05/08/2025
आज झारखंड के एक जननायक, झारखंड राज्य के निर्माता, आदिवासी समाज के गौरव आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन के समाचार से आहत हूँ.
उनका उपस्थित रहना ही हमें ऊर्जा और ताक़त प्रदान करता था. आज झारखंड गमगीन है, राज्य शून्य है. लेकिन हम युवा पीढ़ी के लिए चुनौती भी है.
चुनौती है की गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाना. झारखंड के योद्धा की सोच और झारखंड को लेकर कल्पना को साकार करने की जिम्मेदारी माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साथ साथ हम सभी युवा नेतृत्वकर्ताओं पर है गुरुजी सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ थे. उनकी लड़ाई अलग राज्य के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ भी थी. शिक्षा को घर घर तक पहुँचाने का उनका संकल्प था, दहेज प्रथा के सख़्त विरोधी थे. शराबबंदी के प्रबल समर्थक थे.
झारखंड अलग राज्य, सामाजिक न्याय एवं जनहित के प्रति उनका उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
बूढ़ा बाबा, मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
fans