
16/09/2025
मौसम: झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट; #महाराष्ट्र में जलभराव के बाद सेना की मदद; जम्मू-देहरादून में बादल फटा
#मानसून #बारिश #झारखण्ड
देशभर में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में बादल फटने से बाढ़ आई, जबकि #हिमाचल में भूस्खलन से मां-बेटी फंसीं। #मणिपुर की नदियों के तटबंध टूटे, झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। महाराष्ट्र में मुंबई और मराठवाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां सेना-वायुसेना बचाव कार्यों में लगी है।
झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। 16 सितंबर की सुबह पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी और 12 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के हबीब नगर इलाके में रविवार रात भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में दो लोग बह गए। मणिपुर की इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में दो प्रमुख नदियों के तटबंध टूट गए, जिससे कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्रों के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई।
जम्मू-कश्मीर के रियासी के आदिवासी बहुल मादी गांव में सोमवार तड़के तीन बजे के करीब बादल फटने की घटना हुई। इससे गांव में बाढ़ आ गई और घरों में पानी भर गया। हालांकि, इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में अलर्ट के बीच भारी बारिश से हमीरपुर जिले की पंचायत नाहलवीं में स्लेटपोश मकान गिरने से मां-बेटी मलबे में दब गईं। उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सोमवार शाम तक प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 490 सड़कें बंद रहीं और 352 बिजली ट्रांसफार्मर और 163 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं।होटल-दुकानों को नुकसान
मुंबई-पुणे में तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा
महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे के साथ ही मराठवाड़ा के आठ जिलों में रविवार की रात मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचाया है। मुंबई में दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर पटरियों के साथ कई निचले इलाकों में जलभराव हुआ। पुणे के एक गांव में जलभराव में घिरे 70 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया। मराठवाड़ा के हिंगोली और बीड़ जिले में भारी बारिश से चार लोगों की जान चली गई है। बीड़ के अष्टी तालुका मंे पानी में फंसे 11 लोगों को वायुसेना ने हेलिकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला। बारिश के कारण बीड़ जिले में पहली से सातवीं कक्षा तक के स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।सहस्रधारा में देर रात बादल फटा
सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने अमर उजाला को बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक मार्केट में बनीं करीब 7 से 8 दुकानें ध्वस्त हो गईं।