26/09/2023
💥 Ayodhya News: ट्राॅमा फुल, सर्वर ठप, आफत में मरीजों की जान
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या। #दर्शननगर स्थित #राजर्षि #दशरथ #मेडिकल #कॉलेज में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गईं। ट्राॅमा सेंटर दोपहर में एक बार फिर से फुल हो गया। इस बार मरीजों को गैलरी में स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज किया गया। कुर्सी पर बैठाकर मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया। एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया गया। कई मरीज तो एंबुलेंस में ही अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। इधर, ओपीडी में पर्चा बनवाने पहुंचे लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 11 बजे के करीब सर्वर ठप हो जाने से लंबी-लंबी लाइनों में लगे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्टाफ से झड़प तक होती रही।
मिल्कीपुर के इछौरा निवासी कालूराम को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या थी। वह एक घंटे तक ट्राॅमा सेंटर के बाहर एंबुलेंस में पड़े रहे। स्टाफ की ओर से बताया गया कि बेड फुल हो चुका है। इस दौरान जब उनके परिवारीजनों ने स्ट्रेचर मांगा तो बताया गया कि स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं है। तकरीबन एक घंटे तक मरीज एंबुलेंस में ही लेटा रहा। इसके बाद जैसे-तैसे एक स्ट्रेचर की व्यवस्था कराई गई, लेकिन स्टाफ की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा था कि ऑक्सीजन वाले मरीजों के लिए बेड बिल्कुल भी नहीं हैं।
मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर अचानक मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाएं धड़ाम हो गईं। 30 बेड वाला ट्राॅमा सेंटर एक बार फिर से फुल दिखा। दोपहर 12 बजे के करीब बीकापुर के काजासराय से पहुंची 80 वर्षीय कलावती पेट में तकलीफ को लेकर यहां पहुंची थीं। उन्हें वीगो तो लगा दिया गया, लेकिन बेड न मिलने से जमीन पर ही डेढ़ घंटे तक छटपटाती रहीं। इसके बाद उन्हें एक अन्य मरीज के साथ बेड पर शिफ्ट कर दिया गया।
#अयोध्या