Gaav WaaLee - गांव वाले

Gaav WaaLee - गांव वाले जो रास्ता छोटे शहर से बडे़ शहर को जाता है,
वहीं रास्ता बड़े शहर से छोटे शहर भी तो आ सकता है 🙏
अयोध्यावासी ❤️
(19)

इनका नाम "गोलाप चंद्र हंसदा" है जोकि ओडिशा के एक सरकारी RTO ऑफिसर हैं।इनकी सैलरी सिर्फ 1,00,000 रुपए महीने होगी फिर भी ज...
24/09/2025

इनका नाम "गोलाप चंद्र हंसदा" है जोकि ओडिशा के एक सरकारी RTO ऑफिसर हैं।

इनकी सैलरी सिर्फ 1,00,000 रुपए महीने होगी फिर भी जब इन्हें "आय से अधिक संपति" मामले में गिरफ्तार किया गया तब उनके पास,

— शहर में 44 प्लाट
— 1Kg सोना
— 2KG चांदी
— 1.34 करोड़ रुपए नकद

लो जी अब क्या करोगे ऐसे न्याय का ? व्यक्ति का उसके परिवार का जीवन तबाह करके अब निर्दोष साबित हो रहे है इन मिलोर्ड लोगों ...
24/09/2025

लो जी
अब क्या करोगे ऐसे न्याय का ?
व्यक्ति का उसके परिवार का जीवन तबाह करके अब निर्दोष साबित हो रहे है

इन मिलोर्ड लोगों को बकवास करने से करने से फुर्सत भी है | कोई कुछ बोले तो कोर्ट की अवमानना हो जाती है
आज के समय में अगर देश की जानता हो सबसे ज़्यादा उलझा रखा है इस न्याय व्यवस्था ने ||

24/09/2025

पहली तस्वीर के बारे में आप सब जानते ही हैं , दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद मि...
24/09/2025

पहली तस्वीर के बारे में आप सब जानते ही हैं , दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने के बाद मिले भारी मात्रा में नकदी के जले हुए ढेर मिले थे । अब यह इलाहबाद हाईकोर्ट के जज हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले 83 वर्षीय जागेश्वर प्रसाद अवधिया की, जिनकी ज़िंदगी एक झूठे आरोप ने तबाह कर दी। 1986 में सिर्फ़ ₹100 की रिश्वत लेने का इल्ज़ाम लगा, और उसी ने उनकी नौकरी, परिवार और सम्मान सब कुछ छीन लिया।

आज, पूरे 39 साल बाद हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन इतने लंबे इंतज़ार ने उनके जीवन को गहरी चोट दी है। एक ईमानदार कर्मचारी को रिश्वतखोर कहकर अपमानित किया गया, उनकी पत्नी का दुखों से दम टूट गया, बच्चों की पढ़ाई छूट गई, परिवार समाज से अलग-थलग पड़ गया।

जागेश्वर अवधिया कहते हैं – “न्याय तो मिला, लेकिन किस कीमत पर? मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया।” अब वे सिर्फ़ सरकार से अपनी बकाया पेंशन और मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि बाकी दिन सुकून से जी सकें।

उनके बेटे नीरज आज भी याद करते हैं – “पापा का नाम साफ़ हो गया, लेकिन हमारा बचपन और जवानी लौटकर नहीं आएगी।”

यह घटना सिर्फ़ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि भारतीय न्याय प्रणाली की उस कड़वी हकीकत को दिखाती है, जहाँ न्याय की देरी कभी-कभी न्याय से भी बड़ी सज़ा बन जाती है।

24/09/2025

ये कैसी आर्थिक मंदी है
एक दिन में लाखों गाड़ियां बिक गई, 24 घंटे लाइन में लगने के बाद भी iPhone नहीं मिल रहा

गलती से किसी के माँ और बाप फिस्ट AC में घुस गए और डरने लगे टी टी आई साहब से माँ की आँखो में देखा नमी से भरी हुई थी और डर...
24/09/2025

गलती से किसी के माँ और बाप फिस्ट AC में घुस गए और डरने लगे टी टी आई साहब से माँ की आँखो में देखा नमी से भरी हुई थी और डरी हुई थी पर टी टी जी ने कुछ नहीं बोला माँ को कहा की डरो मत माँ आप मेरी भी माँ हो गलती सबसे होती है कोई बात नहीं टी टी ने इस बात से दिल जीत लिया सही कहा दोस्तों

सुबह की किरणें जीवन में नई आशा जगाती,हर खेत की लहराती फसल मुस्कान सजाती।
24/09/2025

सुबह की किरणें जीवन में नई आशा जगाती,
हर खेत की लहराती फसल मुस्कान सजाती।

“किशमिश पोषक तत्वों का खजाना है, जिसमें आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. किश...
24/09/2025

“किशमिश पोषक तत्वों का खजाना है, जिसमें आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन बी के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. किशमिश में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र के लिए भी काफी अच्छा होता है. खाली पेट किशमिश खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट साफ होता है।

किशमिश की इस बात को जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे कि किशमिश खाने से आप अपने मोटापे को भी कम कर सकते हैं। अगर आप रोजाना एक्सरसाइज करें और साथ में किशमिश भी खाएं तो आपका वजन काफी तेजी के साथ कम होगा। तो चलिए अब आपको बताते हैं किशमिश से होने वाले फायदों के बारे में।

इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद
किशमिश में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो कि इम्युनिटी को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। अगर ठंड में इसका लगातार सेवन किया जाए तो इससे बैक्टीरिया और इन्फेक्शन से लड़ने में काफी मदद मिलती है।

