
04/09/2025
पति सौरभ की हत्या के कारण जेल में बंद 'नीले ड्रम' कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान की इच्छा है कि उसका बेटा श्रीकृष्ण जैसा हो. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेल में सजा काट रहीं मुस्कान ने जेल में बंद अन्य महिला कैदियों से इस बारे में जिक्र किया. मुस्कान का कहना है कि श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था, मैं भी यहीं हूं… अब मुझे भी श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहिए.plz.Falo mi