Breaking High Voltage News BHVN

Breaking High Voltage News BHVN Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Breaking High Voltage News BHVN, News & Media Website, Badrinath.

VOICE OF THE PEOPLE
SABHI PRITHVI WASIYO KO PRANAAM GURUJANO KO DANDWAT PRANAAM

ABOUT US
THIS IS A NEWS PORTAL
OUR NEWS WEBSITE WILL POST ONLY TRUTH IT WILL NOT HARM ANYONE'S FEELING OR INTREST
JAI JAWAN JAI KISAN JAI HIND JAI BHARAT JAI UTTRAKHAND

एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी आरसी, कभी भी हो सकता है सील; नीलाम, ठप्प 4 बालिकाओं की विधवा मॉ प्र...
13/07/2025

एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी आरसी, कभी भी हो सकता है सील; नीलाम, ठप्प 4 बालिकाओं की विधवा मॉ प्रिया को प्रताड़ित करते सीएसएल बैंक व टाटा एआईए इंश्योरेंश का हश्र सर्वव्यापी; डीएम से मुलाकात के ही दिन इशारा होते ही तय हो गई थी बैंक नियतिः 6.50 लाख गृह ऋण का बीमा होने के बावजूद बैंक व इंश्योरेंश कम्पनी नही दे रही क्लेम न ही ऋण माफीः...

एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर; डीएम ने काटी आरसी, कभी भी हो सकता है सील; नीलाम, ठप्प 4 बालिकाओं की विधवा मॉ प्र.....

राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वनीयता पर बात करते हुए एवं राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए सीएम धामी ने क...
13/07/2025

राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वनीयता पर बात करते हुए एवं राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अब राज्य में सरकारी सेवाओं में चयन का आधार केवल और केवल मेरिट, प्रतिभा व योग्यता है, इसलिये राजकीय सेवाओं में आने के इच्छुक युवा पूरे विश्वास एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी करे, उनका भविष्य उज्ज्वल है |...

राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वनीयता पर बात करते हुए एवं राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए सीएम धाम...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बल्लीवाला, देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के लिए मुख्यमंत्री द...
13/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बल्लीवाला, देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई।____मुख्यमंत्री ने प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी और जनता के समर्थन को इस अभियान की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि यह अभिनंदन समारोह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सपने को साकार करने का उत्सव है। यह सम्मान उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता का है, जो ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ राज्य के विकास की दिशा में अग्रसर है।_____मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई व्यक्तिगत विजय नहीं, बल्कि यह जनता के विश्वास, ईमानदारी की ताकत और युवाओं की उम्मीदों की जीत है। राज्य सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का व्यापक उपयोग किया है, जिसमें ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली की निगरानी और जन शिकायत निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन 1905 और भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए 1064 जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं।_____मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता, ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार और योजनाओं में कमीशनखोरी जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई की गई। पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है। पिछले चार वर्षों में राज्य में 24 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून बनाने, लैंड जिहाद व लव जिहाद के विरुद्ध कार्रवाई तथा धर्मांतरण और दंगारोधी कानूनों के माध्यम से शासन व्यवस्था को मज़बूती प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इन कदमों ने यह प्रमाणित किया है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक किया जा सकता है।_____मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छद्म वेशधारियों की मूल पहचान उजागर करने के लिए “ऑपरेशन कालनेमि” चलाया जा रहा है। अब तक 200 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनमें कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि ऐसे तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा” के मंत्र को अपनाते हुए राज्य सरकार पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन व्यवस्था के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।_____इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, स्वामी चिदानंद सरस्वती, श्री किशन गिरी महाराज, श्री राकेश ऑबेरॉय, श्री पंकज गुप्ता एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बल्लीवाला, देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के लिए मुख्....

