Viral Time

Viral Time viral video

Dehradun, Uttarakhand /
VIRAL VIDEO
(1)

07/07/2025

पहाड़ों में कुदरत का क़हर! 🌧️

पहाड़ों में भारी बारिश का दौर जारी। वीडियो टिहरी गढ़वाल का है, जहां सड़क पर आया नई टिहरी का कूड़ादान, और रोड पर दूर-दूर तक दिखा कूड़ा बैरोला से 41 नंबर वार्ड की जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी ऊषा चौहान ने उठाई आवाज ?


#उत्तराखंड #टिहरी #बारिश #भूस्खलन #पर्यावरण #पहाड़ #खबर #आपदा #सतर्करहें

धर्म नहीं जाति पूछी!इटावा में यादव जाति के एक कथावाचक के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया गया यह सब बेहद ही घिनौना और चिं...
24/06/2025

धर्म नहीं जाति पूछी!

इटावा में यादव जाति के एक कथावाचक के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया गया यह सब बेहद ही घिनौना और चिंताजनक है,

ब्राह्मणों के गांव में कोई यादव कथा करने आ गया तो उसे इस तरह का टॉर्चर किया गया,

इटावा ज़िला में यदि 100 कथाएं होती हैं तो उसमें 90 कथाएं यादव करवाते हैं, यदि ऐसे ही यादव भी सोचें कि हम भी अब ब्राह्मणों से कथा नहीं कराएंगे तो

क्या यह सब करना तर्कसंगत होगा? इसलिए यह जातीय दंभ और जातीय श्रेष्ठता वाली अकड़ अब तो चली ही जानी चाहिए न?

वो तो भला हो जी का जिन्होंने इस मुद्दे को प्रकाश में लाया और अखिलेश यादव जी को इससे अवगत करवाया वरना तो यह मुद्दा कहीं दबकर खो जाता।

Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
28/05/2025

Celebrating my 4th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

उत्तराखंडदून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजरसीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के...
26/04/2025

उत्तराखंड

दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला धामी सरकार का बुल्डोजर

सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत, प्रशासनिक जांच के बाद हुई देर रात में कार्रवाई

पाकिस्तान का पलटवार   सभी वीजा सस्पेंड किए।   सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश ...
24/04/2025

पाकिस्तान का पलटवार सभी वीजा सस्पेंड किए।

सिख तीर्थयात्रियों के अलावा सभी भारतीयों को 48 घंटे में वापस जाने का आदेश

भारतीय एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया। भारत के साथ सभी व्यापार निलंबित। वाघा बॉर्डर बंद।

1972 का शिमला समझौता रद।

सवाल :- इतना बड़ा आतंकवादी हमला कैसे हो गया जवाब :- धर्म पूछा जाति नहीं !सवाल :- सुरक्षा व्यवस्था इतनी बेकार क्यों थी?जव...
24/04/2025

सवाल :- इतना बड़ा आतंकवादी हमला कैसे हो गया
जवाब :- धर्म पूछा जाति नहीं !

सवाल :- सुरक्षा व्यवस्था इतनी बेकार क्यों थी?
जवाब :- धर्म पूछा जाति नहीं !

सवाल :- सुरक्षा मे चूक के लिए कौन जिम्मेदार है?
जवाब :- धर्म पूछा जाति नहीं !

कल से यही सवाल पूरे सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं मगर इसका जवाब यही सब दिया जा रहा है।

जिन लोगों को ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए था उन लोगों की मीडिया पीठ थपथपा रही है।

क्या यह वो समय नहीं है जब गृह मंत्री जी और प्रधानमंत्री जी से सवाल पूछने चाहिए?

देहरादून में विकास हो रहा है, अच्छी बात है। लेकिन क्या यह सिर्फ़ कुछ घरों तक सीमित है? पार्षद जी का कहना है कि चार घरों ...
10/04/2025

देहरादून में विकास हो रहा है, अच्छी बात है। लेकिन क्या यह सिर्फ़ कुछ घरों तक सीमित है? पार्षद जी का कहना है कि चार घरों से उन्हें पैसा मिलता है, इसलिए उनके दरवाजों के आगे तोड़फोड़ नहीं होगी। उसके बाद की हालत देखकर दुख होता है। क्या यही सबका साथ, सबका विकास है? #भेदभाव #विकास #स्थानीय_नेता #देहरादून District Magistrate, Dehradun Pushkar Singh Dhami

02/02/2025

महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजन प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर घंटों से अपने प्रियजनों के शव लेने के लिए खड़े हैं, लेकिन उन्हें शव नहीं सौंपा जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी सहायता राशि या मुआवज़े की ज़रूरत नहीं, बस अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने के लिए शव चाहिए।

यह हृदयविदारक स्थिति प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाती है। जिन परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया, वे अब अपनों के अंतिम दर्शन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन को तत्काल इस मामले में उचित कदम उठाने चाहिए।

#महाकुंभ_हादसा #प्रयागराज #संवेदनशीलता_की_ज़रूरत
ो_मत_छुपाओ
#जनता_सब_देख_रही_है

01/02/2025

ये अमानवीय वीडियो किसी भी मैनस्ट्रीम न्यूज़ चैनल पर नहीं दिखाया गया। किसी भी न्यूज़ चैनल में इतनी हिम्मत नहीं कि सरकार और प्रशासन के खिलाफ रिपोर्टिंग करे।

लेकिन आम आदमी ने अपने मोबाइल फोन में इस दृश्य को कैद कर लिया—कैसे एक पुलिस इंस्पेक्टर ने जनता के लिए बन रहे भोजन में राख डाल दी!

अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। आम आदमी ही अब पत्रकार बन चुका है, और सोशल मीडिया ही असली मैनस्ट्रीम मीडिया और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है!

ो_मत_छुपाओ #जनता_सब_देख_रही_है #न्याय_चाहि

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viral Time posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Viral Time:

Share