Gaav WaaLee

Gaav WaaLee जो रास्ता छोटे शहर से बडे़ शहर को जाता है,
वहीं रास्ता बड़े शहर से छोटे शहर भी तो आ सकता है 🙏
अयोध्यावासी ❤️
(3)

07/07/2025

"स्कूल दूर है, पर सपना और हिम्मत पास है।"
07/07/2025

"स्कूल दूर है, पर सपना और हिम्मत पास है।"

07/07/2025

नेकी करते जाओ, अपने मन की अच्छाई को मत छोड़ो, जिससे तुम पहचाने जाते हो 🙏💐😊

छोटे से नल पर सब दोस्त लाइन में खड़े,एक लोटे से सबका नहाना तय था।
07/07/2025

छोटे से नल पर सब दोस्त लाइन में खड़े,
एक लोटे से सबका नहाना तय था।

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जुगनू को देखने वाली हम आखिरी पीढ़ी है। जुगनू धीरे धीरे विलुप्त हो...
07/07/2025

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जुगनू को देखने वाली हम आखिरी पीढ़ी है। जुगनू धीरे धीरे विलुप्त हो गए है! जुगनू की खासियत ये है कि ये रात में बैटरी की तरह चमकते है। अलग अलग जगह पर इसको अलग नाम से जाना जाता है, हरियाणा में इसको "पटबिजणा" कहा जाता है!

07/07/2025

पहले गरीब की बेटियां नाचकर अमीर का मनोरंजन करती थी,

अब अमीर की बेटियां इंस्टा पर नाचकर गरीब का मनोरंजन कर रही है 😂🫢😁

झांसी से 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे रेल...
07/07/2025

झांसी से 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे

रेलवे स्टेशन के फूटओवर ब्रिज पर उन्होंने एक गर्भवती महिला को तीव्र पीड़ा में देखा .

बिना एक पल गंवाए, उन्होंने अपनी जेब में रखे चाकू, हेयर क्लिप और धोती जैसे घरेलू सामान का इस्तेमाल कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई .बिना किसी ऑपरेशन थिएटर के .

मेजर रोहित बचवाला जिंदाबाद सब लिखना ❤️

अपना परिवार 💐
07/07/2025

अपना परिवार 💐

07/07/2025

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़,
हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा!
📚 🎒 🏫
बस्ता जमा

07/07/2025

यदि सरकार वाकई में किसानों को राहत देना चाहती है तो डीजल पर किसान को जमीन के हिसाब से सब्सिडी देकर किसान का कुछ भार कम कर सकती है!

07/07/2025

BSNL को बर्बाद किया तो फोन रिचार्ज मंहगा हुआ,
अब सरकारी स्कूल निशाने पर हैं,शिक्षा और मंहगी होगी।

07/07/2025

4 चीज़ें याद रखो
बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता ,प्यार जैसी कोई चीज़ नहीं होती ,अपना दुख अपने तक ही रखो और पैसा ही सब कुछ है !

Address

Ayodhya
Ayodhya
224161

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaav WaaLee posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaav WaaLee:

Share