Niraj-The Basic Vision

Niraj-The Basic Vision संस्कार की शान पर,गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचार।।- नीरज कुमार (सहा.अध्यापक) Only I can change my life. No one can do it for me.

For more reach me on please click on this link- https://www.facebook.com/kumarniraj008?mibextid=ZbWKwL

👉मर्जर के सवाल पर:"इसके जिम्मेदार शिक्षक हैं, आपको 70/80/90 हज़ार, एक लाख रुपया मिल रहा है तो आपको अपने कर्तव्यों को पूर...
29/06/2025

👉मर्जर के सवाल पर:
"इसके जिम्मेदार शिक्षक हैं, आपको 70/80/90 हज़ार, एक लाख रुपया मिल रहा है तो आपको अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए और आप नहा धोकर जा रहे हैं और फॉर्मेलिटी अदा करके स्कूल से आ रहे हैं। गांव में जाना चाहिए, अभिभावकों से बात करना चाहिए। मर्जर अच्छी सुविधा है।"

👉"...लेकिन व्यवस्था के सवाल पर श्रीमान दांत चियार रहे हैं।"
#शिक्षक_विरोधी_ओपीराजभर

27/06/2025

एक आदेश आया है… #स्कूल_मर्ज
जिसमें कहा गया है कि छोटे विद्यालयों को,जहाँ छात्र संख्या कम है, उन्हें पास के बड़े विद्यालयों में मर्ज कर दिया जाए।
इस आदेश में ‘शैक्षिक गुणवत्ता’, ‘संसाधनों का समुचित उपयोग’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है।
लेकिन शायद इस आदेश में कहीं ये नहीं लिखा कि—

उस छोटे से गाँव के छोटे से बच्चे की छोटी टांगों में इतनी ताक़त नहीं कि वो रोज़ दो किलोमीटर का रास्ता तय कर पाए।
या यह कि उस स्कूल की इमारत नहीं, उस गाँव की उम्मीद मर्ज होने जा रही है।

हम शिक्षक हैं हमने सिर्फ़ पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाया,
हमने बच्चों की भाषा, चाल, डर, अभाव, और उम्मीदें भी पढ़ी हैं। हमें पता है कि विद्यालयों का मर्ज कोई काग़ज़ी बदलाव नहीं होता,
यह उस बच्चे के लिए बड़ा झटका है, जिसकी दुनिया का पहला सपना वही स्कूल होता है।

RTE Act (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) साफ़ कहता है कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्थानीय स्तर पर शिक्षा मिलना अनिवार्य है।
फिर यह “मर्ज” किस अधार पर किया जा रहा है?
क्या अब हम कानूनों को भी सुविधा के हिसाब से तोड़ने-मरोड़ने लगे हैं?

नामांकन कम होने की बात करने वालों से पूछिए ,
क्या आपने कभी गांव के उन रास्तों को देखा है जो बारिश में कीचड़ और गर्मी में तपते हैं?
क्या आपने कभी उन बच्चों से बात की है जो सुबह भूखे पेट स्कूल आते हैं,
या उन माता-पिता से जिनके लिए 500 मीटर की दूरी भी बच्चों की सुरक्षा का सवाल है?
हम विरोध नहीं कर रहे हम चेतावनी दे रहे हैं,
कि अगर इन आदेशों को जमीन की सच्चाई से नहीं जोड़ा गया,
तो शिक्षा का भविष्य सिर्फ़ रिपोर्टों और आंकड़ों में ही जीवित रह जाएगा।
आज जो शिक्षक बोल रहा है, वो व्यवस्था का दुश्मन नहीं है वो बच्चों का संरक्षक है।
हम किसी योजना के खिलाफ़ नहीं,
उस दृष्टिकोण के खिलाफ़ हैं जिसमें स्कूल एक बोझ समझे जा रहे हैं।
हम मानते हैं कि हर गाँव का स्कूल, उस गाँव की शान होता है।
उसे विलय करना, उस गाँव के भविष्य को छोटा करना है।

इसलिए हम चुप नहीं हैं।
हम हर शिक्षक, अभिभावक और जागरूक नागरिक से आह्वान करते हैं आइए, इस निर्णय को चुनौती नहीं, पर समीक्षा देने की मांग बनाएं।
शिक्षा को आंकड़ों से नहीं, इंसानियत से समझा जाए।

नीरज कुमार
(अध्यापक,गोंडा)
Niraj-The Basic Vision

Niraj-The Basic Vision
https://www.facebook.com/kumarniraj008?mibextid=ZbWKwL

#विद्यालय_मर्ज_का_विरोध
#शिक्षक_की_आवाज़
#शिक्षा_का_अधिकार
#गाँव_का_स्कूल_बचाओ

संस्कार की शान पर,गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचार।।- नीरज कुमार (सहा.अध्यापक)