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया आह्वान, हरेला पर्व पर पूर्व सैनिक लगाऐं दो लाख पौधे______देहरादून_______13 जुलाई। ...
13/07/2025

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया आह्वान, हरेला पर्व पर पूर्व सैनिक लगाऐं दो लाख पौधे______देहरादून_______13 जुलाई। प्रदेशभर के पूर्व सैनिकों से आव्हान करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि वे हरेला पर्व के वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाएं। इस बाबत उन्होंने रविवार को पूर्व सैनिकों के साथ हरेला पर्व के संबंध में बैठक की।____सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस बार हरेला पर्व के अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा प्रदेशभर में दो लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की इस पारंपरिक पर्व को न केवल सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना है, बल्कि इसे हरियाली और पर्यावरण जागरूकता का सशक्त माध्यम भी बनाना है। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान भी किया।_____उन्होंने कहा कि यह अभियान सामाजिक चेतना, पर्यावरण सरंक्षण और राष्ट्र सेवा का प्रतीक बनेगा। मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए जो सेवा दी है, अब उसी समर्पण भाव से वे प्रकृति की रक्षा के लिए भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने सभी से हरेला पर्व को हरित क्रांति के रूप में बदलने का संकल्प हम सभी को लेना होगा।_____बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल (सेनि) रघुवीर सिंह भंडारी, कर्नल (सेनि) रविन्द्र सिंह रांगडा, पीबीआरओ अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, सूबेदार राकेश प्रसाद, हवलदार विक्रम सिंह, सोबन सिंह रावत, जसपाल, राजे सिंह रावत सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया आह्वान, हरेला पर्व पर पूर्व सैनिक लगाऐं दो लाख पौधे______देहरादून_______13 जुलाई। प्.....

जनता को है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की सफलता का श्रेय:धामी_____भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जागरण मंच ने किया मुख्यमंत्री...
13/07/2025

