhyavasi News

भदरसा में मंगलवार को फिर चल सकता है बुलडोजर.....!! ◾राजस्व की टीम करती रही रेप केस के आरोपी की अवैध कब्जे की भूमि की तला...
05/08/2024

भदरसा में मंगलवार को फिर चल सकता है बुलडोजर.....!!
◾राजस्व की टीम करती रही रेप केस के आरोपी की अवैध कब्जे की भूमि की तलाश
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= भदरसा कस्बे मे सामुहिक दुष्कर्म के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। गैंग रेप के आरोपी मुईद खान की अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा तैयार कराई जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर इसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल सकता है। मुख्य आरोपी मुईद खान की उन भूमियों की तलाश में राजस्व टीमें जुटी हुई है जो उसने अवैध तरीके से अर्जित की है या फिर जो सरकारी जमीन पर हैं और उन पर मुईद खान ने अवैध कब्जा कर वहां इमारतों का निर्माण कर लिया है।
उप जिलाधिकारी सोहावल ने बताया कि मुईद खान के उस निर्माण को मंगलवार को ढहाया जाएगा, जिसमें पुलिस चौकी संचालित थी। वह कब्रिस्तान की भूमि है। जिस भवन में बैंक संचालित है उसकी कुछ भूमि तालाब की भूमि में है। उन्होंने बताया कि अन्य भूमि की भी जांच की जा रही है। आरोपी मोईद खान के करीब आधा दर्जन अवैध कब्जों की जानकारी राजस्व टीम को प्राप्त हुई है।
जांच के लिए राजस्व विभाग की तीन टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें 7 दिनों से भदरसा में आरोपी के द्वारा अवैध कब्जे और अवैध निर्माण की छानबीन में लगी हुई है। बेकरी के निकट रोड पर निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स की दुकानें खाली कराई जा रही हैं। इसमें चल रही पंजाब नेशनल बैंक की भदरसा शाखा को भी खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। बताया कि पुलिस चौकी सहित अन्य जमीनों की पैमाइश करके शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार व लेखपालों के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।

04/08/2024

12 साल की बच्ची, गर्भ में 12 हफ्ते का शिशु, कई दर्द से गुजर रही दुष्कर्म पीड़िता
◾हैवानियत के आगे दम तोड़ रही मासूमियत, बालिका की जान बचाने की तरकीबें तलाश रहे चिकित्सक
◾ प्रसव हो या गर्भपात, दोनों ही स्थितियों में अब अग्निपरीक्षा देगी बच्ची
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में दुष्कर्म का दर्द झेल रही बच्ची अब कई और दर्द का सामना कर रही है। 12 साल की उम्र में ही उसके गर्भ में 12 हफ्ते का भ्रूण पल रहा है। उसका प्रसव हो या गर्भपात, दोनों स्थितियों में उसे दर्द का सामना करके अग्नि परीक्षा देनी होगी। अब बच्ची की जान बचाने के लिए चिकित्सक भी तरकीबें खोज रहे हैं और बाल कल्याण समिति व परिजनों की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। प्रक्रियाओं पर गौर करके चिकित्सकों की भी रूह कांप रही है। हैवानों ने 12 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाकर उसकी मासूमियत का कत्ल कर दिया। उस दौरान उसकी करुणा से भरी चीख चंद दीवारों में दब गई। इसके बाद भी वह दरिंदगी का शिकार होकर दर्द सहती रही। लेकिन अब दरिंदों ने उसके दर्द को कई गुना बढ़ा दिया है। शारीरिक बदलावों के साथ खेलने-कूदने की उम्र में ही वह गर्भवती हो गई है। अभी न तो वह शारीरिक ना ही मानसिक रूप से इसके लिए सक्षम है। इसके जोखिमों व जटिलताओं से भी वह अनजान है। किसी तरह उसका प्रसव या गर्भपात करा भी दिया गया तो भविष्य में भी वह तमाम परेशानियों से जूझेगी। यूं कहें तो दरिंदों ने उसे ऐसा दर्द दिया है, जो उम्र भर उसे समाएगा।

