Lok Vajra news

Lok Vajra news उत्तर प्रदेश से जुड़े खबरों के लिए पेज को लाइक करें!

 #बस्ती (उत्तर प्रदेश): 5 वर्षीय मासूम से दरिंदगी, पिता की सदमे से मौतउत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इंसानियत को शर्मसार...
12/05/2025

#बस्ती (उत्तर प्रदेश): 5 वर्षीय मासूम से दरिंदगी, पिता की सदमे से मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात हुई है।

जानकारी के अनुसार, बच्ची घर में सो रही थी, तभी एक अज्ञात दरिंदा उसे उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब बच्ची खून से लथपथ हालत में घर लौटी, तो मां की चीख निकल गई। बच्ची के गुप्तांग से रक्तस्राव होता देख मां उसे तुरंत महिला अस्पताल लेकर पहुंची।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें महिला अस्पताल पहुंचीं। घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश जारी है।

यह दर्दनाक घटना न केवल समाज को झकझोरती है, बल्कि बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

आज दिनांक 28/04/2025 को नादरगंज स्थित अमौसी कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारीसंघ लखनऊ क्षेत्र की शाखा चारबाग डिप...
28/04/2025

आज दिनांक 28/04/2025 को नादरगंज स्थित अमौसी कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारीसंघ लखनऊ क्षेत्र की शाखा चारबाग डिपो ट्राफिक का चुनाव संरक्षक/प्रदेश प्रभारी, मोहम्मद नसीम व चुनाव अधिकारी मनीष दिक्षित एवं परिवेक्षक राकेश कुमार की देखरेख मे सम्पन्न हुआ, जिसमे अध्यक्ष पद पर अब्दुल करीम एवं मन्त्री पद राजेश कुमार शुक्ला को निर्विरोध निर्वाचित धोषित किया गया, कार्यकारिणी गठन मे सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल कुददूस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्दर,सुनील कुमार, सौरव कुमार,मनोज कुमार कश्यप,व संयुक्त मन्त्री रूसैद अब्बास, मनप्रीत ,उप मन्त्री साहबे आलम संगठन मन्त्री राम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव क्षेत्रीय प्रतिनिधि रंजीत कुमार सुमन,उमेश चन्द यादव, अमित श्रीवास्तव व सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने चुनाव मे प्रतिभाग किया।
नादरगंज कार्यशाला में चुनाव अधिकारी मोहम्मद नसीम मनीष दीक्षित के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ

मोहम्मद नसीम
प्रदेश प्रभारी
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारीसंघ

संवाददाता मनोज कुमार कश्यप की खास रिपोर्ट

"ईमानदारी की मिसाल" चारबाग डिपो की वाहन UP78 KT0457 गोरखपुर से लखनऊ आते समय में एक यात्री की मोबाइल गिर गई जिसे चालक राज...
30/03/2025

"ईमानदारी की मिसाल"
चारबाग डिपो की वाहन UP78 KT0457 गोरखपुर से लखनऊ आते समय में एक यात्री की मोबाइल गिर गई जिसे चालक राजेश राजपूत के द्वारा मोबाइल को वर्कशॉप में यात्री को बुला कर दिया गया जिस समय कमल सिंह ड्यूटी रूम टाइमकीपर उपस्थित थे उनके समझ यात्री को उसकी कीमती मोबाइल लौटाया गया यात्री ने चालक की बड़ी ही सराहना की और परिवहन निगम को धन्यवाद दिया..!






यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में घटी। 23 मार्च की सुबह 9 बजे, कृष्णा ग्वाला अपनी गर्भवती पत्नी, नीत...
30/03/2025

यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में घटी। 23 मार्च की सुबह 9 बजे, कृष्णा ग्वाला अपनी गर्भवती पत्नी, नीतू, को प्रसव पीड़ा के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां, नर्स चेतना चरेल ने उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि डिलीवरी में अभी 2-3 दिन का समय है। उसी रात 1 बजे, जब नीतू को फिर से तेज प्रसव पीड़ा हुई, तो वे पुनः अस्पताल गए, लेकिन इस बार नर्स गायत्री पाटीदार ने यह कहते हुए भर्ती करने से मना कर दिया कि डिलीवरी में अभी 15 घंटे और लगेंगे। घर लौटने के बाद, नीतू की स्थिति बिगड़ने पर, कृष्णा ने उन्हें हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। रास्ते में ही, सुबह 3 बजे, नीतू ने ठेले पर बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की कुछ घंटों बाद मृत्यु हो गई。

इस घटना के बाद, जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। नर्स चेतना चरेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा नर्स गायत्री पाटीदार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही, सैलाना ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पी.सी. कोली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शैलेश डांगे के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य स्वास्थ्य सेवा आयुक्त को पत्र भेजा गया है..!


Address

Azamgarh
276128

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lok Vajra news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share