खबरों की दुनिया

खबरों की दुनिया Only News
(1)

मौसम: झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट;  #महाराष्ट्र में जलभराव के बाद सेना की मदद; जम्मू-देहरादून में बादल फटा #मानसून...
16/09/2025

मौसम: झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट; #महाराष्ट्र में जलभराव के बाद सेना की मदद; जम्मू-देहरादून में बादल फटा
#मानसून #बारिश #झारखण्ड

देशभर में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में बादल फटने से बाढ़ आई, जबकि #हिमाचल में भूस्खलन से मां-बेटी फंसीं। #मणिपुर की नदियों के तटबंध टूटे, झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। महाराष्ट्र में मुंबई और मराठवाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां सेना-वायुसेना बचाव कार्यों में लगी है।

झारखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। 16 सितंबर की सुबह पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी और 12 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के हबीब नगर इलाके में रविवार रात भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में दो लोग बह गए। मणिपुर की इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में दो प्रमुख नदियों के तटबंध टूट गए, जिससे कृषि भूमि और आवासीय क्षेत्रों के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई।

जम्मू-कश्मीर के रियासी के आदिवासी बहुल मादी गांव में सोमवार तड़के तीन बजे के करीब बादल फटने की घटना हुई। इससे गांव में बाढ़ आ गई और घरों में पानी भर गया। हालांकि, इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में अलर्ट के बीच भारी बारिश से हमीरपुर जिले की पंचायत नाहलवीं में स्लेटपोश मकान गिरने से मां-बेटी मलबे में दब गईं। उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सोमवार शाम तक प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 490 सड़कें बंद रहीं और 352 बिजली ट्रांसफार्मर और 163 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं।होटल-दुकानों को नुकसान

मुंबई-पुणे में तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा
महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे के साथ ही मराठवाड़ा के आठ जिलों में रविवार की रात मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचाया है। मुंबई में दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर पटरियों के साथ कई निचले इलाकों में जलभराव हुआ। पुणे के एक गांव में जलभराव में घिरे 70 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया। मराठवाड़ा के हिंगोली और बीड़ जिले में भारी बारिश से चार लोगों की जान चली गई है। बीड़ के अष्टी तालुका मंे पानी में फंसे 11 लोगों को वायुसेना ने हेलिकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला। बारिश के कारण बीड़ जिले में पहली से सातवीं कक्षा तक के स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।सहस्रधारा में देर रात बादल फटा
सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने अमर उजाला को बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक मार्केट में बनीं करीब 7 से 8 दुकानें ध्वस्त हो गईं।

बिहार चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महिला संपर्क अभियान की संभाली कमान #अयोध्याभारतीय...
15/09/2025

बिहार चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, महिला संपर्क अभियान की संभाली कमान

#अयोध्या
भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विशेष रूप से महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाने का दायित्व दिया गया है। पार्टी ने उन्हें बिहार के गोपालपुर जिले की बरौली विधानसभा में चुनाव प्रबंधन और महिला संपर्क अभियान की कमान सौंपी है।
रोली सिंह अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित कर रही हैं। वे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृत्व लाभ योजना और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दे रही हैं। साथ ही महिलाओं को यह समझा रही हैं कि इन योजनाओं का लाभ उन्हें सीधे कैसे मिल रहा है और भविष्य में पार्टी की नीतियां उनके जीवन को किस प्रकार और सरल बनाएंगी।
उन्होंने बरौली विधानसभा के ग्रामसभा कोयनी, फुलवारिया, जगन्नाथा, दानापुर, इमलिया, बरौली नगर, श्रीरामपुर, प्यारेपुर, सुरवल, पैठानपट्टी, शहलादपुर, मधुसरया, करनपुरा, भटवलिया सहित दर्जनों गांवों में बैठकें कर महिलाओं की समस्याओं को भी सुना है और भरोसा दिलाया है कि भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी किया।
रोली सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को केंद्र में रखकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। इसी संदेश को वे बिहार की महिलाओं तक पहुंचा रही हैं ताकि वे आगामी चुनाव में पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी हो सकें।

 #राम_मंदिर_ट्रस्ट के नव नियुक्त ट्रस्टी कृष्ण मोहन पहुंचे अयोध्या, रामलला और हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन और पूजन। #अयोध्या ...
15/09/2025

#राम_मंदिर_ट्रस्ट के नव नियुक्त ट्रस्टी कृष्ण मोहन पहुंचे अयोध्या, रामलला और हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन और पूजन।

#अयोध्या पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के नवागत सदस्य कृष्ण मोहन का बयान।

आज मैंने हनुमान जी का दर्शन किया है कल ही मैं आ गया था रामलला का लिया था कल आशीर्वाद।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम दरबार में मेरा नियुक्ति पत्र मुझे सौंपा।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में परिवार के साथ यजमान के रूप में था शामिल।

ट्रस्ट के द्वारा मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा मैं उसका करूंगा शत प्रतिशत निर्वहन।