 #ब्रेकिंगसरकार और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई बुलडोजर ने खत्म किया रेपिस्ट की बेकरी भवन, भारी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने की...
03/08/2024

#ब्रेकिंग
सरकार और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई बुलडोजर ने खत्म किया रेपिस्ट की बेकरी भवन, भारी सुरक्षा के बीच प्रशासन ने की कार्यवाही

03/08/2024

अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी मोईद खान के ठिकानों से लाइव।

26/07/2024
 #अयोध्यानवागत जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग ने कई थाना क्षेत्र में रात में मारा छापा कई ट्रैक्टर ट्राली,डंफर,जेसीब...
23/07/2024

#अयोध्या
नवागत जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग ने कई थाना क्षेत्र में रात में मारा छापा कई ट्रैक्टर ट्राली,डंफर,जेसीबी,ट्रक किया सीज,चोरी से रात में अवैध बालू का काम करने वाले तथा मिट्टी खनन करने वाले स्थान पर खनन विभाग ने मारा छापा की कठोर कार्यवाही,कैंट में एक डंफर ,इनायतनगर में चार ट्रैक्टर एक जेसीबी, पूराकलंद में दो ट्रैकटर एक ट्रक एक डंफर किया गया सीज,खनन इंस्पेक्टर चंद्र शेखर पाठक के नेतृत्व में हुई छापेमारी,खनन माफियाओं में हलचल हुई तेज,अवैध खनन को लेकर खनन विभाग रख रहा पैनी नजर, अमानीगंज के सरवनपुर , कोटिया,भीखी का पूरा में भी खूब हो रहा अवैध खनन,खनन की हुई शिकायत.

अयोध्या। सावन मास का शुभारंभ 22 जुलाई से हो रहा है। इसी के साथ ही रामनगरी में कावड़ मेला का भी शुभारंभ होगा। रामनगरी में...
22/07/2024

अयोध्या। सावन मास का शुभारंभ 22 जुलाई से हो रहा है। इसी के साथ ही रामनगरी में कावड़ मेला का भी शुभारंभ होगा। रामनगरी में कावड़ियां श्रद्धालुओं की भीड़ 28 जुलाई के बाद से बढ़नी शुरू हो जाएगी। इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण का खाका तैयार कर लिया गया है। रामनगरी में 29 जुलाई से चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। बाहरी जिलों के वाहनों को हाईवे पर डायवर्ट किया जाएगा।

सावन झूलनोत्सव का शुभारंभ सात अगस्त से होगा। मेले में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर हो गया है। राममंदिर निर्माण के बाद यह पहला सावन मेला है, ऐसे में भीड़ का दबाव बढ़ने की संभावना है। सावन झूलनोत्सव से पहले कावड़ियों का आवागमन शुरू हो जाता है। ऐसे में करीब 20 दिनों तक अयोध्या में भीड़ रहेगी।

21/07/2024

*गोंडा में चुनावी रंजिश के चलते सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्त्या ""*....
स्थानीय सभासद उदयभान सिंह व उसके पुत्र लल्लन आदि ने घर में घुसकर हत्या कर दी।

ओमप्रकाश यहाँ सभासद का चुनाव लड़े थे।

तभी से उनकी भाजपा नेता व स्थानीय सभासद से रंजिश चली आ रही थी।

हत्या की सूचना पर स्कूल से घर पहुँची ओमप्रकाश की बेटियां बिलख उठी..

