Niraj-The Basic Vision

Niraj-The Basic Vision संस्कार की शान पर,गुरु धरता है धार।
नीर-क्षीर सम शिष्य के,कर आचार-विचार।।- नीरज कुमार (सहा.अध्यापक) Only I can change my life. No one can do it for me.

For more reach me on please click on this link- https://www.facebook.com/kumarniraj008?mibextid=ZbWKwL

05/01/2026

अपने साथी,मित्र व सहकर्मी के रूप में उत्साहवर्धन करते रहने के लिए स्वयं जुड़ें और आप से जुड़े साथियों को भी जोड़ते रहें।
पेज को फॉलो भी करें।
धन्यवाद https://www.facebook.com/share/17oWJgm91R/ https://www.facebook.com/kumarniraj008/subscribenow?surface=pinned_comments

स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा, बाल या विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अपना जीवन समर्पित करने वाली...
03/01/2026

स्त्रियों के अधिकारों, अशिक्षा, छुआछूत, सतीप्रथा, बाल या विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अपना जीवन समर्पित करने वाली सावित्रीबाई फुले जी को उनके जयंती पर कोटि कोटि नमन 🙏🙏💖💖
Niraj-The Basic Vision

✍️ शिक्षक की कलम से...आजकल सर्दी बहुत बढ़ गई है फिर भी इन नौनिहालों का प्रतिदिन स्कूल आना कोई आसान बात नहीं है। क्योंकि ...
23/12/2025

✍️ शिक्षक की कलम से...
आजकल सर्दी बहुत बढ़ गई है फिर भी इन नौनिहालों का प्रतिदिन स्कूल आना कोई आसान बात नहीं है। क्योंकि इनके इस वक़्त को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी जो उठा ली है हम शिक्षकों ने।
🫡
दो तीन दिनों से ठंड बहुत बढ़ गई है घना कोहरा और पूरा-पूरा दिन सूर्य भगवान के दर्शन दुर्लभ हो रहे हैं। स्कूल आने के बाद बच्चों को थर-थर कांपते देख और सर्दी से परेशान इन बच्चों के प्रति मेरी संवेदनाएं शून्य हो जाती हैं, लेकिन हम कर ही क्या सकते हैं क्योंकि हमारे पास तनख्वाह के अलावा कोई अन्य सोर्स या कोई सरकारी फ़ंड भी तो नहीं।
जिससे कि इन बच्चों की आर्थिक मदद भी कर सके।
🫡
इन पाँच सालों में मेरी तरफ से अभी तक जितना हो सका है चाहे किसी बच्चे के लिए कॉपी हो, कलम हो,पेंसिल हो,पहनने के लिए चप्पल हो,बैग हो या कोई परीक्षा से संबंधित किताब हो सब कुछ का ध्यान देते आया हूं। क्योंकि इन बच्चों की आँखों में मुझे इनका भविष्य दिखता है।
🫡
ऐसे में हम टीचर्स को एक बात का ध्यान रखना है, कि बच्चों को इस बात के लिए कभी परेशान नही करना है कि आपने स्कूल का स्वेटर या टोपी क्यों नही पहना या फिर इतना गंदा क्यों है।
इसमें उनकी अपनी मजबूरी है बहुत सारे बच्चे क्लास में ऐसे है जो इस ठंड में भी स्वेटर पहनकर नही आते पूछने पर पता चलता है उनके पास एक भी स्वेटर नही है वो घर पर भी बिना स्वेटर के रहते हैं। ड्रेस का पैसा अभिभावकों के खाते में जाता तो जरूर है लेकिन अभिभावक उसे अपना पैसा समझकर अपने कामों में व खेतीबाड़ी में लगा लेते हैं। बच्चे इस ठंड में परेशान हो रहे हैं और रही बात गंदे होने की तो उनके पास वाशिंग मशीन जैसी कोई सुविधा नही है कि वो ड्रायर में डालकर सुखा लें।
🫡
स्कूल आने के बाद बच्चे खुद तो कांपते ही रहते हैं लेकिन स्कूल आते समय रास्ते में पड़ी छोटी-छोटी लकड़ियों को भी साथ में ले आते हैं और आग जलाते हैं क्योंकि खुद से ज्यादा जो प्यार अपने सर जी 😛 से करते हैं।
स्कूल गेट पर पहुंचते ही एक शोर में आवाज उठती है कि..... सर जी आय गए... सर जी आय गए 😛😛😛 कोई बैग लेने के लिए परेशान... तो को पैर छूने के लिए... तो कोई हैलमेट तो कोई गांव देश का हालचाल ही बताने लगता है। ऐसी फीलिंग्स आने लगती है कि मानो हज़ारों लाखों की भीड़ में जनता अपने नेता का अभिवादन कर रही। 🤗🤗🤗
खैर...😛😛
कुछ दिनों की बात है ठंड से बचे रहेंगे तो मौसम साफ होते ही फिर से साफ सुथरे आने लगेंगे ..🫰🏻🙏🏻☃️

