बातें अच्छी एवं सच्ची Relations Love Life Youth गीत एवं कविताएं Motivations

  • Home
  • India
  • Baghpat
  • बातें अच्छी एवं सच्ची Relations Love Life Youth गीत एवं कविताएं Motivations

बातें अच्छी एवं सच्ची Relations Love Life Youth गीत एवं कविताएं Motivations Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from बातें अच्छी एवं सच्ची Relations Love Life Youth गीत एवं कविताएं Motivations, Digital creator, Baghpat.

जीवन में परेशानियां कितनी भी हो, परिस्थितियां कितनी भी खराब हो जाए, परंतु उन खराब परिस्थितियों में से बाहर निकलना, जीवन की वास्तविकताओं का सामना करना और हर हाल में, हर स्थिति में खुश रहना एक कला है, जो इस कला में माहिर हो गया, वो कभी हिम्मत नहीं हारेगा।।

14/01/2025
सभी बच्चे प्रतिदिन शाम 7:00 बजे मुझसे यूट्यूब पर जरुर जुड़े।। मैं लाइव रहूंगा और मैं आपके SSC, TGT, PGT, Banking, NDA, आ...
21/11/2024

सभी बच्चे प्रतिदिन शाम 7:00 बजे मुझसे यूट्यूब पर जरुर जुड़े।।
मैं लाइव रहूंगा और मैं आपके SSC, TGT, PGT, Banking, NDA, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड एग्जाम की अंग्रेजी विषय की पूरी तैयारी करवाऊंगा, प्रेक्टिस करवाऊंगा पिछले 10 सालों में पूछे गए प्रश्नों की , ग्रामर की और साहित्य की पूरी तैयारी करवाऊंगा ।
जैसा कि आपको मालूम होगा कि 12वीं के बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी से शुरू हो गए हैं और 12th अंग्रेजी विषय का पेपर 12 मार्च को होगा और 10th के अंग्रेजी का पेपर 7 मार्च को है..
इसलिए सभी लोग एक घंटा मेरे साथ रोज यूट्यूब पर रहे..
मैं उनके पूरी की पूरी तैयारी करवाऊंगा ताकि वह अंग्रेजी में अच्छे नंबरों से पास हो सके।।
मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर लें और नोटिफिकेशन का जो घंटा है उसे दबा दें ताकि आपको हर वीडियो की नोटिफिकेशन मिलती रहे ।।
और शाम को 7:00 बजे यूट्यूब पर एक घंटा का समय निकाल करके मेरे साथ अपनी बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के लिए जरूर जुड़े।।
धन्यवाद

How to change tense or verb

भूलना ही था, तो इकरार किया ही क्यूं था।
17/11/2024

भूलना ही था, तो इकरार किया ही क्यूं था।

#मृत्यु के बाद क्या होता है।

सभी लोग इस यूट्यूब वीडियो को पूरा देखें और अपने बच्चों को भी दिखाएं मैं इस चैनल पर कंप्लीट इंग्लिश पढ़ाऊंगा... एकदम शुरु...
11/10/2024

सभी लोग इस यूट्यूब वीडियो को पूरा देखें और अपने बच्चों को भी दिखाएं मैं इस चैनल पर कंप्लीट इंग्लिश पढ़ाऊंगा... एकदम शुरुआत से.... जिनको पढ़ना नहीं आता वो स्वयं पढ़ना सीख सकते हैं और अपने बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं कि सही ढंग से इंग्लिश को कैसे पढ़ा जाए इंग्लिश वर्ड के उच्चारण के नियम सहित बेसिक से स्टैंडर्ड कॉम्पिटेटिव इंग्लिश भी मैं इस चैनल पर पढ़ाऊंगा कंपटीशन के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मैं कंप्लीट इंग्लिश यहां पढ़ाऊंगा। Please subscribe like and share my YouTube channel to see more .

#अंग्रेजी Entertaining Teacher. How to learn English from Beginning. How to pronounce. How ...

07/10/2024

एक राजा ने अपने राज्य के सबसे कुशल कारीगर से कहा- तुम मेरे लिए एक बहुत सुंदर महल बनाओ। धन की कमी नहीं है। तुम जितना मांगोगे, उतना मिलेगा।

कारीगर में कामचोरी और आलस्य की प्रवृत्ति आ चुकी थी। कारीगर महल बनाने में जुट गया। काम करते-करते उसके मन में एक बुरा विचार उठा-क्यों न रद्दी, घटिया किस्म का सामान लगा कर ऊपर से महल को सुंदर बना दूं। और, यही किया उसने। अंदर से भुसभुसी दीवालें खड़ी होती गई, ऊपर से सीमेंट का मुलम्मा चढ़ता गया। अंदर से खोखला, परंतु ऊपर से सोने की चमक-दमक वाला महल जिस दिन तैयार हुआ, कारीगर राजा की सेवा में उपस्थित हुआ और बोला- महाराज, महल तैयार है।