19/07/2024

समाचार:
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लेट रही फ्लाइट,अयोध्या से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई की फ्लाइट में हुई देरी, मैन्युअल बना बोर्डिंग पास

अंबेडकरनगर: बाहुबली पवन पांडेय पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गैंगेस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #अंबेडकरनगर।==...
17/07/2024

अंबेडकरनगर: बाहुबली पवन पांडेय पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गैंगेस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अंबेडकरनगर।
=========== पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके सहयोगियों की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद बाहुबली पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बाहुबली पवन पांडेय पर जालसाजी, धोखाधड़ी, कूटरचना, रंगदारी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध के करीब सात दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पवन पांडेय समेत 13 अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
बता दें कि पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके कई सहयोगी जेल में बंद हैं। वहीं जमानत पर रिहा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी स्व. केदारनाथ सिंह ने कोतवाली अकबरपुर में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था।
चम्पा देवी ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति की संदिगध रूप से मौत के बाद बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को हड़प लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पवन पांडेय समेत सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है।
अकबरपुर कोतवाली में पूर्व विधायक पवन पांडेय समेत मुकेश तिवारी, गोबिंद यादव, लाल बहादुर सिंह, दीपनरायन शर्मा, नीतू सिंह, शीला सिंह, रेखा सिंह, अभिषेक तिवारी, अमरेश यादव, संतोष मिश्रा, जयराम यादव और अजय तिवारी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अयोध्या मे लगातार यात्रियों की संख्या मे हो रही वृद्धिपर अधिकारी जस के तसअयोध्या कैंट आरक्षण केंद्र पर लगी लम्बी लाइन और...
16/07/2024

अयोध्या मे लगातार यात्रियों की संख्या मे हो रही वृद्धि
पर अधिकारी जस के तस
अयोध्या कैंट आरक्षण केंद्र पर लगी लम्बी लाइन और खिड़की 4 है पर खुली है केवल 1 और अधिकारी मस्त है अपनी मस्ती मे और मोबाइल चलाने मे

अयोध्या. भगवान राम की नगरी में रामलला के साथ अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी को तैनात ...
16/07/2024

अयोध्या. भगवान राम की नगरी में रामलला के साथ अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड एनएसजी को तैनात की जाने की तैयारी है. जिसके लिए एनएसजी की एक टुकड़ी 17 जुलाई को यहां पहुंच रही है, जो राम जन्मभूमि के साथ अयोध्या के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. रामलला के भव्य मंदिर बनने के बाद से ही अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त और दुरुस्त कर दिया गया था. रामनगरी में 3500 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा येलो जोन और नया घाट क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो हर आने और जाने वाले पर नजर रखते हैं लेकिन अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा को और भी सख्त किया जा रहा है.

राम लला की सुरक्षा में फिलहाल सीआरपीएफ पीएससी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में गठित स्पेशल सुरक्षा बल की तैनाती है, जो रामलला के साथ-साथ रामनगरी की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत कर रहे हैं. इसके साथ-साथ तमाम तकनीकी का भी इस्तेमाल अयोध्या की सुरक्षा को लेकर किया गया है, जिसमें एंटी ड्रोन सिस्टम सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग करते हुए सुरक्षा को मजबूत बनाया जा रहा है. रामलला की सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की तैनाती रामनगरी के साथ-साथ रामलला की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत करेंगे.

श्री राम जन्मभूमि में होगा कुबेर टीला गवाक्ष का स्थान:गोस्वामी तुलसीदास का भी बनेगा भव्य मंदिर, दीवारों पर उकेरी जायेगी ...
16/07/2024

श्री राम जन्मभूमि में होगा कुबेर टीला गवाक्ष का स्थान:गोस्वामी तुलसीदास का भी बनेगा भव्य मंदिर, दीवारों पर उकेरी जायेगी राम चरित्र मानस

अयोध्या के नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में एमडी रहने के ...
16/07/2024

अयोध्या के नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में एमडी रहने के साथ-साथ सोनभद्र, फिरोजाबाद सहित अन्य जिलों के डीएम रह चुके हैं चंद्र विजय सिंह, चंद्र विजय सिंह ने बी-टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी रूड़की से कर रखी है। सोनभद्र से पहले वह फिरोजाबाद के जिलाधिकारी और झांसी में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।

Address

Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अयोध्यावासी समाचार ऑनलाइन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share