
07/03/2025
चेन्नई में अभिनेता और टीवीके पार्टी के फाउंडर थलापति विजय ने शुक्रवार, 7 मार्च, 2025 को रमजान के पवित्र महीने के दौरान अपनी पार्टी, तमिलगा वेटट्री कज़गम (TVK) की तरफ से एक इफ्तार पार्टी होस्ट की. इस कार्यक्रम में 3,000 लोगों के लिए व्यवस्था की गई थी, जिसमे विजय रोजेदारों के साथ बैठकर दुआ करते हुए नज़र आये.