गढ़ कुमाऊँ

गढ़ कुमाऊँ कुमाऊँ,गढ़वाल और जौनसार उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य को इस पेज के माध्यम से देखें & पेज फोंलो कीजिए

29/05/2025
22/05/2025

कुदरत की मार देख 22 मई 2025 को बड़कोट में नदी नाले सब उफान पर थे #🤔

03/05/2025

कल की केदारनाथ जी में कुछ भक्तों की वीडियो देख कर ख्याल आया की महादेव की नगरी के शांत वातावरण में ये क्या नारेबाज़ी हो रही है भोले नाथ का रोद्र रूप 2013 में भी देख चुके हैं हम लोग कल फिर केदारनाथ धाम मे भगदड़ हुयी, मंदिर बंद होने के बाद कपाट खोलने के प्रयास किये गये, कपाट पे खड़े होके पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे, ये कैसे भक्त है? या सेल्फी या रील बनाने आये हैँ और साथ में ये कैसी ब्यवस्था है, क्या बस ज्यादा लोगों को बुला कर रिकॉर्ड बनाने में ही सरकार का ध्यान है, क्या 2साल पहले तक 400-500 पुलिस वालों ममें पूरी यात्रा सफल और सुगम हो जाया करती थी, कल की हालत देख कर लगा, मंदिर को बचाना ही बडी समस्या होने लगी है, ना वहाँ स्वास्थ्य की ब्यवस्था है, मेरी उत्तराखंड सरकार से आग्रह कृपया शासन प्रशासन आये हुये लोग ध्यान दे, केदारपूरी धाम है पिकनिक स्पॉट नहीं





02/05/2025

बाबा केदारनाथ जी के कपाट आज से खुल गये हैँ में बाबा से प्राथना करता हूँ आप सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखें 🙏🙏 हर हर महादेव

सावधान रहो सतर्क रहो #नैनीताल: शहर में 12साल की बच्ची से 76साल के मुस्लिम बुजुर्ग ठेकेदार द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म कर...
01/05/2025

सावधान रहो सतर्क रहो #
नैनीताल: शहर में 12साल की बच्ची से 76साल के मुस्लिम बुजुर्ग ठेकेदार द्वारा लंबे समय से दुष्कर्म करने की घटना सामने आने के बाद देर रात जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए. विशेष समुदाय का आरोपी बुजुर्ग ठेकेदार है. पता चला है कि आरोपी पिछले तीन महीने से #नाबालिग #बच्ची के साथ #दुष्कर्म कर रहा था.

नैनीताल में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में गुस्सा: घटना सामने आने के बाद स्थानीय निवासी और हिंदूवादी संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने पथराव किया और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान नैनीताल जैसे शांत शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नैनीताल में अचानक विवाद की स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को तत्काल नैनीताल में बुलाया गया, ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे.

19/04/2025

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बालक बालिकाओं को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें 💐

16/04/2025

उत्तरकाशी मैं रील बनाते समय एक महिला नदी के तेज़ बहाव मैं बह गयी महिला के बेटी वीडियो बना रही थी महिला की खोजबिन जारी

कृपया ऐसे रील बनाने से बचें 🙏

13/04/2025

जंगल में घास काटने गयी महिलाओ को जब मिले बाघ के बच्चे

Address

Bageshwar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गढ़ कुमाऊँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to गढ़ कुमाऊँ:

Share