राजा महल का निरीक्षण करने के लिए आए। महल वास्तव में बहुत सुंदर दिखाई पड़ रहा था। उन्होंने कारीगर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बोले- मैं बहुत प्रसन्न हूं। तुम्हें क्या पुरस्कार दूं, यही सोच रहा हूं मैं। फिर थोड़ी देर बाद वह बोले-अच्छा लो, यही महल मैं तुम्हें पुरस्कार में देता हूं।
राजा चले गए। कारीगर मुंह छिपा कर रोने लगा। क्यों रोया कारीगर? वह खोखला पोला महल उसी के मत्थे बढ़ गया। जो दूसरों के लिए गड्‌ढा खोदता है, उसी को पहले उस गड्‌ढे में पैर रखना पड़ता है। जो झूठ-फरेब का महल खड़ा करता है, उसी के हिस्से में वह पड़ता है।
Thank you so much.

05/10/2024

जीवन में परेशानियां कितनी भी हो, परिस्थितियां कितनी भी खराब हो जाए, परंतु उन खराब परिस्थितियों में से बाहर निकलना, जीवन की वास्तविकताओं का सामना करना और हर हाल में, हर स्थिति में खुश रहना एक कला है, जो इस कला में माहिर हो गया, वो कभी हिम्मत नहीं हारेगा।।

मुस्कुराना हर हुस्न की है -अदा ।।जो इसे प्यार समझ बैठे वह है- गधा ।।
05/07/2023

मुस्कुराना हर हुस्न की है -अदा ।।
जो इसे प्यार समझ बैठे वह है- गधा ।।

10/02/2023

पाँच राज्यों की जीत संघर्षों की कहानी,
बहाल होगी पूरे देश में पेंशन पुरानी ।
संकल्प यही विजय बंधू पेंशन-पुरुष की,
हमें विस्वास है, हम बंधू साथ है।
हक है हमारा हम लेके रहेंगे,
लेके रहेंगे हम पेंशन पुरानी।

बन्द कर दो मोदी जी,
नेताओं के सारे पेंशन।
ना मिले उनको ,
पिछले पदों का कोई पेंशन ।
मिलना चाहिए उनको केवल,
अन्तिम पद का एक पेंशन ।
बड़े-बड़े लिए फैसले,
मोदी जी आपने ।
करो फैसला देश हित ,
पंजाब में जैसा किया आपने ।
बहुत बचेगा पैसा बाबा,
देश हो जायेगा मालामाल ।
कर दो ऐसा कमाल,
OPS हो जाए बहाल ।

NPS है ऐसी दुषित मिठाई -
खुद नाही खाला, हमरा के खिलावेला ।

हमरा 10 अपना 14 लगावेला,
देश-हित में नाहि,
बाजारु जुआ में लगावेला ।
हमरा के कांहे तू इतना सतावेला,
हमरा बुढ़ापा, तू नरक बनावेला ।

हमरा के चाही बस पेंशन पुरानी,
खाके मलाई हमरा के बहकावेला ।

खून तेरा भी लाल, खून मेरा भी लाल-
फिर मन में है क्यूं ऐसा सवाल ।
तू OPS से मालामाल, एक नहीं चार-चार
छिनकर हमसे पेंशन पुरानी ,
बुढ़ापा कर दिया कंगाल ।
है क्यूँ ये भेदभाव,है कैसी ये दोगली नीति। एक को मिले पेंशन पुरानी,
दूजे को है इसका मलाल ।
रखकर जान हथेली पर पर
लड़ते है सैनिक , सभी है देश के लाल ।
अर्ध सैनिक बलों की, पुलवामा शहीदों की कर दो ऐसा कमाल, OPS हो जाए बहाल
विधवा शहीदों व बच्चो का जीवन है बेहाल
कर दो ऐसा कमाल,OPS हो जाए बहाल।
मोदी जी सरकार, सुन लो हमरी पुकार, सुन लो ये गीत मेरा मोदी जी एक बार ।
करके बन्द आंखों को,
चिन्तन करना एक बार ।
दिल भी आपका वही कहेगा ,
कहता हूँ मैं जो हरबार ।

सिपाही अध्यापक अर्धसैनिक सभी की,
सभी राज्य एवं केन्द्र कर्मचारी सभी की, तमन्ना यही है बहाल हो जाय पेंशन पुरानी।
2004 के बाद सभी की,
बहाल हो जाय पेंशन पुरानी ।

सुन लो मोदी जी, सुन लो भाई-बहना।
सहारा यही हमरा, बुढ़ापे का सम्मान ।
लौटा दो हमरा, बुढ़ापे का गहना,
कर दो ऐसा कमाल,OPS हो जाए बहाल।

