Media Matrix

Media Matrix Media Matrix News Sphere

10/07/2025

पब्लिक: सर, बिजली नहीं आ रहा है, बहुत परेशान है बस 3 घंटे बिजली आता है।

उत्तर प्रदेश बिजली मंत्री: ठीक है, जय श्री राम- जय श्री राम।

पब्लिक: जय श्री राम।

और मंत्री जी चले जाते है।

09/07/2025

ये मज़ेदार है....

पश्चिम बंगाल- राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा कुत्ता, अधिकारी के सामने व्यक्ति ने भौंक भौंक कर राशन कार्ड में नाम ठीक कराया😄

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार की सड़कों पर उतर चुके हैं! अगर आज देश चुनाव आयोग द्वारा बैक डोर से...
09/07/2025

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार की सड़कों पर उतर चुके हैं!

अगर आज देश चुनाव आयोग द्वारा बैक डोर से की जा रही है एनआरसी पर खामोश रहा तो फिर उसके बाद संविधान लोकतंत्र यह सब की दुहाई देना बंद कर दीजिएगा क्योंकि वही होगा जो साहेब चाहेंगे!

देश वहां के लोगों से चलता है ना कि एसी में बैठे बाबुओं के कुछ फरमान से!

अब एक चुनाव आयोग का एक बाबू तय करेगा कि कौन इस देश का नागरिक है और कौन नहीं!

09/07/2025

राजद कैडर का अनोखा अंदाज सुबह 5:30 ही भैस लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंच गए

09/07/2025
🕌 वक़्फ़ बचाओ – संविधान बचाओ कॉन्फ़्रेंस 🛡️📅 29 जून | पटना चलो🗣️ आवाज़ उठाओ | हक़ बचाओ | संविधान बचाओ🎙️ X (Twitter) Spac...
25/06/2025

🕌 वक़्फ़ बचाओ – संविधान बचाओ कॉन्फ़्रेंस 🛡️

📅 29 जून | पटना चलो
🗣️ आवाज़ उठाओ | हक़ बचाओ | संविधान बचाओ

🎙️ X (Twitter) Space – आज रात 09 बजे
✊🏻 जुड़िए हमारे साथ इस अहम चर्चा में

📍 Location: पटना
📢 मुद्दा: वक़्फ़ संपत्तियों की हिफाज़त और संवैधानिक अधिकारों की बहाली

बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाली खबर. पढ़कर रेंगटे खड़े हो जायेंगे. रिश्तों से भरोसा उठ जाएगा.बीपीएसी टीचर रोमा ...
20/06/2025

बिहार की राजधानी पटना से दिल दहलाने वाली खबर. पढ़कर रेंगटे खड़े हो जायेंगे. रिश्तों से भरोसा उठ जाएगा.

बीपीएसी टीचर रोमा कुमारी का प्रिंसिपल निर्मल से अवैध संबंध था.

जब रोमा कुमारी के बेटे को उसके अफेयर की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया. रोमा अक्सर अपने प्रेमी से मिलने जाती थी, देर रात घर आती.

बेटे का टोकना और अफ़ेयर करने से रोकना रोमा का अच्छा नही लगा. इसके बाद रोमा कुमारी ने प्रेमी निर्मल को घर बुलाया

और दोनों ने मिलकर मासूम बच्चे को पीट पीटकर मार डाला. लाश को झाड़ियों में फेंककर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. रोमा ने पति ने कहा, उसे फांसी होनी चाहिए.

बड़ी खबर | इज़राइल में भारी संकट ! सूत्रों के मुताबिक, इज़राइल ने इंटरसेप्टर मिसाइलों का सीमित मात्रा में इस्तेमाल शुरू ...
19/06/2025

बड़ी खबर | इज़राइल में भारी संकट !

सूत्रों के मुताबिक, इज़राइल ने इंटरसेप्टर मिसाइलों का सीमित मात्रा में इस्तेमाल शुरू कर दिया है

इसके पीछे वजह है मिसाइलो की कमी होना .

आने वाले दिनों में इन इंटरसेप्टर मिसाइलों की कमी और गहराने की आशंका जताई जा रही है

ये जंग और कितनी लंबी चलेगी , मिसाइलो की कमी के बीच अमेरिका क्या करता है अब सब उस पर निर्भर करेगा

तस्वीर : ग्रॉक

आज पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बहुत बड़ी बात कही है, आपको पता होगा किपिछले कई दिनों से इजराइल और ईरान के बीच जंग चल ...
19/06/2025

आज पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बहुत बड़ी बात कही है, आपको पता होगा कि

पिछले कई दिनों से इजराइल और ईरान के बीच जंग चल रही है ऐसे में अपने देश के अंदर कोई ईरान को सपोर्ट कर रहा है तो कोई इजराइल का, मगर अब पप्पू यादव ने कहा है कि "ईरान भारत का हितैषी है, हम ईरान के साथ हैं,
इजराइल का साथ देने वाले वास्तव में आतंकवादी हैं"

19/06/2025

🇸🇻 तेल अबीब का तेल निकलने पे अमेरिका 🇺🇸 में संडास भर देने वाले लोगो ये ठीक नहीं हो रहा 😀

18/06/2025

Today Iran supreme leader, said this to his people.

Address


Telephone

+917564029957

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Matrix posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Matrix:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share