
14/10/2023
बदनावर में आचार संहिता को लेकर अलर्ट : विधानसभा 'चुनाव को लेकर पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम की ओर से क्षेत्र में जगह - जगह वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में टीम ने यहां बड़ी चौपाटी पर वाहनों की जांच की। करीब 50 वाहनों की जांच कर 5 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 4 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया। चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म, रुतबा बताने वाली राजनीतिक प्लेट, रंग-बिरंगी नंबर प्लेट व अतिरिक्त लाइट लगे वाहनों की जांच की गई, इसके साथ ही वाहन चालकों पर जुर्माना भी किया गया। कई वाहनों से हूटर भी उतारे गए। आचार संहिता लागू होने के कारण नेताओं की सिफारिशें भी अफसरों के पास नहीं आ रही हैं।
जिले की सीमा पर मुलथान के पास व ढोलाना के पास भी चेकपोस्ट बनाया गया है। अन्य जिलों से धार जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।