12/09/2025
सैकड़ो परिवारों को दी खुशी सैकड़ो युवाओं की बना दी जिंदगी🇮🇳🇮🇳 दिल से जय हिंद सर
यह वाकई बहुत #प्रेरणादायक और गर्व की बात है।
ये हैं असली समाज सेवी, #सूबेदार_मेजर से #रिटायर_श्रीमान #नारायण_सिंह_जी.
#बागेश्वर के #रूनी खेत #निवासी #नारायण सिंह जी 2017 में #सूबेदार मेजर से #रिटायर होकर गांव आए और उन्होंने देखा कि हमारे पहाड़ में आज भी सेना और पुलिस आदि की तैयारी कर रहे युवाओं में मार्गदर्शन की कमी है, जिस कारण बहुत काबिल होते हुए भी कई बार पहाड़ के बच्चे आर्मी के फिजिकल में बाहर हो जाते हैं।
नारायण सिंह जी जैसे लोग ही असली समाज सेवी कहलाते हैं। उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान देश #सेवा की और #रिटायरमेंट के बाद भी समाज व युवाओं के भविष्य को सँवारने का काम जारी रखा।
जहाँ आजकल कोचिंग और ट्रेनिंग संस्थान लाखों रुपये वसूलते हैं, वहीं उन्होंने युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर साबित किया कि सच्ची सेवा वही है जिसमें बदले में कुछ उम्मीद न हो।
उनके इस प्रयास से सैकड़ों युवाओं का भविष्य संवर चुका है और आने वाली पीढ़ियाँ भी इससे लाभान्वित होंगी।
यह सिर्फ फिटनेस ट्रेनिंग नहीं है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, मेहनत और देशभक्ति का मार्ग दिखाना भी है।
धन्य हैं ऐसे वीर—जिन्होंने पहले वर्दी पहनकर देश की रक्षा की और अब वर्दी पहनने वाले नए सिपाहियों को तैयार कर रहे हैं। 🙏🇮🇳