Rural Life style

Rural Life style Traveling and photography

बचपन एक  #बचपन का जमाना था,जिसमें खुशियों का खजाना था..चाहत चांद को पाने की थी,पर दिल तितली का दिवाना था..खबर न थी कुछ स...
07/09/2025

बचपन
एक #बचपन का जमाना था,
जिसमें खुशियों का खजाना था..

चाहत चांद को पाने की थी,
पर दिल तितली का दिवाना था..

खबर न थी कुछ सुबह की,
न शाम का ठिकाना था..

था कर आना स्कूल से,
पर खेलने भी जाना था..

मां की कहानी थी,
पर परियों का फसाना था..

बारिश में कागज की नाव थी,
हर मौसम सुहाना था..

हर खेल में साथी थे,
हर रिश्ता निभाना था..

ग़म की जुबान न होती थी,
न जख्मों का पैमाना था..

रोने की वजह न थी,
न हंसने का बहाना था..

क्यूं हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो #बचपन का जमाना था।
#बचपन

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,निश्छल, पावन, प्रेम पुराना,वो भारत ...
14/08/2025

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना,
वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस🇮🇳 की पूर्व संध्या पर आप सभी मित्रों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!💐💐💐

गाँव का सौंदर्य उसके हरे-भरे, लहलहाते खेतों में बसता है। हवा चलने पर जब फसलें एक साथ झूमती हैं, तो ऐसा लगता है मानो धरती...
10/08/2025

गाँव का सौंदर्य उसके हरे-भरे, लहलहाते खेतों में बसता है। हवा चलने पर जब फसलें एक साथ झूमती हैं, तो ऐसा लगता है मानो धरती ने हरी चादर ओढ़ रखी हो। मौसम के साथ इन खेतों का रंग भी बदलता है, कभी ये हरे होते हैं तो कभी पकी फसल से सुनहरे हो जाते हैं।
खेतों के किनारे लगे आम, जामुन, पीपल और बरगद के घने पेड़ ठंडी छाँव प्रदान करते हैं। गाँव का पुराना बरगद का पेड़🌳 केवल एक वृक्ष नहीं, बल्कि गाँव का सामाजिक केंद्र होता है, जहाँ लोग बैठकर सुख-दुःख बांटते हैं। कुछ ऐसा होता है गांव के लोगों का सम्बन्ध।

रेशम की डोरी है, या है ये प्यार का बंधन,माथे पर है रोली, और कलाई पर है रेशम।दुआओं का मेला है, खुशियों का है संगम,भाई-बहन...
09/08/2025

रेशम की डोरी है, या है ये प्यार का बंधन,
माथे पर है रोली, और कलाई पर है रेशम।
दुआओं का मेला है, खुशियों का है संगम,
भाई-बहन का रिश्ता है, जैसे सूरज और किरण।
आप सभी मित्रों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं। 💐💐💐

रिमझिम🌧️ गिरती बूँदें💧, और हर तरफ़ 🏞️हरियाली,किसानों के चेहरे पर लाई है एक नई ख़ुशहाली😃।पेड़ों🌳 से लिपटी बेलें, और झूमते...
07/08/2025

रिमझिम🌧️ गिरती बूँदें💧, और हर तरफ़ 🏞️हरियाली,
किसानों के चेहरे पर लाई है एक नई ख़ुशहाली😃।
पेड़ों🌳 से लिपटी बेलें, और झूमते हुए धान🌾,
बारिश में मेरे #गाँव की, बस यही है पहचान।
#गांव

बूढ़े पीपल 🌳की छाँव में वो  #बचपन के खेल,जहाँ नहीं था दुनिया🌍 के झंझटों से कोई मेल।आज भी वो चबूतरा बुलाता है अपनी ओर,कहता...
06/08/2025

बूढ़े पीपल 🌳की छाँव में वो #बचपन के खेल,
जहाँ नहीं था दुनिया🌍 के झंझटों से कोई मेल।
आज भी वो चबूतरा बुलाता है अपनी ओर,
कहता है, "लौट आ #शहर के कोलाहल को छोड़"
#गांव

 #नागपंचमी🐍, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है। यह पर्व नागों की ...
29/07/2025

#नागपंचमी🐍, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है। यह पर्व नागों की पूजा और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए समर्पित है।
आप सभी मित्रों को सांपों में आस्था के पर्व नागपंचमी 🐍की बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐💐
#नागपंचमी
Rural Life style R. B. Chaurasiya Apna Lucknow Vïkrám Ãdîtyâ

वृक्ष हमारे 'हरे सोने' (Green Gold) हैं जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करते हैं। वे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, हम...
15/07/2025

वृक्ष हमारे 'हरे सोने' (Green Gold) हैं जो निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करते हैं। वे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, हमें आर्थिक रूप से समृद्ध करते हैं और हमारे जीवन को स्वस्थ बनाते हैं। औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के कारण हो रही अंधाधुंध वनों की कटाई ने हमारे अस्तित्व के लिए एक गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।
इसलिए, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। हर व्यक्ति द्वारा लगाया गया एक छोटा-सा पौधा भविष्य में एक विशाल वृक्ष बनकर पूरी मानवता को लाभान्वित करेगा। हमारा भविष्य तभी सुरक्षित है जब हमारी पृथ्वी हरी-भरी हो। तो हम दोनों भाइयों ने भी आज आम का एक -एक पौधा लगाया।
"पेड़ 🌳लगाएं, पर्यावरण 🏞️बचाएं।"
"एक आम🥭का पौधा आज लगाओगे,कल वो छायादार वृक्ष🌳 बनेगा।
तुम्हारी आने वाली पीढ़ी🧍को, शीतल छांव 🌳और मीठा फल🥭 देगा।"

खेतों की रौनक है  #किसान से,हरियाली महके है उसकी जान से।धरती को सींचे पसीने से अपने,खुशहाली लाए वो हर घर के  #आँगन में। ...
14/07/2025

खेतों की रौनक है #किसान से,
हरियाली महके है उसकी जान से।
धरती को सींचे पसीने से अपने,
खुशहाली लाए वो हर घर के #आँगन में।

#सुप्रभात मित्रों 🙏🙏🙏🙏

खुशियां बनी बनाई नहीं मिलती ,वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं।   💐💐 सुप्रभात 🙏🙏💐💐
12/02/2025

खुशियां बनी बनाई नहीं मिलती ,
वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं।
💐💐 सुप्रभात 🙏🙏💐💐

तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का, यह बंदा तो देसी ही ठीक है !कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है,क्योंकि यहां के लो...
04/02/2025

तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का, यह बंदा तो देसी ही ठीक है !
कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है,
क्योंकि यहां के लोग और खाना दोनों असली मिलते हैं।

Address

Bahraich

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rural Life style posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rural Life style:

Share