News Zone By Shivam Chaudhary

News Zone By Shivam Chaudhary हरि का द्वार हो या हरिद्वार हो दोनों
जगह भाग्यशाली मनुष्य ही पहुँचता है...!!

जहाँ माता सती ने अपना देह त्याग किया… वही सतीकुंड आज उपेक्षा का शिकार है।हरिद्वार के कणखल में स्थित सतीकुंड वह पावन स्थल...
25/08/2025

जहाँ माता सती ने अपना देह त्याग किया… वही सतीकुंड आज उपेक्षा का शिकार है।

हरिद्वार के कणखल में स्थित सतीकुंड वह पावन स्थल है, जहाँ माता सती ने पिता दक्ष के यज्ञ में भगवान शिव का अपमान सह न पाने पर अपने प्राण त्याग दिए थे। 🙏

जिस स्थान से पूरी शिव–सती कथा जुड़ी है, वहाँ का हाल देखकर मन व्यथित हो जाता है।

अगर सरकार और समाज मिलकर इसे सँवारें, तो यह स्थान पूरे भारत के लिए अमूल्य तीर्थ बन सकता है। ❤️

उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें।
08/08/2025

उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें।

हरिद्वार में नाबालिग बच्ची से रेप करके भागा दीपक सैनी भगवान शिव के वेश में पकड़ा गया। आरोपी ने बताया– “मैं खुद को परमज्ञ...
08/08/2025

हरिद्वार में नाबालिग बच्ची से रेप करके भागा दीपक सैनी भगवान शिव के वेश में पकड़ा गया।

आरोपी ने बताया– “मैं खुद को परमज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर महिलाओं, बच्चियों को बहला फुसलाकर गलत काम करता था”

पुलिस इस दरिंदे की शिकार बनी और पीड़िताओं को भी तलाश रही है।

NC : Sachin Gupta

कंट्रोल रूम हरिद्वार ☎️ :1. +91 94111 12973 2. ⁠+91 9520625934
27/07/2025

कंट्रोल रूम हरिद्वार ☎️ :

1. +91 94111 12973
2. ⁠+91 9520625934

SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना को लेकर कहा : करीब 9:00 बजे के आसपास हमें सूचना मिली थी कि मनसा देवी मुख्य मार्ग पर भगद...
27/07/2025

SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना को लेकर कहा :

करीब 9:00 बजे के आसपास हमें सूचना मिली थी कि मनसा देवी मुख्य मार्ग पर भगदड़ होने से कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल में 35 लोग लाए गए. इनमें 6 लोगों के मौत की पुष्टि हो गई है.

घटना मुख्य मार्ग से 100 मीटर नीचे हुई है. घटना के कारण को लेकर अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बिजली के तार में करंट आने की अफवाह को लेकर हादसा हुआ. ये प्राथमिक जानकारी है. कारणों का पता लगाया जा रहा है.

19/02/2025

डर का माहौल हैं । 😭

| |

  इतनी कम भीड़??
19/02/2025

इतनी कम भीड़??

Address

Ayodhya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Zone By Shivam Chaudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share