MULTANI TODAY

MULTANI TODAY MULTANI TODAY Hindi Newspaper - Information
RNI- UPHIN/2010/31685, DAVP- Govt. of India 2010 Regular

*निरपुडा गांव मे गन्ने में लिपटकर आए सांप ने श्रमिक की अंगुली में डसा**बिनौली* ::- निरपुड़ा गांव के जंगल में खेत में गन्...
20/11/2025

*निरपुडा गांव मे गन्ने में लिपटकर आए सांप ने श्रमिक की अंगुली में डसा*

*बिनौली* ::- निरपुड़ा गांव के जंगल में खेत में गन्ने में लिपटकर आए सांप ने श्रमिक ताला निवासी संजोड़ी जिला साहिबगंज झारखंड की अंगुली में डस लिया। इससे श्रमिक की हालत बिगड़ गई और बिनौली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर आठ एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन लगाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ। निरपुड़ा गांव निवासी किसान योगेंद्र सिंह के यहां रहकर श्रमिक ताला निवासी संजोड़ी जिला साहिबगंज झारखंड खेत में काम करता है। बुधवार को किसान योगेंद्र और श्रमिक ताला खेत में गन्ने छीलने के लिए गए। गन्ना छीलते समय एक सांप गन्ने में लिपटकर आ गया और श्रमिक की अंगुली में डस लिया। श्रमिक के शोर मचाने पर किसान समेत अन्य लोग दौड़कर वहां आए, लेकिन जब तक सांप खेत में चला गया। थोड़ी ही देर में श्रमिक बेहोश होकर खेत में गिर गया। किसान योगेंद्र सिंह ने बिनौली सीएचसी में उपचार कराया, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनुराग का कहना है कि श्रमिक की हालत गंभीर होने पर मेरठ मेडिकल भेज दिया।

Azam Khan News: आज़म खान को अदालत से राहत, रामपुर ज़िला जेल में ही रहेंगे, मिलेगी क्लास-1 जेल  तथा उपलब्ध रहेगी मेडिकल सुव...
20/11/2025

Azam Khan News: आज़म खान को अदालत से राहत, रामपुर ज़िला जेल में ही रहेंगे, मिलेगी क्लास-1 जेल तथा उपलब्ध रहेगी मेडिकल सुविधाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का सभी राजनीतिक दलों से अपील, एसआइआर के लिए जल्द नियुक्त करें बीएलएतनवीर अहमद सिद्दीकी लखनऊ। मुख्...
20/11/2025

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का सभी राजनीतिक दलों से अपील, एसआइआर के लिए जल्द नियुक्त करें बीएलए

तनवीर अहमद सिद्दीकी
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने अब तक 3,85,799 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए गए हैं।

इनमें भाजपा ने 1,56,015 सपा ने 1,12,309 बसपा ने 1,00,169 कांग्रेस ने 16,538, अपना दल (एस) ने 713 और सीपीआइ (एम) ने 55 बीएलए नियुक्त किए हैं। आम आदमी पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने एक भी बीएलए नियुक्त नहीं किए हैं।
राजनीतिक दलों से मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल प्रत्येक बूथ पर अपना बीएलए नियुक्त करें। बीएलए भी गणना प्रपत्र भरवाने में मतदाताओं का सहयोग करें, जिससे एसआइआर की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जा सके।

*बागपत कलेक्ट्रेट में दिव्यांग शूटर ने किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने बचाया*बागपत।बागपत कलेक्ट्रेट में दिव्यांग नेशनल श...
19/11/2025

*बागपत कलेक्ट्रेट में दिव्यांग शूटर ने किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने बचाया*
बागपत।बागपत कलेक्ट्रेट में दिव्यांग नेशनल शूटर ने जमीन कब्जे के विवाद और अधिकारियों की कार्रवाई न होने से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने समय रहते रोककर उसे बचा लिया. मामला गंभीर होने पर जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़ित अमित का कहना है कि दोनों भाइयों की कुल 40 बीघा जमीन है, जिसमें से उसका हिस्सा नहीं दिया जा रहा। आरोप है कि शिकायतें देने के बावजूद सुनवाई न होने से मजबूर होकर उसने कलेक्ट्रेट में यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा संबंधी दावों पर भी कार्रवाई की बात कही है।