27/06/2025

कुछ लोग सरकार को फ्री सलाह देते है कि सरकारी मास्टर जब तक अपने बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ायेंगे तब तक शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं होगा…।
तो उनको बताना चाहूंगा कि आपका दायरा व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी ने बहुत छोटा कर दिया है… सरकारी शिक्षण संस्थान में सिर्फ़ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय ही नहीं आते… सरकारी शिक्षण संस्थान में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय ,सैनिक विद्यालय,विश्वविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी, AIIMS जैसे अनेकों संस्थान आते है…और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अलावा, KVS का शिक्षक,नवोदय का शिक्षक,टॉप यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर, आईआईटी,AIIMS आदि के प्रोफेसर अपने बच्चों को किसी प्राइवेट संस्थान में नहीं भेजते क्यों कि वहाँ माहौल और असीमित संशाधन है…अब अंतर साफ़ हो गया होगा कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के शिक्षक की कमी नहीं सत्ताधीशों की कमी है कि व्यवस्था और संसाधन के नाम पे यहाँ दो कमरे और दो शिक्षक के दम पर विद्यालय चलवा रही सरकार… बाक़ी वेतन हमारी क़ाबिलियत पर मिलता है सरकार की मर्ज़ी पर नहीं।

हम शिक्षक होने के सभी मानकों पर खरे उतरते हैं सरकार विद्यालय के मानक को पूरा नहीं करती…।

दो शिक्षक ५ कक्षायें २ कमरों में सभी विषयों को बिना कॉपी पेंसिल के मौखिक कितना पढ़ा दे… बाक़ी बच्चे बहुत मेहनती है सरकार और परिवार उन्हें माहौल और संशाधन मुहैया कराने में असमर्थ है…।
सवाल सरकार से करिए निचला तबका क्यों शिक्षा से वंचित रह जा रहा है…।

नोट:- अपने ज्ञान को सही जगह पर लगाए किसी की आलोचना करने से स्वयं को कुंठित करना है।

Niraj-The Basic Vision

https://www.facebook.com/kumarniraj008?mibextid=ZbWKwL

25/06/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

सरकारी विद्यालयों को मर्ज करने से तो अच्छा है प्राइवेट स्कूलों पर कार्यवाही करे सरकार।Niraj-The Basic Vision
22/06/2025

सरकारी विद्यालयों को मर्ज करने से तो अच्छा है प्राइवेट स्कूलों पर कार्यवाही करे सरकार।
Niraj-The Basic Vision

22/06/2025

एक ज्वलंत प्रश्न😥🪔

मुझे कोई ये समझाए कि class wise शिक्षक देने के स्थान पर अगर यह 30 बच्चों पर एक शिक्षक वाला नियम इतना ही कारगर है तो फिर private स्कूलों में यह नियम क्यों नहीं लागू होता। आखिर शिक्षा को सुधारने के लिए यह जादुई नुस्खा केवल सरकारी विद्यालयों में ही क्यों लागू किया जाता है?

🤔🤔🤔🤔

किसी के पास जवाब हो तो अवश्य बताए।

Wishing you Hormony and health on international yoga day  2025!Let yoga inspire ypur life and uplift your soul.Niraj-The...
21/06/2025

Wishing you Hormony and health on international yoga day 2025!
Let yoga inspire ypur life and uplift your soul.

Niraj-The Basic Vision

19/06/2025

जब BSNL का मर्जर हो रहा था तो सभी लोग उसके खराब नेटवर्क की दुहाई दे रहे थे, उसके अन्दर की परिस्थितियों पर कोई गौर नहीं कर रहा था कि अन्दर क्या खेल हो रहा है उसके हाथ पैर को कैसे बांध कर जियो का कवर चढ़ाया जा रहा था। सब उसके कर्मचारियों की लापरवाही प्रचारित की जा रही थी, आज वो पांच किलो वाली जनता से भी 28 दिन के 300 सीने पर चढ़ के वसूल रहा है। ठीक यही हाल बेसिक शिक्षा विभाग का हो रहा है। वो दिन दूर नहीं है जब LKg की फीस गरीब जनता भरने से हाथ खड़ी कर लेगी और प्राथमिक शिक्षा भी मोबाइल कंपनियों की इनकमिंग की तरह बंद हो जाएगी।

Address

Ayodhya
224158

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niraj-The Basic Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niraj-The Basic Vision:

Share