23/12/2025
✍️ शिक्षक की कलम से...
आजकल सर्दी बहुत बढ़ गई है फिर भी इन नौनिहालों का प्रतिदिन स्कूल आना कोई आसान बात नहीं है। क्योंकि इनके इस वक़्त को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी जो उठा ली है हम शिक्षकों ने।
🫡
दो तीन दिनों से ठंड बहुत बढ़ गई है घना कोहरा और पूरा-पूरा दिन सूर्य भगवान के दर्शन दुर्लभ हो रहे हैं। स्कूल आने के बाद बच्चों को थर-थर कांपते देख और सर्दी से परेशान इन बच्चों के प्रति मेरी संवेदनाएं शून्य हो जाती हैं, लेकिन हम कर ही क्या सकते हैं क्योंकि हमारे पास तनख्वाह के अलावा कोई अन्य सोर्स या कोई सरकारी फ़ंड भी तो नहीं।
जिससे कि इन बच्चों की आर्थिक मदद भी कर सके।
🫡
इन पाँच सालों में मेरी तरफ से अभी तक जितना हो सका है चाहे किसी बच्चे के लिए कॉपी हो, कलम हो,पेंसिल हो,पहनने के लिए चप्पल हो,बैग हो या कोई परीक्षा से संबंधित किताब हो सब कुछ का ध्यान देते आया हूं। क्योंकि इन बच्चों की आँखों में मुझे इनका भविष्य दिखता है।
🫡
ऐसे में हम टीचर्स को एक बात का ध्यान रखना है, कि बच्चों को इस बात के लिए कभी परेशान नही करना है कि आपने स्कूल का स्वेटर या टोपी क्यों नही पहना या फिर इतना गंदा क्यों है।
इसमें उनकी अपनी मजबूरी है बहुत सारे बच्चे क्लास में ऐसे है जो इस ठंड में भी स्वेटर पहनकर नही आते पूछने पर पता चलता है उनके पास एक भी स्वेटर नही है वो घर पर भी बिना स्वेटर के रहते हैं। ड्रेस का पैसा अभिभावकों के खाते में जाता तो जरूर है लेकिन अभिभावक उसे अपना पैसा समझकर अपने कामों में व खेतीबाड़ी में लगा लेते हैं। बच्चे इस ठंड में परेशान हो रहे हैं और रही बात गंदे होने की तो उनके पास वाशिंग मशीन जैसी कोई सुविधा नही है कि वो ड्रायर में डालकर सुखा लें।
🫡
स्कूल आने के बाद बच्चे खुद तो कांपते ही रहते हैं लेकिन स्कूल आते समय रास्ते में पड़ी छोटी-छोटी लकड़ियों को भी साथ में ले आते हैं और आग जलाते हैं क्योंकि खुद से ज्यादा जो प्यार अपने सर जी 😛 से करते हैं।
स्कूल गेट पर पहुंचते ही एक शोर में आवाज उठती है कि..... सर जी आय गए... सर जी आय गए 😛😛😛 कोई बैग लेने के लिए परेशान... तो को पैर छूने के लिए... तो कोई हैलमेट तो कोई गांव देश का हालचाल ही बताने लगता है। ऐसी फीलिंग्स आने लगती है कि मानो हज़ारों लाखों की भीड़ में जनता अपने नेता का अभिवादन कर रही। 🤗🤗🤗
खैर...😛😛
कुछ दिनों की बात है ठंड से बचे रहेंगे तो मौसम साफ होते ही फिर से साफ सुथरे आने लगेंगे ..🫰🏻🙏🏻☃️
Niraj-The Basic Vision