
12/05/2025
#बस्ती (उत्तर प्रदेश): 5 वर्षीय मासूम से दरिंदगी, पिता की सदमे से मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात हुई है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची घर में सो रही थी, तभी एक अज्ञात दरिंदा उसे उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब बच्ची खून से लथपथ हालत में घर लौटी, तो मां की चीख निकल गई। बच्ची के गुप्तांग से रक्तस्राव होता देख मां उसे तुरंत महिला अस्पताल लेकर पहुंची।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें महिला अस्पताल पहुंचीं। घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के पिता को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश जारी है।
यह दर्दनाक घटना न केवल समाज को झकझोरती है, बल्कि बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।