Ayodhya Story

Ayodhya Story जय श्री राम अयोध्या धाम

08/10/2023
💥 अयोध्या में ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर: युवक की मौत, नाका ओवरब्रिज के शहीद भवन मोड पर हुआ हादसा➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #अयो...
06/10/2023

💥 अयोध्या में ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर: युवक की मौत, नाका ओवरब्रिज के शहीद भवन मोड पर हुआ हादसा
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या अयोध्या जिले में गुरुवार को सुल्तानपुर बाइपास पर ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र की है। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में परिजनों को सूचना दे दिया है।
क्षेत्र थाना तारुन के बेनी गद्दोपुर का रहने वाले राम स्वार्थ 35 सुल्तानपुर की ओर बाइक से जा रहे थे। नाका ओवरब्रिज शहीद भवन मोड़ पर रास्ता पार करते समय ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पूछने पर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया, परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्राली को भी कब्जे में ले लिया गया है।

#अयोध्या #रुदौली

💥 Ayodhya News: ट्राॅमा फुल, सर्वर ठप, आफत में मरीजों की जान ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖अयोध्या।  #दर्शननगर स्थित  #राजर्षि  #दशरथ  #...
26/09/2023

💥 Ayodhya News: ट्राॅमा फुल, सर्वर ठप, आफत में मरीजों की जान
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या। #दर्शननगर स्थित #राजर्षि #दशरथ #मेडिकल #कॉलेज में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गईं। ट्राॅमा सेंटर दोपहर में एक बार फिर से फुल हो गया। इस बार मरीजों को गैलरी में स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज किया गया। कुर्सी पर बैठाकर मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया। एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया गया। कई मरीज तो एंबुलेंस में ही अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। इधर, ओपीडी में पर्चा बनवाने पहुंचे लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 11 बजे के करीब सर्वर ठप हो जाने से लंबी-लंबी लाइनों में लगे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्टाफ से झड़प तक होती रही।
मिल्कीपुर के इछौरा निवासी कालूराम को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या थी। वह एक घंटे तक ट्राॅमा सेंटर के बाहर एंबुलेंस में पड़े रहे। स्टाफ की ओर से बताया गया कि बेड फुल हो चुका है। इस दौरान जब उनके परिवारीजनों ने स्ट्रेचर मांगा तो बताया गया कि स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं है। तकरीबन एक घंटे तक मरीज एंबुलेंस में ही लेटा रहा। इसके बाद जैसे-तैसे एक स्ट्रेचर की व्यवस्था कराई गई, लेकिन स्टाफ की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा था कि ऑक्सीजन वाले मरीजों के लिए बेड बिल्कुल भी नहीं हैं।
मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर अचानक मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाएं धड़ाम हो गईं। 30 बेड वाला ट्राॅमा सेंटर एक बार फिर से फुल दिखा। दोपहर 12 बजे के करीब बीकापुर के काजासराय से पहुंची 80 वर्षीय कलावती पेट में तकलीफ को लेकर यहां पहुंची थीं। उन्हें वीगो तो लगा दिया गया, लेकिन बेड न मिलने से जमीन पर ही डेढ़ घंटे तक छटपटाती रहीं। इसके बाद उन्हें एक अन्य मरीज के साथ बेड पर शिफ्ट कर दिया गया।

#अयोध्या

26/09/2023

💥 Ayodhya News: हिंसक जानवर दिखने से ग्रामीणों में दहशत
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#भेलसर (अयोध्या)। कोतवाली #रुदौली के भेलसर चौकी के अंतर्गत #मुजफ्फरपुर #गांव के पास ग्रामीणों को खेतों में हिंसक जानवर दिखाई देने से दहशत है। किसानों ने अकेले खेत में जाना बंद कर दिया है। सुनसान रास्तों पर देर शाम सन्नाटा पसर जाता है। वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है। गांव के मो. वकील ने बताया कि उसने रविवार शाम पांच बजे अपने खेत के पास #तेंदुआ जाते देखा तो दहशत में खेत न जाकर वापस आ गया।
वहीं लक्ष्मी पुत्री राम आशीष ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन व भाई के साथ पशुओं के लिए चारा काटने खेत गई थी। अचानक देखा कि सामने से तेंदुआ जा रहा है, हम लोग तुरंत भाग आए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतिराम रावत ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग दस बजे अपने खेत से घर को आ रहा था कि अचानक देखा कि तेंदुआ गन्ने के खेत से निकल रहा था। मैं वहां से भागकर आया और जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। ग्रामीणों ने वहां कुछ पंजे के निशान टीम को दिखाए हैं। हालांकि जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये निशान तेंदुआ के हैं या भेड़िया के हैं।
वन क्षेत्राधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि रुदौली एसडीएम अंशुमान सिंह ने अवगत कराया है। वन विभाग की टीम भेजी गई है जो गन्ने व धान के खेतों में काम्बिंग कर रही है। लेकिन अभी तक हिंसक जानवर का कोई सुराग नहीं मिला है। कांबिंग अभी जारी है।

#अयोध्या

Address

Ayodhya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya Story posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share