Niraj-The Basic Vision

Here Winter clothes Vocabulary for Kids.Kindly Like, Share and Follow the Page:- Niraj-The Basic Vision
19/12/2025

Here Winter clothes Vocabulary for Kids.
Kindly Like, Share and Follow the Page:- Niraj-The Basic Vision



अपार ID जनरेट करने के लिए बच्चों के अभिभावकों से हस्ताक्षरित सहमति पत्र एवं बच्चे व माता-पिता के आधार की फोटो कॉपी प्राप...
09/12/2025

अपार ID जनरेट करने के लिए बच्चों के अभिभावकों से हस्ताक्षरित सहमति पत्र एवं बच्चे व माता-पिता के आधार की फोटो कॉपी प्राप्त कर लें, इसके बाद स्कूल आईडी से उनकी APAR ID जनरेट कर लें।


09/12/2025

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के संबंध में निम्नवत निर्णय लिये गयेः-

1. शिक्षकों को उपस्थिति हेतु विद्यालय प्रारम्भ होने से 01 घंटे का मार्जिन दिया जायेगा। उक्त अवधि के बाद सिस्टम लॉक हो जायेगा।
2. जिन विद्यालयों में नेटवर्क की अनुपलब्धता के कारण उपस्थिति दर्ज करने में समस्या आ रही हो वहां ऑफलाइन मोड में उपस्थिति दर्ज की जायेगी जो नेटवर्क आने पर ऑनलाइन डिजिटल प्रणाली में सिंक हो जायेगी।
3. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त उपस्थिति प्रणाली में उपस्थिति दर्ज की जायेगी।
4. यदि किसी प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो उनसे चार्ज ले कर अन्य अध्यापक को यह जिम्मेदारी दी जायेगी।
5. किसी भी अध्यापक के विरुद्ध अनुपस्थिति के संबंध में बिना कारण बताओ नोटिस जारी किये तथा अध्यापक का पक्ष जाने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।
6. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति का गठन किया जायेगा, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शिक्षकों के उपस्थिति से संबंधित ऑनलाइन डिजिटल प्रणाली बेसिक शिक्षा विभाग में लागू किये जाने हेतु आवश्यक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार करेगी।

08/12/2025

SIR का कार्य
करके पर मैने ये जाना है,
गोंडा जिले के 99% लोगों का जन्मदिन 1 जनवरी को आता है।
😎😂

08/12/2025

SIR का कार्य
करके पर मैने ये जाना है,
कि C-type के सिर्फ चार्जर ही नहीं होते मतदाता भी होते हैं !
😎😂

शिक्षक की ✍️ कलम से....मित्रों.. जैसा कि आपको विदित है वर्तमान में सर्वोच्च प्राथमिकता का SIR (मतदाता पुनरीक्षण अभियान) ...
26/11/2025

शिक्षक की ✍️ कलम से....