हड्डियों के लिए है फायदेमंद
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किशमिश में बहुत ज्यादा मात्रा में कैल्शियम और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। इन्हीं की वजह से आपके शरीर की हड्डियां स्वस्थ और मजबूत बनी रहती हैं।

पाचन में मददगार
किशमिश में फाइबर बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है। जो कि पाचन में मददगार साबित होता है। आप रात को 1-12 किशमिश एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट उस पानी को किशमिश के साथ ही पी जाएं।

सांसो से आने वाली बदबू को दूर करने में मददगार
आपको बता दें कि किशमिश में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जिससे बैक्टीरिया से लड़ने में काफी मदद मिलती है और आपके मुंह से आने वाली बदबू भी गायब हो जाती हैं।

एनीमिया
आयरन किशमिश में प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। अगर आप रोजाना पानी में भीगी हुई किशमिश खाते हैं तो इससे आपके शरीर में खून बढ़ता है और साथ ही आप एनीमिया से भी अपने आप को बचाए रखते हैं।

लीवर
किशमिश एक उत्तम ड्रायफ्रूट भी है। यह हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकालने में मददगार होता है। साथ ही हमारे लिवर को प्रभावित होने से भी बचाए रखता है।

कमरख    Kamrakh: इस स्टार फ्रूट को खाएं सेहत चमकाएं, आयुर्वेद भी करता है सलामक्या आपने कमरख या स्टार फ्रूट का नाम सुना ह...
24/09/2025

कमरख Kamrakh:
इस स्टार फ्रूट को खाएं सेहत चमकाएं, आयुर्वेद भी करता है सलाम
क्या आपने कमरख या स्टार फ्रूट का नाम सुना है?

अगर नहीं तो आप इसके बारे में जान लीजिए. शकरकंदी की चाट वाले ठेले पर दिखने वाले स्टार शेप का जो फल होता है उसे ही कमरख कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे ही स्टार फ्रूट कहते हैं. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. आयुर्वेद एक्सपर्ट भी मानते हैं कि सेहत के लिए यह काफी फायदेमंद है.

Kamrakh:

इस स्टार फ्रूट को खाएं सेहत चमकाएं, आयुर्वेद भी करता है सलाम
इस स्टार फ्रूट को खाएं सेहत चमकाएं

अक्सर लोग खांसी-सर्दी, जुकाम, सिर दर्द, गले में खराश, ठंड लगने से उल्टी, पेट दर्द, दस्त आदि समस्याओं से परेशान रहते हैं. इन समस्याओं को आप कुछ मौसमी फलों को खाकर भी दूर कर सकते हैं.

दरअसल स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए हमेशा फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि फलों के जरिए विभिन्न पोषक तत्वों की पूर्ति आसानी से की जा सकती है. ऐसा ही एक फल है कमरख जिसे स्टार फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है.

जब इसे छोटे-छोटे हिस्सों में काटा जाता है, तो यह तारों के आकार की तरह दिखता है. इसी कारण इसे स्टार फ्रूट कहा जाता है. यह फल मध्य भारत के वनों में पाया जाता है.

इस फल को लेकर जाने माने इथनो बॉटनिस्ट और वैज्ञानिक डॉ दीपक आचार्य का कहना है कि यह फल सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है. वहीं इस फल में पाए जाने वाले गुणों को देख कर आयुर्वेद भी सलाम करता है. साथ ही कमरख फल खाने के कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं. आइए जानते हैं इस फल की खासियत और इसके फायदे.

कमरख फल की खासियत

कमरख के फल स्वाद में काफी खट्टे होते हैं. हालांकि ज्यादा पक जाने के बाद इसमें थोड़ी मीठास भी आ जाती है. वहीं इसका पका हुआ फल शक्तिवर्धक और ताजगी देने वाला होता है. ये फल काफी खुशबूदार और गूदेदार होता है. ये फल रसीला भी होता है. खट्टे और मीठे फलों के आधार पर कमरख की दो प्रजातियां होती हैं. इन दोनों का प्रयोग दवाओं के लिए होता है. यह फल आमतौर पर सब जगह मिलता है. वहीं लोग इस फल को पूरे साल खा सकते हैं, क्योंकि साल में इसकी दो फसल आती हैं.

हालांकि यह मूल रूप से भारतीय फल नहीं है लेकिन भारत में भी पूरे साल मिलता है. वहीं इस फल का उपयोग आमतौर पर सलाद और फ्रूट चाट और स्ट्रीट फूड्स में किया जाता है. साथ ही यह चटनी, सॉस आदि का स्वाद बढ़ाने का काम करता है.

कमरख फल के फायदे
कमरख फल के औषधीय गुण आपके स्वास्थ्य को विभिन्न रूप से फायदा पहुंचा सकता है. इस फल में विटामिन बी और फाइबर जैसे कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके पाचन स्वास्थ्य से लेकर स्ट्रोक और दिल की समस्या, डायबिटीज, कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करती है. वहीं आयुर्वेद के अनुसार इस फल के साथ-साथ इसके पत्ते भी पेट के लिए काफी फायदेमंद है.

यह पेट के अल्सर को ठीक करने के काम आते हैं. इतना ही नहीं यह फल बालों को भी मजबूत करता है. साथ ही गर्मी के दिनों में इसे खाने से लू नहीं लगती है.

Address

Ayodhya
Ayodhya
224161

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaav WaaLee - गांव वाले posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaav WaaLee - गांव वाले:

Share