*पड़ोसियों ने किया बारातियों पर हमला,हमलावर फरार*फारुख मिर्ज़ाबागपत।बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में बारात से लौटे एक परिवा...
18/11/2025

*पड़ोसियों ने किया बारातियों पर हमला,हमलावर फरार*

फारुख मिर्ज़ा
बागपत।बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में बारात से लौटे एक परिवार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। इस मारपीट में परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बागपत पहुंचे जम्मू कश्मीर उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी,महबूबा मुफ्ती पर की बयानबाजीफारुख मिर्ज़ा बागपत। एक कार्यक्रम में...
17/11/2025

बागपत पहुंचे जम्मू कश्मीर उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी,महबूबा मुफ्ती पर की बयानबाजी

फारुख मिर्ज़ा
बागपत। एक कार्यक्रम में पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू कश्मीर व महबूबा मुफ्ती को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा महबूबा मुफ्ती दुविधा में हैं और तय नहीं कर पा रही हैं कि आखिर उन्हें करना क्या है।

उन्होंने कहा कि पहले महबूबा मुफ़्ती खुद देखें, वह कहां हैं। कभी 2019 में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ती हैं, तो कभी बेतुके बयान देती हैं। पीडीपी चीफ बतायें कि हालात यहां बेहतर कब थे। महबूबा मुफ्ती आज दुविधा में हैं। वो क्लियर ही नहीं कर पा रही है उन्हें जम्मू कश्मीर में कौन सी लकीर खींचनी है। अब उन्हें खुद फैसला करना होगा की उन्हें कौन सी लकीर छोटी खींचनी है कौन सी बड़ी।

बता दें कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में बयान दिया था की कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी, सरकार का वादा था जम्मू-कश्मीर सुरक्षित होगा, दिल्ली ही खतरे में आ गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान और जम्मू के लोग बड़े संविदा के लोग है और ये देश कुर्बानियों से बना हुआ है।

अब्दुल्लाह आज़म के दो अलग-अलग PAN कार्ड मामले में बड़ा फैसला !सपा नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान को कोर्...
17/11/2025

अब्दुल्लाह आज़म के दो अलग-अलग PAN कार्ड मामले में बड़ा फैसला !

सपा नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान को कोर्ट ने दोषी करार दिया।

दोनों को 7-7 साल की सज़ा सुनाई गई है, अलग-अलग मामलों में।

क्या है मामला?

दो अलग-अलग जन्मतिथि के आधार पर बने PAN कार्ड को लेकर जांच चल रही थी।

कोर्ट ने दोनों को दस्तावेज़ों में कथित हेरफेर का दोषी पाया और सज़ा सुनाई।

UP की सियासत में भूचाल

फैसले के बाद राजनीतिक हलचल तेज विपक्ष हमलावर, सपा में चिंता।

अब्दुल्लाह आज़म PAN कार्ड केस में बड़ा झटका !

सपा नेता आज़म खान और बेटे अब्दुल्लाह आज़म को कोर्ट ने दोषी करार देकर 7-7 साल की सज़ा सुनाई।

16/11/2025

लखनऊ अपडेट
तनवीर अहमद सिद्दीकी

चालान न भरने वालों पर शुरू होगी कार्रवाई!!

50 चालान से अधिक वाले वाहन सीज होंगे!!

1 से 10 चालान लंबित होने पर डीएल और वाहन पंजीकरण निरस्त होगा!!

पुलिस ने चालान बकाएदार वाहनों की सूची तैयार कर RTO को भेजी!!

10 महीनों में बने 12 लाख चालान सिर्फ 23 हजार ने भरा जुर्माना!!

चालान न भरने वालों की बढ़ती संख्या से विभाग हुआ सख्त!!

654 वाहनों को चिह्नित कर शुरू होगी पहली चरण की कार्रवाई!!

