19/01/2024
पचास लाख रूपये नकदी के साथ 05 हवाला कारोबारी गिरफ्तार ,
जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व चार पहिया वाहन हुण्डई की वेन्यू एवं क्रेटा बरामद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ*
1. *पूर्व की घटना–* नील
2. *गिरफ्तारी का विवरण–* दिनांक 19.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन मे उ0नि0 तुलसी प्रसाद मय हमराह पुलिस बल के सठियांव अण्डर पास बैरियर के पास चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन मे मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति मुबारकपुर बाजार से बम्हौर होते हुए शाहगढ़ की तरफ एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी हुण्डई वेन्यू से आजमगढ जाने वाले है जिनके पास हवाला का काफी पैसा है वह फर्जी तरीके से लेनदेन करते है कछ ही देर मे मुबारकपुर की तरफ से आ रही हुण्डई वेन्यु कार को पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे भागने के लिये गाड़ी घुमाने लगा कि उ0नि0 तुलसी प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा गाड़ी रोक कर चेकिंग किया गया। जिसमे दो हवाला कारोबारी क्रमशः 1. मो0 अंजर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम क करहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व 2. मो0 आसिफ पुत्र मो0 इरफान साकिन ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के कब्जे से कैश पचास लाख रूपया बरामद हुआ। तस्दीक इतमिनान होने पर दोनो अभियुक्तगण को बम्हौर अण्डर पास से समय करीब 09.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ पर ज्ञात हुई है कि उक्त बरामदशुदा रूपये 3. अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 4. नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 5. अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलूर्रहमान निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ को दिये जाने हेतु ले जा रहे थे। अभियुक्तगण मो0अंजर व मो0 आसिफ की निशांदेही पर ग्राम संजरपुर थाना क्षेत्र सरायमीर से अभियुक्तगण अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ व अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलूर्रहमान निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ की गिरफ्तारी समय करीब 11.30 बजे की गयी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लोहरा उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
*गिरफ्तारी का स्थानः-* बम्हौर अण्डर पास थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ, समय 09.45 बजे
संजरपुर थाना क्षेत्र सरायमीर *गिरफ्तारी का समय*- 11.30 बजे दिनांक 19.01.2024
3. पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 29/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
4. *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* 1. मो0 अंजर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम क करहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व 2. मो0 आसिफ पुत्र मो0 इरफान साकिन ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 3. अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 4. नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 5. अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलूर्रहमान निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
5. *बरामदगीः-* 50,00,000/- रूपया (पचास लाख रूपये नकद) व कूट रचित आधार कार्ड वाहन हुण्डई वेन्यु, व क्रेटा हुण्डई
6. *पूछताछ का विवरण–* पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने सामुहिक रूप से बताया कि हम लोग हवाला का काम करते है, हवाला के रूपयो की खपत जनपद आजमगढ़, गोरखपुर, बहराईच देवरिया अयोध्या मऊ जौनपुर आदि जनपद में करते है । साहब आफताब अहमद उर्फ अफ्तू का विदेश में जान पहचान है आजमगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद उर्फ अफ्तू ही मुख्य रूप से सरगना है।
7. गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
*प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार* थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
*उ0नि0 तुलसी प्रसाद* थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
का0 राहुल गौड़, का0 मनीष यादव, का0 सर्वेश चौरसिया, का0 सुनील सोनकर, का0 मदन शर्मा, का0 केशर यादव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
*स्वाट टीम प्रथमः-* प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, हे0का0 पवन यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 अमित सिंह, का0 अरूण पाण्डेय व का0 सुनिल प्रजापति हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा (सर्विलांश सेल)
*स्वाट टीम द्वितीयः-* प्रभारी उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ल , हे0का0 सतेन्द्र यादव, हे0का0 विनोद कुमार सरोज, हे0का0 अभिमित तिवारी, हे0का0 अवधेश यादव, का0 धर्मेन्द्र सोनी, का0 मुकेश यादव
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़*