Nagda gaon meri jaan

Nagda gaon meri jaan City News | City Guide | Business Promoter

बदनावर में आचार संहिता को लेकर अलर्ट :  विधानसभा 'चुनाव को लेकर पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम की ओर से क्...
14/10/2023

बदनावर में आचार संहिता को लेकर अलर्ट : विधानसभा 'चुनाव को लेकर पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम की ओर से क्षेत्र में जगह - जगह वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। बीती रात में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में टीम ने यहां बड़ी चौपाटी पर वाहनों की जांच की। करीब 50 वाहनों की जांच कर 5 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 4 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया। चार पहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म, रुतबा बताने वाली राजनीतिक प्लेट, रंग-बिरंगी नंबर प्लेट व अतिरिक्त लाइट लगे वाहनों की जांच की गई, इसके साथ ही वाहन चालकों पर जुर्माना भी किया गया। कई वाहनों से हूटर भी उतारे गए। आचार संहिता लागू होने के कारण नेताओं की सिफारिशें भी अफसरों के पास नहीं आ रही हैं।
जिले की सीमा पर मुलथान के पास व ढोलाना के पास भी चेकपोस्ट बनाया गया है। अन्य जिलों से धार जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

 #बदनावर में 32 किलो डोडाचूरा के साथ पकड़ा गया युवकइन दिनों बदनावर पुलिस द्वारा नशाखोरी को लेकर अभियान चलाकर सतत कार्रवा...
22/09/2023

#बदनावर में 32 किलो डोडाचूरा के साथ पकड़ा गया युवक
इन दिनों बदनावर पुलिस द्वारा नशाखोरी को लेकर अभियान चलाकर सतत कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत पुलिस को अवैध रूप से डोडाचूरा की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस गिरोह के अन्य लोगों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू नीमच फोरलेन पर सी सरकार होटल के सामने कार में अवैध रूप से डोडाचूरा भरकर ले जाया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस टीम ने फोरलेन पर जांच के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान MP43-CA - 2516 को घेराबंदी कर रोका और जांच की गई तो कार के अंदर डोडाचूरा पाया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मेहबूब पिता अनवर खां निवासी राम उमठ पालिया थाना ओद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम बताया। गाड़ी में रखे डोडाचूरा व कार को जब्त कर थाने पर लाया गया। जहां तोल करने पर 32 किलो डोडाचूरा पाया गया। जिसकी कीमत 1 लाख 60 हज़ार बताई गई। जब्त कार की कीमत करीब 1 लाख रुपए हैं।

17/09/2023

#बदनावर_बस स्टैंड का नाम लोह पुरुष #सरदार_वल्लभभाई पटेल जी के नाम पर रखा जाएगा एवं बस स्टेंड पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी


धार जिले में अतिवृष्टि होने से जिले के समस्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक अवकाश घोषित किया गया है।
17/09/2023

धार जिले में अतिवृष्टि होने से जिले के समस्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक अवकाश घोषित किया गया है।

16/09/2023

भारी वर्षा के कारण महू नीमच रोड पर नागदा स्थित पूल के ऊपर से बहता चामला नदी का पानी - धार जिला 🔴 रेड अलर्ट पर

16/09/2023

भारी वर्षा के चलते ग्राम नागदा में चमला नदी उफान पर ब्रिज के ऊपर से बहता पानी

बदनावर व आस पास के क्षेत्रों में गत रात्रि से भारी वर्षा का दौर जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है और सड़कों पर वर्ष...
16/09/2023

बदनावर व आस पास के क्षेत्रों में गत रात्रि से भारी वर्षा का दौर जारी है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है और सड़कों पर वर्षा जल बह निकला है। भारी वर्षा के चलते धार जिले में कलेक्टर द्वारा 16 सितंबर को समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक अवकाश घोषित किया है।

बदनावर शहर व इसके ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके अपने पेज "Mera Badnawar Meri Jaan" को लाइक, फॉलो...
15/09/2023

बदनावर शहर व इसके ग्रामीण क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके अपने पेज "Mera Badnawar Meri Jaan" को लाइक, फॉलो करें।

Address

Badnawar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagda gaon meri jaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share