राम मंदिर की शुरुआत कहां से हुई और आज मंदिर ले चुका है आकार।

संघर्ष काल के दरमियान राम मंदिर के लिए बहुत से लोगों ने दी है आहुति।

बावन जी मंदिर पर मेरा हुआ है सम्मान, संतों का हमें मिला है आशीर्वाद।

9 सितंबर को राम मंदिर ट्रस्ट की अयोध्या में हुई बैठक में हरदोई निवासी कृष्ण मोहन को किया गया था ट्रस्ट में शामिल।

कामेश्वर चौपाल के निधन के बाद से ही उनका पद ट्रस्ट में चल रहा था रिक्त।

कामेश्वर चौपाल के ही समाज से आने वाले समाज सेवी कृष्ण मोहन को राम मंदिर ट्रस्ट में किया गया था 9 सितंबर को ही बैठक में शामिल।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने की थी आधिकारिक घोषणा।

आज राम मंदिर परिसर में राम दरबार मंदिर पर नवागत ट्रस्ट के सदस्य कृष्ण मोहन दिया गया नियुक्ति पत्र।

पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जगन्नाथ जी की यात्रा पर रवाना हुए सांसद अवधेश प्रसाद शनिवार को पितृ पक्ष सपा सांसद अवधेश प्रस...
15/09/2025

पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जगन्नाथ जी की यात्रा पर रवाना हुए सांसद अवधेश प्रसाद

शनिवार को पितृ पक्ष सपा सांसद अवधेश प्रसाद पितरों के तर्पण हेतु गया जगन्नाथ जी की यात्रा पर रवाना हुए। संन्यासी भेष भूषा में सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने पैतृक गांव सुरवारी पूरे लच्छन तिवारी में अपने माता-पिता व अपने भाई की समाधि स्थल पर पिंडदान किया इसके बाद अपने ननिहाल शेखपुरा जाफर पहुंचे जहां पर उन्होंने अच्छत छीटना प्रारंभ किया तो बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं गीत गाते हुए सांसद अवधेश प्रसाद से मिलने पहुंच गई। सांसद अवधेश प्रसाद ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। सभी कर्मकांड करने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद अपने पैतृक गांव सुरवारी से गया जगन्नाथ जी की यात्रा पर रवाना हुए। सांसद अवधेश प्रसाद की गया जगन्नाथ की यात्रा आलोचकों के मुंह पर तमाचा है। सांसद अवधेश प्रसाद को यात्रा पर विदा करने बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता,कार्यकर्ता के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,पूर्व मंत्री पवन पांडे,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां, वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, रामसागर वर्मा, मोहम्मद अली,भदरसा अध्यक्ष मोहम्मद राशिद,नगर पालिका रुदौली के अध्यक्ष जब्बार अली, शावेज़ जाफरी, छोटेलाल यादव,रामजी पाल, इंद्रपाल यादव,पृथ्वीराज यादव, सरोज यादव,रोली यादव,सरफराज नसरुल्लाह, लालदेव चौरसिया, बाबा रामदीन यादव, अनिल विश्वकर्मा, अरविंद वर्मा, रामकरन यादव, अवधेश यादव,बजरंग पासवान, प्रह्लाद रावत सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने सांसद अवधेश प्रसाद को गया जगन्नाथ जी की यात्रा पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

 ोध्या जिंदगी और मौत को करीब से देखने के बाद पति-पत्नी का रिश्ता और भी अधिक गहरा हो जाता है, जिसमें एक-दूसरे के लिए प्या...
15/09/2025

ोध्या
जिंदगी और मौत को करीब से देखने के बाद पति-पत्नी का रिश्ता और भी अधिक गहरा हो जाता है, जिसमें एक-दूसरे के लिए प्यार, निर्भरता और जीवन के संघर्षों का अनुभव साझा करने की भावना बढ़ जाती है।ये दो तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही है।अपनी पत्नी की बाइक पर बैठकर लखनऊ से अपने घर आ रहे रुदौली के बैतौली गांव निवासी उमाशंकर अवस्थी को किसी अनहोनी की आशंका नही थी,लेकिन समय का ऐसा चक्र चला कि मवई चौराहा समीप दोनों बाइक समेत शारदा सहायक नहर के पानी में गिर गए।जहां से साकुशल निकलने के बाद पत्नी सिसकते हुए अपने पति से लिपट गई मानों उससे बहुत बड़ी चूक हो गई हो और पति उसके पीठ पर थपकी देते हुए ये सहारा दे रहा कि कोई बात नही।हम दोनों ठीक है ऊपर वाले का बहुत बहुत धन्यवाद।इस घटना का ये बहुत ही मार्मिक पल रहा।जिसे देख वहां हर किसी का मन द्रवित रहा। "जाको राखे सइयां मार सके न कोई"

आगे क्या... 10 राज्यों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश, आंधी के आसार भीमौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक देश के 10 राज्यों...
15/09/2025

