Akhilesh Yadav Aksh

Akhilesh Yadav Aksh Member Of Samajwadi Party

विधानसभा क्षेत्र रुदौली

13/08/2025
13/08/2025
संविधान के प्रहरी समाजवादी योद्धा PDA के जननायक भारत की उम्मीद संसद को आवारा होने से रोकने के लिए जब विपक्ष ने आज सड़कों...
11/08/2025

संविधान के प्रहरी
समाजवादी योद्धा
PDA के जननायक
भारत की उम्मीद

संसद को आवारा होने से रोकने के लिए जब विपक्ष ने आज सड़कों को गुलज़ार किया, तो ज़ालिम तानाशाहों ने पुलिसिया बाधाएँ खड़ी कर दिन. फिर अचानक लोकतंत्र बचाने आए हुजूम के बीच से एक शख़्स तेज़ी से आगे बढ़कर तमाम ज़ालिम बाधाओं को लाँघ गया. यह शख़्स आज डॉ. आंबेडकर और डॉ. लोहिया समेत बहुजन महापुरुषों को अपना वैचारिक नायक मानता है. यह शख़्स समाजवादी आंदोलन की उस विरासत का मौजूदा नया अध्याय है, जो कल भी देश बचाए थे जो आज भी देश बचाएंगे. इस तेवर ने निराशा के अथाह स्याह दौर में मुर्दों में भी जान फूँक दी. ये आज के भारत की सबसे ताज़ा और तेवर वाली तस्वीर है. मात्र इस तस्वीर से पूरे मुल्क को हिम्मत मिलेगी कि-

“स्याह रात नाम लेती नहीं ढलने का,
यही तो वक़्त है सूरज तेरे निकलने का.”

ज़िंदाबाद Akhilesh Yadav


हम हैं संघर्षों के आदीहाँ हम है समाजवादीअखिलेश यादव ज़िंदाबादसमाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद Akhilesh Yadav Samajwadi Party Di...
11/08/2025

हम हैं संघर्षों के आदी
हाँ हम है समाजवादी

अखिलेश यादव ज़िंदाबाद
समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Dimple Yadav

11/08/2025

ग़ौर से सुनिए उस नेता को, जिन्होंने आज के प्रदर्शन में तानाशाही ज़ालिम सरकार की तमाम बैरिकेटिंग को लांघकर अपने तेवर से तानाशाहों की नींद हराम कर दिया. Akhilesh Yadav जैसे नेता तो बहुत पहले से भाजपाई साज़िश के ख़िलाफ़ लड़ते हुए 18,000 सबूत दिये थे. Election Commission of India ने आज तक Samajwadi Party के उन आरोपों का जवाब क्यों नहीं दिया? अब इस तेवर को कैसे रोक पाओगे? 'दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल,जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो.'

11/08/2025

'जो लड़ सका है वो ही तो महान है'आज़ाद भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में यह दृश्य एक मील का पत्थर साबित होगा. जब करके लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला किया जा रहा था, संविधान को भीतर से खोखला किया जा रहा था. ऐसी तानाशाही दौर में विपक्ष कितने तेवर के साथ लड़ गया, अड़ गया. ये दृश्य आज विपक्ष के एकजुट विरोध मार्च का है. देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav जी बैरीकेटिंग लांघकर आगे निकल गये. यह तेवर याद रहेगा. भारत देश में विपक्ष की अहमियत लोकतंत्र को बचाने और संवैधानिक उसूलों को ज़मीन तक पहुँचाने में अहम रही है. नेहरू के सामने कभी लोहिया लड़े, तो कभी इंदिरा के सामने जेपी. कभी मंडल आंदोलन के सकारात्मक दौर में नकारात्मक कमंडल व मंदिर की सियासत लेकर अड़े अटल-आडवाणी तो आज पिछले एक दशक से राहुल-अखिलेश-तेजस्वी-सोरेन-ममता-स्टालिन लड़ रहे हैं. ये भारतीय लोकतंत्र में अद्भुत विपक्ष का इतिहास रहा. आज भी विपक्ष लड़ रहा है.आज अखिलेश यादव और समूचा विपक्ष जो ऐतिहासिक काम कर रहा है, वह आइडिया ऑफ़ इंडिया को बचाएगा.

11/08/2025

चुनाव आयोग पहले पिछले एफ़िडेविट्स का जवाब दे जब हमने 18 हज़ार वोट कटने पर, शपथपत्र दिये थे। चुनाव आयोग बताए उस मामले में क्या कार्रवाई हुई?

चुनाव संबंधित मामलों और मसलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं, फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट की आवश्यकता है। यहाँ भी समयबद्ध कार्यवाही और कार्रवाई होनी चाहिए, तब ही लोकतंत्र बचेगा। चुनाव आयोग में क्या कोई सिटीज़न चार्टर नहीं होता है।

चुनाव आयोग गति के संबंध में कच्छप का प्रतिद्वंद्वी न बने।

देश में PDA के वैचारिक सिपाही निर्भीक निडर DrLaxman Yadav जी को जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद।
08/08/2025

देश में PDA के वैचारिक सिपाही निर्भीक निडर DrLaxman Yadav जी को जन्मदिन की ढेरों मुबारकबाद।

Address

Ayodhya

Telephone

+919935232891

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akhilesh Yadav Aksh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Akhilesh Yadav Aksh:

Share