Sarvesh Azamgarh

Sarvesh Azamgarh ��A Clear Rejection Always Better than Fake Promise ��

18/06/2025

पश्चिम बंगाल के पंसकुरा में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने सबसे सामने उसक...
24/05/2025

पश्चिम बंगाल के पंसकुरा में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने सबसे सामने उसको डांट दिया था. बच्चा अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया है, जो झकझोर देने वाला है.

अपने सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा था, 'मां मैंने चोरी नहीं की' दरअसल हुआ ये कि रविवार को बकुलदा हाई स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के कृष्णेंदु दास पर एक मिठाई की दुकान से चिप्स के तीन पैकेट चुराने का आरोप लगा था. मिठाई की ये दुकान गोसाईंबेर बाजार में एक सिविल वॉलेंटियर शुभांकर दीक्षित की थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभांकर की गैरमौजूदगी में बच्चे ने दुकान से चिप्स के 3 पैकेट चुरा लिए.

दुकान मालिक ने बच्चे को दुकान से थोड़ी दूर चिप्स के पैकेट के साथ देखा तो उसके पीछे दौड़ पड़ा. उसके चोरी के बारे में पूछताछ की गई. उसने दुकानदार को 5 रुपए के हिसाब से तीन चिप्स के पैकेट के 20 रुपए दे दिए. इसके बाद भी दुकानदार नहीं माना. वह पैसे लौटाने के बहाने बच्चे को वापस दुकान पर ले गया और उसको मारा पीटा. इतना ही नहीं दुकादार ने बच्चे से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई.

बच्चे के साथ ये सब अभी हुआ ही था कि उसकी मां को जैसे ही इस बारे में पता चला वह भी उसे फिर से उसी मिठाई की दुकान पर लेकर गई और सबके सामने डांटा. इस बात से 13 साल का लड़का इस कदर आहत हो गया कि घर लौटते ही उसने आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे तुरंत तामलुक मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

Government of UP द्वारा यह ट्वीट किया गया है, पूर्वा में भी ऐसे ट्वीट किए गए थे जो कि बाद में डिलीट कर दिए गए। यदि इसमें...
21/05/2025

Government of UP द्वारा यह ट्वीट किया गया है, पूर्वा में भी ऐसे ट्वीट किए गए थे जो कि बाद में डिलीट कर दिए गए। यदि इसमें वास्तविकता है तो वाकई युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है 2018 के बाद प्रतियोगी छात्र उम्मीद लगा कर बैठे हुए हैं। बस सरकार से उम्मीद दिया है कि यह चुनावी और राजनीतिक मुद्दा न हो। हो सकता है यह पोस्ट कुछ समय में डिलीट भी कर दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

17/05/2025

🙏❤ Rohit Sharma

पाक ने भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार साहू को छोड़ दिया है। पूर्णम साहू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं। B...
14/05/2025

पाक ने भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार साहू को छोड़ दिया है। पूर्णम साहू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं। BSF ने इसकी पुष्टि की है। पूर्णम पिछले 20 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे।

पढ़ें खबर से जुड़ी लाइव अपडेट-
https://dainik.bhaskar.com/XQfIfVbUlTb

आज जस्टिस बी आर गवई सर भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, के रुप में शपथ लेंगे।बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं । 🌹🌹🌹    #14मई
14/05/2025

आज जस्टिस बी आर गवई सर भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, के रुप में शपथ लेंगे।
बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं । 🌹🌹🌹

#14मई

11/05/2025
जम्मू एयरपोर्ट पर हवाई हमला हुआ है जिसे एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नाकाम कर पूरे जम्मू में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है।...
08/05/2025

जम्मू एयरपोर्ट पर हवाई हमला हुआ है जिसे एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नाकाम कर पूरे जम्मू में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। ❤🇮🇳

08/05/2025

जाबाज़ कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी को आज फ़िर सुने! जय हिन्द जय भारत 🫡🇮🇳

Address

Azamgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarvesh Azamgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarvesh Azamgarh:

Share