जनता को है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की सफलता का श्रेय:धामी_____भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जागरण मंच ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान____धामी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधी अभियान से उत्तराखंड हो रहा है नए युग का निर्माण : चिदानंद सरस्वती_____धामी का सख्त नक़ल विरोधी कानून अन्य राज्यों के कर रहा है प्रेरणा का काम : चिदानंद सरस्वती देहरादून 13 जुलाई। _________भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले तथा आपरेशन कालनेमि जैसी मुहिम का समर्थन करते हुए प्रदेश की दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जागरण मंच के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया।______इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस मुहिम की शुरुआती सफलता का श्रेय जनता को देते हुए कहा, ये लड़ाई भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने तक जारी रहेगी। वहीं काल नेमियों को कठोर कार्रवाई से बचने के लिए अपने मूल स्वरूप में आने की चेतावनी दी। आम लोगों से भी किसी पर संदेह या ऐसी कोई जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।______राजधानी में कांवली रोड स्थित नाथ वेडिंग पॉइंट में इस सम्मान समारोह का आयोजन भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जनजागरण मंच द्वारा किया गया। जिसमें 100 से भी अधिक स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से एक प्रशंसा प्रपत्र मुख्यमंत्री को भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ दिलाई।_______इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जारी भ्रष्टाचार की मुहिम के समर्थन के लिए सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मिल रही सफलताओं का उत्सव है। जनभावनाओं की इस मुहिम को गति देने के लिए जो सम्मान आप लोग मुझे दे रहे हैं, दरअसल वह सवा करोड़ देवतुल्य जनता का सम्मान है। यह मुहिम, जनता के सहयोग से लिए हुए हमारे विकल्पहीन संकल्प का संकल्प से जुड़ी हुई है। राज्यवासियों की उम्मीदों, सपनों और युवा पीढ़ी के भविष्य पर भ्रष्टाचार एक अभिशाप बन गया था। जिसने नौजवानों के साथ अन्याय किया, प्रतिभाओं को हाशिए कर धकेला है।______मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाकर, मुझे मुखसेवक बनाने का मौका दिया तो भ्रष्टाचार को मिटाने का मैने संकल्प लिया। जनसामान्य के सहयोग और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अनेकों साहसिक निर्णय लेते हुए कठोर कदम उठाए। हमने साफ नीयत से व्यवस्था बदलने का काम किया। जिसकी शुरुआत की कठोरतम नकल विरोधी कानून से। इसके अमल में आने के बाद से लगातार एक के बाद एक भर्तियां ईमानदारी और पारदर्शिता से संपन्न हो रही हैं। इन तीन वर्षों में 24 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों बिना किसी विवाद से युवाओं को मिली हैं। लगभग 100 से अधिक नकल माफिया और उन्हें सहयोग देने वाले गलत तत्व आज सलाखों के पीछे हैं। पहले परिजनों की शिकायतें रहती थी कि बच्चे लगातार परीक्षा में सफल नहीं हो रहे हैं। अब एक साथ, तीन तीन चार चार परीक्षाओं में सफल होने से उन्हें काउंसलिंग करनी पड़ती है, किसमे ज्वाइन करें।______सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी गड़बड़ी, घोटालों के खिलाफ भी हमारी सरकार ने निर्णायक जंग प्रारंभ की है। जिसमें आईएएस से लेकर आईएफएस, वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट, अभियंता लगभग प्रत्येक स्तर के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की है। उन्होंने कटाक्ष किया कि एक आम धारणा थी, भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई में केवल छोटी मछलियां पकड़ी जाती हैं। हमने इस धारणा को भी बदला और बड़ी मछलियां के साथ मगरमच्छ भी पकड़े जो भी गड़बड़ियों में लिप्त थे। शिकायतों को लेकर शुरू की गई 1905 सीएम हेल्पलाइन सफलता से काम कर रही है। जिसका में स्वयं प्रत्येक महीने मॉनिटरिंग करता हूं। इसी तरह भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए विजिलेंस हेल्पलाइन 1064 स्थापित की। अब 200 से छोटे बड़े भ्रष्टाचारियों कानून के शिकंजे में आ चुके हैं।_____उन्होंने कहा, ये सब फैसले आसान नहीं थे, लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता के साथ पीएम के आशीर्वाद से हम प्रदेश में नई कार्य संस्कृति स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। जिसका असली श्रेय प्रदेश की जागरूक जनता को जायेगा, जिसने हमे सेवा करने के बार बार अवसर दिया है।_____इस मौके पर उन्होंने कहा, हम सभी के लिए गौरवान्वित होने वाली बात है, यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना। समग्र विकास के साथ डेमोग्राफी की संरक्षित एवं संरक्षण करने का काम भी हमारी सरकार कर रही है। धर्मांतरण, दंगारोधी कानून के अतिरिक्त अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। हरी, नीली, पीली आदि चादर चढ़ाकर अवैध कब्जों से अब तक 6000 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह सशक्त भू कानून लाकर, हमने जनभावना का सम्मान किया और भूमाफियाओं पर लगाम लगाई।______इस सबके क्रम में ऑपरेशन काल नेमी हमने शुरू किया है, छद्म भेषधारियों के खिलाफ। ऐसे तमाम लोगों को हम बेनकाब करेंगे जो मूल पहचान को छिपाकर गलत काम करते हैं। मात्र दो दिन में ही 200 ऐसे अपराधियों को हम पकड़ चुके हैं। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अभी भी जो धार्मिक भावना और आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं वे मूल स्वरूप में आ जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं आम जनता से भी अपील की कि आपके आसपास किसी पर संदेह हो या जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।______*सम्मान समारोह में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने मुख्यमंत्री के संकल्प और साहसिक निर्णयों की जानकार प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार निरोधी अभियान से नए युग का निर्माण हो रहा है। जिस तरह मोदी जी लीडर नहीं लैदर यानि सीढी बनकर देशवासियों को आगे बढ़ा रहे हैं, ठीक वहीं काम प्रदेश में धामी कर रहे हैं। आज उनके सामान नागरिक संहिता, धर्मांतरण, नकल विरोधी कदमों का अनुगमन अन्य प्रदेश कर रहे हैं। *______कुंवर जपेंद्र के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में राजपुर विधायक श्री खजान दास,टपकेश्वर मंदिर के महंत किशन गिरी, समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री राकेश ओबेरॉय, पंकज गुप्ता, अनिल वर्मा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।______निवेदकभ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जनजागरण मंच

जनता को है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की सफलता का श्रेय:धामी_____भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जागरण मंच ने किया मुख्यम....

परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ साग...
13/07/2025

परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के मंगल सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन 60 गांधी रोड पर आज 13 जुलाई प्रातः 6.15 बजे से जिनेन्द्र भगवान् का अभिषेक कर शांतिधारा की गयी। विधानाचार्य संदीप जैन सजल इंदौर,रामकुमार एंड पार्टी संगीतकार भोपाल द्वारा संगीतमय कल्याण मंदिर विधान चल रहा है । विधान मे उपस्थित भक्तो ने बड़े भक्ति भाव के साथ 23वे तीर्थंकर चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ की आराधना की। आज के विधान के पुण्यार्जक सौरभ सागर सेवा समिति रही। सभी पदाधिकारी ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।...

परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 स....

🌿🙏🚩🔱🙏🏼🕉️ हर हर महादेव 🔱🙏🏼🕉️🚩🙏🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿*कमलेश्वर महादेव मंदिर: एक अलौकिक धार्मिक स्थल*उत्तरकाशी के ग्राम सभा रौन में स्...
13/07/2025

🌿🙏🚩🔱🙏🏼🕉️ हर हर महादेव 🔱🙏🏼🕉️🚩🙏🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿*कमलेश्वर महादेव मंदिर: एक अलौकिक धार्मिक स्थल*उत्तरकाशी के ग्राम सभा रौन में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर एक प्राचीन और पवित्र धार्मिक स्थल है, जो महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। इस मंदिर की विशेषता और मान्यता है कि सावन मास में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से जल अभिषेक करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।...

🌿🙏🚩🔱🙏🏼🕉️ हर हर महादेव 🔱🙏🏼🕉️🚩🙏🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿*कमलेश्वर महादेव मंदिर: एक अलौकिक धार्मिक स्थल*उत्तरकाशी के ग्...

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर काला ने की भेंट, आगामी पंचायत चुनावों को लेकर की विस्तृत चर्चा__...
12/07/2025

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर काला ने की भेंट, आगामी पंचायत चुनावों को लेकर की विस्तृत चर्चा______देहरादून_______12 जुलाई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं काशीपुर प्रभारी पुष्कर काला ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आगामी पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।____उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को जनपद ऊधमसिंहनगर का पंचायत चुनाव का दायित्व सौंपा है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में कार्य करने वालों पर पार्टी द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जहां भाजपा ने पंचायत सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। मंत्री जोशी ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की जोड़ी ऊधम सिंह नगर जनपद की सभी 35 जिला पंचायत सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार भी पंचायत चुनाव में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर काला ने की भेंट, आगामी पंचायत चुनावों को लेकर की विस्तृत च.....

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेब की पेटियों की कमी का लिया संज्ञान, अधिकारियों को तलब कर दिए सख्त निर्देश___________देहरादून...
12/07/2025

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेब की पेटियों की कमी का लिया संज्ञान, अधिकारियों को तलब कर दिए सख्त निर्देश___________देहरादून______12 जुलाई। प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने आज दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए सेब उत्पादक किसानों को समय पर यूनिवर्सल कार्टन (सेब की पेटियां) उपलब्ध न होने के मामले को गंभीरता से लिया है।_____इस संबंध में कृषि मंत्री जोशी ने कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान और बागवानी मिशन के निदेशक महेन्द्र पाल को तलब कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि किसानों द्वारा करीब 04 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग की गई थी, जिनमें से जनपद उत्तरकाशी के मोरी एवं आराकोट क्षेत्रों में पेटियां पहुंचा दी गई हैं, जबकि नौगांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी अतिशीघ्र आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के चलते अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्यों में लगने के कारण इस प्रक्रिया में कुछ विलंब हुआ है।_____उद्यान मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की मांग को सर्वोपरि रखते हुए सेब की पेटियां उपलब्ध करायी जाए और आपूर्ति में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों की आवश्यकता के अनुसार सभी जनपदों में जल्द से जल्द पेटियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सेब की पेटियों की कमी का लिया संज्ञान, अधिकारियों को तलब कर दिए सख्त निर्देश___________देहरादून__...