मित्रों.. जैसा कि आपको विदित है वर्तमान में सर्वोच्च प्राथमिकता का SIR (मतदाता पुनरीक्षण अभियान) कार्य चल रहा है जिसकी वजह से निपुण आकलन और अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। पूरा होने तक ये कार्य चलते ही रहना है।
लगभग हर जगह प्रत्येक BLO के सहयोगी कुछ शिक्षकों को नियुक्त/विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है, इस कठिन ड्यूटी में हमें अपने BLO साथियों की मदद करनी चाहिए। आज हमारे BLO साथियों को हमारे सपोर्ट की जरूरत है। पूरे स्टाफ को उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े होना चाहिए। अगर प्रतिशत बढ़ा रहेगा तो कोई अधिकारी वहां पूछने नहीं आयेगा। परसेंट कम होने पर स्कूल में निरीक्षण की संभावना भी अधिक रहेगी...

हमारे बहुत से साथी पूर्ण मनोयोग से सहयोग कर भी रहे हैं।
लेकिन बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ साथी सहयोगी में विभाग ड्यूटी लगने/निर्देशित किए जाने के बावजूद कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल कर रहे तो कुछ हथकंडे अपनाकर अपनी ड्यूटी तो कटवा रहे, लेकिन जिसकी लग गई उसका साथ भी नहीं दे रहे..

ऐसे महान साथियों से अपील है कि इस कठिन दौर से गुजर रहे अपने BLO साथी का पूरे समय तन, मन से सहयोग करें। उसे हौसला दें, कभी भी मानसिक या शारीरिक रूप से निर्बल न होने दें कि वो किसी दुखद घटना का शिकार हो। ये तो हमारे हाथ का काम है, कम से कम इसे तो करते रहिए।

धन्यवाद..🙏
Niraj-The Basic Vision

आज मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ श्री संतोष सिंह जी के साथ ऑनलाइन फीडिंग करने के लिए अपने अग्रज शिक्षक साथी श्र...
26/11/2025

आज मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ श्री संतोष सिंह जी के साथ ऑनलाइन फीडिंग करने के लिए अपने अग्रज शिक्षक साथी श्री अजय कुमार सिंह जी के स्कूल पर-

मतदाता पुनरीक्षण अभियान SIR (Special Intensive Revision) के अंतर्गत अपना फ़ॉर्म भरकर मतदाता सूची के अद्यतन में योगदान करें।
SIR अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को सही समय पर अपनी जानकारी अपडेट कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है।

सभी पात्र नागरिकों से विनम्र अपील है कि—
• अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जाँचें,
• आवश्यक संशोधन/नया पंजीकरण समय पर कराएं,
• युवा मतदाता विशेष रूप से अपना फॉर्म भरकर लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण सही और पूर्ण मतदाता सूची से ही संभव है। आइए, SIR अभियान को सफल बनाएं।

A से Z तक फलों के नाम सीखने की गतिविधियाँ।फलों के नाम सीखने के साथ-साथ बच्चों की शब्दावली में सुधार करने के अलावा,अपने न...
25/11/2025

A से Z तक फलों के नाम सीखने की गतिविधियाँ।
फलों के नाम सीखने के साथ-साथ बच्चों की शब्दावली में सुधार करने के अलावा,अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ ये गतिविधि जरुर शेयर करें ! बच्चों को मज़ेदार तरीके से अंग्रेज़ी में फलों के नाम सिखाने के लिए A से Z तक ज़रूर देखें।
यदि अच्छा लगे तो मेरे पेज Niraj-The Basic Vision को Like करें और अपने मित्रों के साथ एवं अपने अन्य समूहों में भी शेयर करें।
Follow the Page:- Niraj-The Basic Vision
Niraj-The Basic Vision

Address

Ayodhya
224158

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niraj-The Basic Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niraj-The Basic Vision:

Share