देखना है दिल अब 56 इंच के सीने में,
मजा नही है 0PS बेगैर जीने में ।
करेंगे हम पूजा तेरी , रख के तश्वीर सीने में
कर दो बहाल 0PS अब अगले महीने में।

पुरानी पेंशन आखिर क्यूं,
क्यूंकि मिलती है इसमें गारंटी।
मिलता है पुरानी पेंशन में,
अन्तिम वेतन का आधा।
नेताओं की नियत साफ नही,
जो बन रहे हैं बाधा।
OPS लेके चार-चार ,
बिल्ली चली हज को भैया।
चुहे खाकर सौ ,
उपदेश देते हमको भैया ।
शिक्षक, सिपाही, कर्मचारी सारे,
अध्यापक ,अर्धसैनिक बल,
समझ गये दोगलापन नेताओ की,
ना चलेगी अब नोटंकी ।
वोट वही अब पाएगा, राज वही अब करेगा
OPS बहाल होने की, जो देगा अब गारंटी

NPS है ऐसी दूषित मिठाई-
खुद नही खाला, हमरा के खिलावेला।

हमरा के इतना बता दी- ए मोदी जी,
राउर नेता लेके OPS, करेला ड्रामा ।
एक नही, चार चार OPS लेवेला ,
एक नही, चार-चार हर पद का लेवेला ।
जज नेता मंत्री, सब OPS लेवेला,
देश है कैसा से ये, कैसा विधान है।
भेदभाव कैसा ये, लोग हैरान है ।
सैनिक, कर्मचारी, अध्यापक के सतावेला, जज नेता मंत्री सब OPS लेवेला,
NPS है एक मात्र छलावा,
खाके मलाई, हमरा के बहकावेला ।
हुए जो रिटायर, NPS में बाबू जी।
बुढ़ापा बेहाल है, दो-चार हजार पावेला ।

एक बात पूछता हूं , बताओ ना मोदी जी, क्या याद हमरी आती नही।
हम है सरकारी कर्मचारी आपके ,
कर्मचारी अध्यापक सिपाही आपके ,
क्या याद हमरी आती नही ।
करके सेवा एक दिन भी, मेवा तू खावेला। एक नहीं, चार-चार हर बार खावेला ।
करके सेवा 60 साल मिलता ना पेंशन, हमरा के देवेला बुढापे का टेंशन ।
NPS है ऐसी दुषित मिठाई -
खुद नाही खाला, हमरा के खिलावेला। लाठी है OPS, सहारा बुढ़ापा का।
बुढ़ापे का हमरा, है यही गहना ।
कवना कसूर की सजा दिया बाबू जी,
लाठी बुढ़ापे की , छीन लिया बाबू जी। बुढ़ापे की आस है पेंशन पुरानी,
लिखी जायेगी अब, संघर्ष की कहानी। तमन्ना यही है मिले पेशन पुरानी,
कर दो बहाल हमरी पेंशन पुरानी।

पाँच राज्यों की जीत संघर्षों की कहानी,
बहाल होगी पूरे देश में पेंशन पुरानी ।
संकल्प यही विजय बंधू पेंशन-पुरुष की,
हमें विस्वास है, हम बंधू साथ है।
हक है हमारा हम लेके रहेंगे,
लेके रहेंगे हम पेंशन पुरानी।

कर दो ऐसा कमाल,OPS हो जाए बहाल बन जाए एक मिसाल, कर दो ऐसा कमाल
OPS हो जाए बहाल,OPS हो जाए बहाल
OPS हो जाए बहाल,OPS हो जाए बहाल

शिक्षक ने गाया पेंशन गीत । मोदी जी और योगी जी को क्या बोल दिया । लोग हुए गुस्से से लाल
07/02/2023

शिक्षक ने गाया पेंशन गीत । मोदी जी और योगी जी को क्या बोल दिया । लोग हुए गुस्से से लाल

शिक्षक ने गाया पेंशन गीत । मोदी जी और योगी जी को क्या बोल दिया । लोग हुए गुस्से से लाल पेंशन पर शिक्षक ने गाया गीत । प.....

सलोनी की चर्चा की और उस गीत को गाया** एक अध्यापक ने** दिल्ली के निकट जिला बागपत में** 26 जनवरी के अवसर पर**
26/01/2023

सलोनी की चर्चा की और उस गीत को गाया** एक अध्यापक ने** दिल्ली के निकट जिला बागपत में** 26 जनवरी के अवसर पर**

@दारू ना पीना भैया,पागल फिरोगे तुम बाजार में.. @26 जनवरी पर सलोनी का गीत गाया @एक अध्यापक ने बागपत में। Jethapuri Sir

Address

Baghpat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बातें अच्छी एवं सच्ची Relations Love Life Youth गीत एवं कविताएं Motivations posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share