Mandal bhai

Mandal bhai Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mandal bhai, Digital creator, Bairagania.

31/08/2023
26/07/2023

Prakash Mandal

19/04/2023

हम दोस्ती वहाँ रखते है
जहा जान से ज्यादा जुबान की कीमत होती है

16/04/2023

Breking news
मनीष कश्यप ने जिस लड़के को तमिल क्षेत्र से वीडियो बनाने को कहा था ..उसने भी मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

10/04/2023

अगर हालात पर तुम्हारी पकड़ सही है तो यकीन मानो जहर उगलने वाले भी तुम्हारा कुछ नही बिगाड़ सकता

07/04/2023

अशोगी रेलवे पुल रेलवे सड़क से अशोगी रेलवे गुमटी से दक्षिण एवम उत्तर जाने वाले सड़को पर ट्रेक्टर से मिटी ले जाने के क्रम में इतनी ज्यादा धूल उर रहा है लोगो को सांस लेने में काफी तकलीफ होरही है सड़क के किनारे रह रहे लोग स्थमा का शिकार होरहे है जीना मुश्किल हो गया है नगर परिषद की ओर से पानी का छिड़काव भी नही किया जाता है ट्रेक्टर वालों भाइयो से निवेदन है मिट्टी ढक कर लेजाने का प्रयास करे World Health Organization (WHO)

07/04/2023

संघर्ष जारी रखे वक्त कभी भी बदल सकता है

02/04/2023

एक उम्र ऐसा भी
होता है---------
घर वालो से कुछ मांग नही सकता घर वालो के माँगने पर उन्हें कुछ दे नही सकता उस उम्र में घर वालो की हमेसा फिक्र होती मेरी मेरा बेटा बेटी का स्कूल फीस कॉपी कलम किताब कोचिंग क्लास की फीस पापा की सैलरी भी कम है पापा की सोच बड़ी है
मेरा में बेटा को बड़ा बिजनेस मैन बने या सरकारी नौकरी मिल
मेरी बेटी को ज्यादा पढ़ाने की सपना उसे अच्छा घर मिले
बेटी को इतना पढ़ाने के बाद भी
पापा अक्सर घर मे बाते करते ममी से बिटिया के लिये लड़का अच्छा मिला है पर
दहेज की।मांग अधिक है क्या करूँ मेरी सेलरी बहुत कम है
पापा ढूंढ रहे है मेरी बहना के लिए अपने बजट के अनुसार लड़के
कारण पापा को मेरी भी तो चिंता है कही बेटे की पढ़ाई छूट न जाए
निकलते है जब स्कूल के लिये छूटी होते ही जब पहुँचते है मंडल जी के जलेबी के दुकान पर दोस्त बोलते है कल मैंने खिलाया था आज तुम्हारी बारी है सर्म से मेरी आँखें झुक जाती है जब अपनी जेब मे हाथ डालता हु तो 100 की नोट निकल जाता झुकी हुई सर भी उठ जाता है तब पापा की याद आती जब मैं देखता हूं कपड़े जुते घड़िया अपनी
कैसे मुझे अमीरों के जैसे पापा ने मेरी हर जरुरतों को पूरा करते है
मेरे पापा है अपनी बजट में मेरी भी बजट पूरा करते है मेरे पापा है मेरे पापा है
बड़ा होगया हु मैं
अब
ढल रही है उम्र पापा की पापा ने मुझे पढ़ा लिखा कर सारी डिग्रिया दिला दिया मुझे पापा ने
ढूंढ रहा हु अब नौकरियां मैं एक उम्र ऐसा भी न कुझ दे पा रहा हूँ अपने पापा को न कुछ मांग सकता हु अपने पापा से एक उम्र ऐसा भी एक उम्र ऐसा भी बहन की उम्र भी बढ़ रही है दहेज नही जुटा पा रहा हूँ पापा की दवाइयां लेना है ममी के चश्मे बनवाना है आते है मेरे जब भी रिश्ते वापस चले जाते है कारण नही मिली।सरकारी नौकरियां बोलते है लड़की वाले डिग्रियों का क्या करना।है 25 साल ग्रेजुएशन करने में 5 साल अन्य कोर्स करने में 30 का हो गया मैं एक उम्र ऐसा भी एक उम्र ऐसा भी--------------/
(प्रकाश मंडल)

14/03/2023

लग भग 1000 रो फर्जी आईडी मंडल पटेल कुशवाहा गुप्ता कलवार पासवान शाह स्वर्णकार के नाम से फर्जी आईडी बनाया गया है मनीष कस्यब का समर्थन करने के लिये

मनिषवा पर एक और मुकदमा
14/03/2023

मनिषवा पर एक और मुकदमा

11/03/2023

Manish Kasyap- Son Of Bihar

11/03/2023

कितना अच्छा विचार है

राजगीर सोन भंडार
08/02/2023

राजगीर सोन भंडार

Address

Bairagania
843313

Telephone

+917209338102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mandal bhai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mandal bhai:

Share