06/02/2025
अयोध्या धाम के रामपथ पर डाकघर चौराहे पर भीड़ निरंतर बढ़ती ही जा रही है। अयोध्या वासियों का इधर से उधर रामपथ क्रॉस करना प्रतिबन्धित कर दिया गया है।
विद्यालयों के बच्चों के वाहन तथा अभिभावकों के स्कूटी और मोटरसाइकिल भी राम पथ से जाने पर रोक लगा दिया गया है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई लगभग 2 महीने से प्रभावित है।
धार्मिकता का बढ़ता हुआ जनसैलाब अयोध्या में अयोध्या वासियों को कैद में रहने के लिए प्रशासन मजबूर कर रहा है। अयोध्या वासियों की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है। चाहे वह मरे या जिंदा रहे बच्चों की पढ़ाई हो या ना हो।
- @सम्पूर्णानन्द बाजपेयी