13/11/2025

14 नवंबर को बिहार में किसकी बनेगी सरकार?

अपनी राय दे!

1.एनडीए
2.इंडिया गठबंधन

#बिहार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 261 जोड़ों का विवाह उत्सव के रूप में हुआ संपन्न,*बेटियों की शादी में सरकार बनी सहार...
13/11/2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 261 जोड़ों का विवाह उत्सव के रूप में हुआ संपन्न,

*बेटियों की शादी में सरकार बनी सहारा, जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी सामूहिक विवाह योजना*

बागपत, – जनपद बागपत का यह दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। चमरावल रोड स्थित इंद्रदेव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी का परिसर उस समय भावनाओं से भर गया जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जोड़ों ने एक साथ सभी रस्मों रिवाज पूरे कर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। कार्यक्रम में कुल 261 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम स्थल राजसी अंदाज में सजाया गया था। सफेद और भगवा रंग के टेंटों से सजा परिसर, फूलों की मालाओं से सजे मंडप और मंच, हर दिशा में उल्लास और एकता का वातावरण फैला था। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की जोड़ियाँ एक ही परिसर में विवाह और निकाह के बंधन में बंधीं, जो गंगा-जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल रही। शहनाई की मधुर धुनों, बैंडबाजे के गीतों और मेहमानों की तालियों के बीच जब नवविवाहित जोड़े मंच पर आए, तो हर किसी की आंखें खुशी से चमक उठीं।

विधायक योगेश धामा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के जीवन में उजाला भर रही है। आज यह विवाह समारोह सरकार के संकल्प को धरातल पर उतरते हुए दिखा रहा है।

छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएं आज आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटियों और उनके स्वजनों की मुस्कुराहट ही इस योजना की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने स्वयं पुष्पवर्षा कर नवविवाहित जोड़ियों को शुभकामनाएँ दीं सामूहिक विवाह का पंडाल आकर्षक और भव्य रूप से सजाया गया था जिसने ऐसा लग रहा था कि कोई सामूहिक विवाह नहीं व्यक्तिगत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है अधिकारियों ने दूल्हा दुल्हन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं निकाह एवं विवाह समारोह में उपस्थित रहकर स्वयं की देखरेख में सभी रीति रिवाज संपन्न कराए।

इस वर्ष समाज कल्याण विभाग, बागपत ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम के रूप में मनाने का निर्णय लिया। विभाग द्वारा वितरित किए गए विशेष उपहारों का पैकेज बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा। *इस बार समाज कल्याण विभाग बागपत द्वारा अतिरिक्त उपहार प्रत्येक नवविवाहिता को गॉदरेज की सिलाई मशीन, बजाज मिक्सचर ग्राइंडर, दो ऊनी स्वेटर, एक शॉल, दो तकिए, एक डबल बेड व चादरें अतिरिक्त वितरित की गई*, वैनिटी किट, ट्रॉली बैग, सीलिंग फैन, आयरन प्रेस, डिनर सेट, कुकर, कढाही, चांदी की पायल और बिछिया सहित जीवनोपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इन उपहारों का उद्देश्य केवल सुविधा नहीं, बल्कि महिलाओं में स्वावलंबन और सम्मान के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देना है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्योति शर्मा ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान से प्रेरित है।
खाने में चाउमीन पाव भाजी गोलगप्पे टिक्की पकोड़े कॉफी शाही पनीर छोले मिक्स वेज नान, पूरी रसगुल्ला चावल जलेबी आदि व्यंजन भी दूल्हा दुल्हन में उनके परिजनों के लिए भव्य पंडाल के अंतर्गत राजशाही जैसा कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से की गई थीं। स्वास्थ्य शिविर और सेल्फी स्टैंड विशेष आकर्षण का केंद्र बने। महिलाओं ने मेहंदी काउंटर पर पारंपरिक रस्में निभाईं। एलसीडी स्क्रीन पर पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। नगर पालिका द्वारा शुद्ध पेयजल, स्वच्छता और पार्किंग व्यवस्था की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने शाही अंदाज में बारातियों का स्वागत फूल-मालाओं, पगड़ी और गुलाबजल से किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोकगीत और मंगलगीतों ने वातावरण को और अधिक भावनात्मक बना दिया।

