Niraj-The Basic Vision

Niraj-The Basic Vision संस्कार की शान पर,गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचार।।- नीरज कुमार (सहा.अध्यापक) Only I can change my life. No one can do it for me.

For more reach me on please click on this link- https://www.facebook.com/kumarniraj008?mibextid=ZbWKwL

बाल गीत-नमस्ते जी (कविता) Niraj-The Basic Vision
07/08/2025

बाल गीत-नमस्ते जी (कविता)
Niraj-The Basic Vision

बाल गीत- कविता Niraj-The Basic Vision
07/08/2025

बाल गीत- कविता
Niraj-The Basic Vision

04/08/2025

5 Kg राशन लेके, उसको किराना की दुकान पर बेचकर, लंबे चावल खाकर, बच्चे को यूनिफार्म,टाई-बेल्ट के साथ प्राइवेट बस में चढ़ाकर, नवोदय के लिए सरकारी स्कूल में नाम लिखाकर कहते हैं कि शिक्षक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में क्यों नहीं पढ़ाते हैं!
Niraj-The Basic Vision

03/08/2025

सरकारी स्कूलों की छतें टपक रही हैं, लेकिन शिक्षा नीति पर सरकार गर्व कर रही है।
बारिश में किताबें भीगती हैं, और बच्चों के सपने भी।
बजट में स्मार्ट क्लास का वादा होता है,
हकीकत में छत से पानी टपकता है।
क्या यही है ‘शिक्षा का अधिकार’?

जब बुनियादी सुविधाएं नहीं, तो ‘विकास’ की बात सिर्फ दिखावा है।
शिक्षा को वोट की राजनीति से ऊपर उठाइए।
छत नहीं संभली, तो भविष्य कैसे संभलेगा?"
Niraj-The Basic Vision
बाल वाटिका स्कूल

25/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

23/07/2025

EX उपराष्ट्रपति धनखड़ जी को 2लाख रुपये प्रति माह पेंशन, आलीशान सरकारी बंगला और आजीवन मुफ़्त यात्रा की सुविधा मिलेगी,
लेकिन अखबारों की मानें तो देश पर बोझ बस कर्मचारियों के DA व से ही बढ़ता है। 🙏🚩

लाल निशान सरकारी स्कूल के मास्टर ने लगाया है..निजी स्कूल के मास्टर ने तो बच्चे को Good दिया है जबकि उनके स्कूल का नाम तक...
23/07/2025

लाल निशान सरकारी स्कूल के मास्टर ने लगाया है..

निजी स्कूल के मास्टर ने तो बच्चे को Good दिया है जबकि उनके स्कूल का नाम तक बच्चे ने ग़लत लिखा है..,

प्रिय अभिभावक बच्चे को निजी स्कूल में शौक से भेजिए पर कभी कभार कॉपी भी चेक कर लिया करिए..

अब ज्ञानी लोग लाल पेन पर ज्ञान न दें।
बाल वाटिका स्कूल

साभार  ,   मेरे विद्यालय के कुछ बच्चे कथित तौर पर प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। वास्तविकता जानने के लिए मैं उस स्क...
22/07/2025

साभार ,
मेरे विद्यालय के कुछ बच्चे कथित तौर पर प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। वास्तविकता जानने के लिए मैं उस स्कूल गया। एक औरत जो अपने बच्चे को पहुंचाने स्कूल गई थी,मुझे देखकर लज्जित होती हुई कहने लगी,"गुरुजी 3 साल से सरकारी में जा रहा था। इसे कुछ आता ही नहीं था,तो हम सोचे कि प्राइवेट में लिखा दें।

मैं - "यह बहुत अच्छी बात है कि आप अपने बच्चे के प्रति इतनी जागरुक हैं।अच्छा इसे काजल कौन लगाया है ?
महिला - (प्रसन्न होकर चहकते हुए)"गुरु जी हम लगाए हैं।"
मैं - "और पाउडर तेल कंघी ?"
महिला - (अब वह प्रसन्न व सहज थी)"गुरुजी सब हम ही लगाए हैं। ड्रेस भी सिलवा दिए हैं,जूते मोजे और बैग भी खरीद दिए हैं।

मैं - "अच्छा कितने दिन बच्चे को यहां स्कूल तक पहुंचाई हैं ?"
महिला -"20 दिन हुआ नाम लिखाए,तब से हर दिन पहुंचाए हैं। टिफिन भी लगाना पड़ता है।
मैं - "अच्छा जब यह 3 साल तक सरकारी में पढ़ रहा था,तब कितने दिन इसे तेल,काजल,पाउडर लगाई थीं ?
महिला झेंप गई,बोली - "तब नहीं लगाए थे कभी ।

मैं - अच्छा 3 सालों में कभी नहलाई थीं ?
महिला - (बहुत लज्जित होकर)"हम नहाने के लिए डांटते थे,पर नहाता ही नहीं था ।
मैं - "फिर अब कैसे नहाता है ?"
महिला - "हम ही नहलाते हैं।"
मैं -"अच्छा 3 सालों में नाम लिखाने के अलावा,कभी सरकारी स्कूल में बच्चे को पहुंचाने या देखने आईं?
महिला लज्जित और निरुत्तर खड़ी थी।

मैं - "3 सालों में,आप तीन बार आई हैं।लेकिन बच्चे के लिए नहीं। इसलिए कि आपके बच्चे की ड्रेस क्यों नहीं आई। पूरे 3 सालों तक आपका बच्चा हफ्ते में दो दिन आता रहा।वह भी कच्छे और बनियान में।नहाना तो दूर,शायद ही कभी मुंह धोकर आया हो।कई बार उसे हमने नहलाया और मुंह धुलवाया।आज जितना इसके चेहरे पर पाउडर लगा दिख रहा है,इससे ज्यादा यह अपने चेहरे और बालों में मिट्टी लगाये आता था। कभी 3 सालों में आपने इसे कापी और पेन नहीं दिया।

महिला निरुत्तर खड़ी थी।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐
#बेसिक का अध्यापक बेचारा #
बाल वाटिका स्कूल

अत्यंत दुःखद😥 आज दिनांक 18 जुलाई, 2025 को कम्पोजिट विद्यालय गजपतपुर (शिक्षा क्षेत्र: बिरनों, जनपद: गाजीपुर) के सम्मानित ...
18/07/2025

अत्यंत दुःखद😥
आज दिनांक 18 जुलाई, 2025 को कम्पोजिट विद्यालय गजपतपुर (शिक्षा क्षेत्र: बिरनों, जनपद: गाजीपुर) के सम्मानित सहायक अध्यापक श्री हरिकेश यादव जी का बीआरसी परिसर में पेड़ की डाल गिरने से दुःखद निधन हो गया।

Address

Ayodhya
224158

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niraj-The Basic Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niraj-The Basic Vision:

Share