देहरादून _______12 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने दिल्ली प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्...
12/07/2025

देहरादून _______12 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने दिल्ली प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय हेल्थ वेलनेस एक्सपो का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आयुष एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धति की मुहिम आज वैश्विक आंदोलन की शक्ल ले चुकी है।______उन्होंने नई दिल्ली में नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हेल्थ वेलनेस एक्सपो 2025 का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न आयुष पद्धतियों, योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित स्टॉलों का उन्होंने अवलोकन किया। साथ ही वहाँ प्रदर्शित नवाचारों एवं सेवाओं की जानकारी प्रतिभागियों से प्राप्त की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने वर्ष 2014 में स्वतंत्र आयुष मंत्रालय की स्थापना कर आयुष पद्धतियों को सशक्त बनाने का अभियान शुरू किया। जिसके बाद लगातार विभाग के प्रयासों और स्वयं मोदी जी द्वारा एक ब्रांड एंबेसडर की तरह इसका प्रचार प्रसार करने का परिणाम है कि वह आज एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।______एक्सपो में इस दौरान चेयरमैन, नमो गंगे श्री विजय शर्मा, डायरेक्टर, नमो गंगे, श्री अजय वर्मा, सूर्या फाउंडेशन से श्री राजीव अग्रवाल, डॉ. डी एन शर्मा, श्री योगेश राणा के अतिरिक्त बड़ी संख्या मे प्रमुख व्यक्ति उपस्तिथ रहे।

देहरादून _______12 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने दिल्ली प्रगति मैदान में अंतररा.....

परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ साग...
12/07/2025

परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के मंगल सानिध्य में आज 12 जुलाई प्रातः 6.15 बजे से जिनेन्द्र भगवान् का अभिषेक कर शांतिधारा की गयी। इसके पश्चात संगीतमय कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया गया। विधान मे उपस्थित भक्तो ने बड़े भक्ति भाव के साथ 23वे तीर्थंकर चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ की आराधना की। आज के विधान के पुण्यार्जक सौरभ सागर युवा समिति रही।...

परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 स....

भारत वर्ष के किसी भी प्रदेश में क्लस्टर विद्यालयों के खुलने से सर्व प्रथम हजारों हजार विद्यालय बंद हो जायेगें साथ ही हजा...
11/07/2025

भारत वर्ष के किसी भी प्रदेश में क्लस्टर विद्यालयों के खुलने से सर्व प्रथम हजारों हजार विद्यालय बंद हो जायेगें साथ ही हजारों भोजन माताओं का रोजगार समाप्त हो जायेगा और आने वाले समय में जो शिक्षित वर्ग है उनके लिए रोजगार के अवसर नहीं मिल पायेगें।पहले सरकार की मंशा थी कि गांव मोहल्ले में विद्यालय खोलकर सभी बच्चों को शिक्षित किया जायेगा,और यदि गांव मोहल्ले के विद्यालय को क्लस्टर विद्यालयों में मर्ज किया जाता है तो दूर दराज क्षेत्र के बच्चे स्कूल नहीं जा पायेगें ,जिस कारण गरीब बच्चे अशिक्षित रहकर अपना विकास नहीं कर पायेगें।...

भारत वर्ष के किसी भी प्रदेश में क्लस्टर विद्यालयों के खुलने से सर्व प्रथम हजारों हजार विद्यालय बंद हो जायेगें साथ ...

Address

Badrinath

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking High Voltage News BHVN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking High Voltage News BHVN:

Share