आगे क्या... 10 राज्यों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश, आंधी के आसार भी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक देश के 10 राज्यों में भारी बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। इनमें छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। इन राज्यों में मानसूनी तंत्र अभी सक्रिय रहेगा। दक्षिण के राज्यों में सितंबर के पूरे महीने मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिणी राज्यों तटवर्ती इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी।

बिहार में अब भी सामान्य से 31 फीसदी कम बारिश हुई

वर्षा हुई सामान्य

अंतर

#झारखंड

1080

913

18%

#बिहार

610

883

-31%

यूपी

653

685-5%

#उत्तराखंड

1331

1096

21%

हरियाणा

564

401

41%

दिल्ली

पंजाब

726

512

42%

हिमाचल

617

409

51%

जेएंडके

983

686

43%

राजस्थान

699

510

37%

मध्यप्रदेश

701

416

69%

गुजरात

1068

886

21%

महाराष्ट्र

834

660

26%

छत्तीसगढ़

1029

984

905

9%

केरल

1610

1880

1046

-2%

-1 जून से 14 सितंबर तक बारिश मिमी में

-14%

बिहार में भी मौसम बदला, 5 दिनों तक भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी जारी

पटना मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार में भारी से अति-भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कारण राज्य में यह प्रभाव देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा किशनगंज के तैयबपुर में 30 सेमी और ठाकुरगंज में 22 सेमी दर्ज की गई। रविवार को नवीनगर, भोजपुर के तरारी और गयाजी के गुरारू में ठनका गिरने से महिला समेत तीन की मौत हो गई।

दो दिन हल्की बूंदाबांदी, मॉनसून समय से 10 दिन पहले होगा विदा  #बारिश  #मौसम  #हिमाचल
15/09/2025

दो दिन हल्की बूंदाबांदी, मॉनसून समय से 10 दिन पहले होगा विदा #बारिश #मौसम #हिमाचल

खंडासा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात #अयोध्या घटना पूरे  #सुगंध_कोटिया में चोरों ने अरुन कुमार मिश्रा (नंदू)...
14/09/2025

खंडासा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

#अयोध्या
घटना पूरे #सुगंध_कोटिया में चोरों ने अरुन कुमार मिश्रा (नंदू) के यहां दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर 27000 कैश लेकर फरार हुए चोर, नंदू अपने परिवार के साथ गए थे रिश्तेदार के घर, देर शाम घर वापस आते ही देखा तो टूटा मिला ताला थाने पर दी गई तहरीर, नंदू के भाई पवन मिश्रा ने दी जानकारी।
वहीं सूत्रों की माने तो दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे चोरों ने देर शाम खुतहा निवासी शशिकांत शुक्ला के यहां छत पर आकर चोरी करने का किया प्रयास, लेकिन परिजनों की सतर्कता से छत से कूद कर भागे चोर।

सहारा के निवेशकों को लौटाने होंगे पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुखसहारा के निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ...
14/09/2025

सहारा के निवेशकों को लौटाने होंगे पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुख

सहारा के निवेशकों के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,

5,000 करोड़ होंगे जारी, लाखों जमाकर्ताओं को राहत...

नई दिल्ली:सहारा निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के पास रखे गए सहारा रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएं.

यह रकम उन जमाकर्ताओं को लौटाई जाएगी जिन्होंने सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की अर्जी पर यह फैसला सुनाते हुए निवेशकों को भुगतान की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 दिसंबर 2026 कर दी है.

14/09/2025

#बल्दीराय थाना अंतर्गत #सोराव ग्राम पंचायत के #मजरे_कोटवा में चोरों ने शाम ढलते ही चोरी को दिया अंजाम। ग्रामवासी अगनू रैदास के घर शाम 7.30 के समय ही पीछे से दरवाजा तोड़कर किया चोरी। चोरी में पता चला है कि घर के जेवर आदि समान उठा ले गए है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया है। जांच पड़ताल चल रही है

झारखंड में सक्रिय रहेगा मानसून ट्रफ, 15 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी #मौसम  #बारिश  #भीषण  #झारखंड बंगाल की खाड़ी में...
14/09/2025

झारखंड में सक्रिय रहेगा मानसून ट्रफ, 15 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी
#मौसम #बारिश #भीषण #झारखंड
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय रहने के कारण 15 से 17 सितंबर तक झारखंड के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. मानसून ट्रफ के बिहार और झारखंड के इलाके में सक्रिय रहने की संभावना है. विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2025 पर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रांची में 19 सितंबर 2025 तक बारिश के आसार हैं.

विश्वकर्मा पूजा पर भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर 2025 को सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, साहेबगंज, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और धनबाद में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. 16 सितंबर को हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में, जबकि 17 सितंबर (विश्वकर्मा पूजा) को चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.झारखंड में 15 से 17 सितंबर तक कई हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर 2025) पर भी वज्रपात और बारिश का पूर्वानुमान है. रांची में 19 सितंबर तक बादल और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Address

प्रदेश उत्तर
Ayodhya

Telephone

+917355997290

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरों की दुनिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबरों की दुनिया:

Share