जैसे ही फेरे और निकाह संपन्न हुए, पुष्पवर्षा और मंगलगीतों के बीच जब 261 डोलियाँ रवाना हुईं, तो हर आंख में गर्व और कृतज्ञता के आँसू थे। यह दिन केवल विवाह का नहीं, बल्कि नारी गरिमा, सामाजिक एकता और आत्मनिर्भरता के उत्सव का दिन बन गया।

*जानिए योजना के बारे में:*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस योजना में परिवर्तन करते हुए प्रत्येक विवाह हेतु सहायता राशि 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। इसमें से 60 हजार रुपये सीधे वधू के बैंक खाते में, 25 हजार रुपये मूल्य के उपहार के रूप में और शेष 15 हजार रुपये आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत अब तक हजारों बेटियों को नए जीवन की शुरुआत के लिए आर्थिक और सामाजिक सहारा मिला है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के उपरांत सभी नव दांपत्य बहुत ही प्रसन्न थे।

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए । जिले के सभी ब्लॉकों और तहसीलों में विशेष शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। इस बार लक्ष्य से दुगने आवेदन प्राप्त हुए। पात्रता मानदंड के अनुसार वधू की आयु कम से कम 18 वर्ष और वर की 21 वर्ष होनी चाहिए। परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। कन्या अविवाहित, निराश्रित, विधवा या तलाकशुदा हो सकती है। दिव्यांग अभिभावक की पुत्री या दिव्यांग बेटियों को प्राथमिकता दी जाती है।

वर्ष 2018 से अब तक जनपद बागपत में लगभग ढाई हजार शादियाँ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सम्पन्न हो चुकी हैं। इनमें हिंदू, मुस्लिम, दलित, पिछड़े वर्गों और दिव्यांग परिवारों की बेटियाँ शामिल रही हैं। इन शादियों ने सामाजिक समानता, धार्मिक एकता और बेटियों के सम्मान का नया अध्याय लिखा है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा, एसडीएम अमरचंद वर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव तथा अधिशासी अधिकारी के.के. भड़ाना उपस्थित रहे।

DM Baghpat सूचना विभाग बागपत

एग्जिट पोल पर बरसे अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने जा रही बिहार में सरकार,__*तनवीर अहमद सिद्दीकी*__बरेली।उत...
13/11/2025

एग्जिट पोल पर बरसे अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने जा रही बिहार में सरकार,

__*तनवीर अहमद सिद्दीकी*__
बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया था। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपनी सुविधा के अनुसार अधिकारियों की पोस्टिंग कराई और उन्हीं अधिकारियों के माध्यम से धांधली वाली वोटिंग कराई। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि वहां तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। दरअसल, तमाम एग्जिट पोल में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने की संभावना जताई है। इस पर सपा अध्यक्ष ने जोरदार प्रहार किया है।

लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा! दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है।🔸 सू...
11/11/2025

लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा!

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है।
🔸 सूत्रों के मुताबिक, धमाके से ठीक पहले सामने आए वीडियो में मास्क पहने एक व्यक्ति को कार चलाते हुए देखा गया — बताया जा रहा है कि वह डॉ. मोहम्मद उमर है।
🔸 शुरुआती जांच में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से इस धमाके के तार जुड़ने के संकेत मिले हैं।
🔸 बताया जा रहा है कि धमाका जिस i20 कार में हुआ, उसमें डॉ. उमर मोहम्मद सवार था।
🔸 पुलिस अब कार में मिले शव का डीएनए टेस्ट करवा रही है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वही उमर मोहम्मद था या नहीं।
🔸 धमाके के वक्त कार में तीन संदिग्ध सवार बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान में एजेंसियां लगातार जुटी हुई हैं।

Address

BARAUT
Baghpat
250611

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MULTANI TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MULTANI TODAY:

Share